रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

 30 हजार रूपए प्रति इंजेक्शन की दर से बेचते थे आरोपी



खरगोन। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं इस कार्यवाही का खुलासा बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने प्रेसवार्ता में किया। बलकवाड़ा थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की कसरावद फाटा पुलिया के पास 3 संदिग्ध व्यक्ति रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिए खड़े है। मुखबीर की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीओपी धु्रववराजसिंह चौहान व बलकवाड़ा थाना प्रभारी तिवारी के नेतृत्व में द्वारा पुलिस टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताए हुए स्थान पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा। पकड़ में आए व्यक्तियों ने अपने नाम सचिन पिता दिनेश सितोले निवासी विवेकानंद कालोनी ठीकरी, अभिषेक पिता महेश कनासे निवासी रेल्वा थाना जुलवानीया तथा हर्ष पिता मोहन महाजन निवासी बैंक ऑफ बडौदा के पास मेन रोड ठीकरी होना बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर सचिन के पास से 3 इंजेक्शन तथा अभिषेक व हर्ष के पास से 2-2 इंजेक्शन पाए गए। इस दौरान पुलिस ने कुल 7 इंजेक्शन व 50 हजार रूपए किमती 1 मोटर साईकल जब्त की। तीनों व्यक्तियों को थाने पर लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन 25 हजार रूपए में दिलीप पाटीदार व उसके साथी रोहित पाटीदार से खरीदते थे। इंजेक्शन को हम 5 हजार रूपए किमत बढ़ाकर 30 हजार रूपए में जरूरतमंद लोगों को बेचते थे। दिलीप पाटीदार व रोहित पाटीदार के बारे में पता करने पर पता चला की दोनों इंदौर के अस्पताल में ओटी टेक्निशियन का कार्य करते है।

निशानदेही पर पकड़ाएं दिलीप व रोहित

पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने बताया कि दिलीप पाटीदार को आरोपियों की निशानदेही पर दावा बाजार इंदौर से तथा दिलीप की निशानदेही पर रोहित पाटीदार को देवगुराडिया मंदिर के पास इंदौर से पकड़ा। दिलीप के कब्जे से 2 इंजेक्शन तथा रोहित के कब्जे से 3 इंजेक्शन मिले, जिन्हें विधिवत जब्त किया। आरोपियों के पास से सनफार्मा रेमवीन डेसेर्म कंपनी के 2, जॉयडस रेमडेक के 4, हैट्रो कोविफोर का 1, सिपला सिप्रेमी का 1 तथा मायलन डेसेर्म के 4 इंजेक्शन थे। कार्यवाही में प्रआर विकास डावर, मुकेश, आर अनिल, दुर्गाविजय, दिपक, नीरज, अभिलाष, सुभाष, सैनिक नरेंद्र, व ईश्वर की विशेष व सराहनीय भूमिका रही।

मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



खरगोन। भीकनगांव के ग्राम बोरूठ निवासी दुर्गाराम पिता राजाराम गुर्जर ने भीकनगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेत में बने कुएं से पानी की मोटर चोरी हो गई। दुर्गाराम की रिपोर्ट पर थाने में अपराध क्रमांक 423/21 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान से ही मुखबीरों को जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया। साथ ही भीकनगांव थाना प्रभारी जगदीश गोयल के नेतृत्व में पुलिस दल का गठन किया गया। कार्यवाही में पुलिस दल व मुखबीरों द्वारा सूचनाएं संकलित की गई। इस दौरान दुर्गाराम के खेत के कुएं से मोटर चोरी करने वाले ग्राम बोरूठ निवासी अभिषेक पिता काशीराम, सावन पिता रामसिंह खतवासे व अंकित पिता राम बली तथा बिस्टान निवासी मनोज पिता परतु को गिरफ्तार कर सामग्री जब्त की गई। थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि बुधवार को तीन व्यक्ति मोटर साईकल से बोरूठ से चोरी की पानी की मोटर लेकर बिस्टान बेचने के लिए जा रहे थे। मुखबीर की सूचना पर सेल्दा रोड़ पर नाका बंदी कर पुलिस दल द्वारा उन्हें पकड़ा गया। उनसे पुछताछ करने पर आरोपियों ने मोटर चोरी करना स्वीकार किया, जिनसे कुल 6 मोटर जिनकी किमत 1 लाख रूपए है को विविधत जब्त किया।

Comments