ट्रैक्टर हादसे में व्यक्ति की मौत
टांडाबरुड(विशाल/राहुल)। बरुड से रोमचिचली जा रहे ट्रैक्टर से गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई दिमाग पूरा बाहर आ गया कन्या शाला के पास हुआ हादसा यह घटना दोपहर 4:30 बजे की है जब सुकलाल अपने ईंटों के भट्टे पर जा रहा था तो रास्ते में एक ट्रैक्टर वाले को हाथ दिया उसके साथ बैठकर अपने ईंटों के भट्टे पर जा रहा था जब कन्या शाला के पास ट्रैक्टर पहुंचा तो उसका संतुलन बिगड़ने पर व्यक्ति नीचे गिर गया जब ट्रैक्टर की ट्राली का टायर उसके सिर पर फिर गया उसके बाद व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया बरुड थाना के अंतर्गत थाना के टीआई साहब मौके पर पहुंच गए और अपनी टीम द्वारा ट्रैक्टर को थाने पहुंचाया और व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल भेजा यह घटना दोपहर 4:30 बजे की है लोगों ने आसपास के बताया कि कि जब उन्होंने देखा व्यक्ति पूरा घायल हो चुका था और इस घटना को थाने पर बताया और थाने टीआई गेलोद् सेमलिया साहब अपनी टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
Comments
Post a Comment