कोरोना संक्रमित दंपत्ति के घर में हुई चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

 6 लाख रूपए किमती सामग्री भी जब्त की







खरगोन। कोरोना संक्रमित दंपत्ति के घर में हुई चोरी के मामले का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस आशय की जानकारी एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी है। चैनपुर थाने में 9 मई को फरियादी गिरीश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे अंकल राकेश जायसवाल व उनकी पत्नी कोरोना पाजिटिव होकर ईलाज के लिए खरगोन निजी अस्पताल में उपचाररत है। मैं मेरे अंकल के घर कि देख-रेख कर रहा हूूं। एक दिन मुझे पड़ोसियों से सुचना मिली की राकेश के घर दरवाजा का ताला टुटा हुआ और वहा चोरी हुई है। साथ ही घर के अंदर रखी गोदरेज अलमारी का दरवाजा व लाकर टुटा हुआ था और अंदर सामान भी नही था। फरियादी की रिपोर्ट से थाना चैनपुर में अपराध क्रमांक 183/21 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान राकेश जायसवाल एवं उनकी पत्नी रिंकी बाई से पूछताछ कर कथन लिए गए, जिसमें दोनों के द्वारा अपने घर से कुल 3 किलों 500 ग्राम चांदी व 74 ग्राम के लगभग सोने के आभूषण चोरी होना बताया। 

सायबर सेल व पुलिस लाईन से टीम का किया गठन

कोरोना मरीज के सुने घर में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के सुचना तंत्र व मुखबीरों को सक्रिय किया गया। इधर भीकनगांव एसडीओपी प्रवीण उइके व थाना प्रभारी चैनपुर रोबर्ट गिरवाल के नेतृत्व में सायबर सेल व पुलिस लाईन से टीम का गठन किया गया। परिणाम स्वरूप मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि चैनपुर के तिंछिया गांव में चोरी की घटना वाली रात को चार संदिग्ध व्यक्तियों को गांव के आसपास घूमते देखा गया था। उसी हुलिए के दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी का सामान बेचने की नियत से ग्राम बिलाली पेट्रोल पंप के पास मोटर साईकल टिका कर खड़े है। मुखबीर की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए हुए स्थान पर भेजा, जहां दो व्यक्ति खड़े हुए दिखाई दिए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़ में आए व्यक्तियों ने अपने नाम दीपक पिता सुरमासिंह टकराना व अरुण पिता अनोक सिंह उर्फ डीडीया सिंह टांक दोनों निवासी ग्राम सिनगुन का होना बताया। दोनों व्यक्तियों की मौके पर पूछताछ कर तलाशी ली गई, तो उनके पास कपड़े की थैली में सोने एवं चांदी के आभूषण रखे मिले।

आरोपियों ने दो अन्य साथियों के साथ की थी चोरी

एएसपी श्री पंवार ने बताया कि आरोपियों से आभूषणों के संबंध में सख्ती से पूछा गया तो दोनों ने बताया की हमने अन्य साथी हरपाल टकराना व राजेंद्र चावला दोनों निवासी सिनगुन के साथ 8 मई की दरमियानी रात ग्राम कराना के पास तिंछिया थाना चैनपुर में सुने मकान में चोरी की थी, जहां से हमें सोने व चांदी के आभूषण मिले थे। जिन्हें हम चारों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था। तत्पश्चात घटना के दो अन्य आरोपी हरपाल व राजेंद्र को ग्राम सिनगुन से उनके घर पर से ही गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लगभग 3 किलो 500 ग्राम चांदी व 74 ग्राम सोने के आभूषणों एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल को जब्त किया। इस प्रकार कुल जब्त की गई सामग्रियों की किमत लगभग 6 लाख 45 हजार रूपए है। आरोपियों को तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जहां आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओ के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

Comments