31 मई की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू
संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न
खरगोन। बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समुह के सभी सदस्यों ने 31 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रखने की सहमति दी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि अभी संक्रमण की दर कम हुई है फिर भी हमें एक सप्ताह और इंतजार करना चाहिए। फिलहाल जिले में सैंपल की संख्या भी बढ़ाई गई है, जिससे और वास्तविक संक्रमण सामने आ सकेगा। इसके आधार पर भविष्य में और बेहतर निर्णय लिए जा सकेंगे। बैठक में तीसरी लहर से पूर्व की तैयारियों को लेकर भी समुह के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। पूर्व मंत्री व महेश्वर विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने तीसरी लहर से पूर्व शिशुओं के उपचार में आवश्यक उपकरणों तथा उनकी देखभाल के लिए ब्लॉक मुख्यालयों पर आईसीयु बनाने के लिए आवश्यक सेवाओं पर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने अपने ब्लॉक में आवश्यक व्यवस्था कराने के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा को स्वीकृति पत्र भी सौंपा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि तीसरी लहर से पूर्व जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक ब्लॉक में 10-10 बेड के आईसीयु तैयार किए जाएंगे। जबकि जिला मुख्यालय पर 20 बेड का आईसीयु तैयार होगा। इसके अलावा और भी व्यवस्थाएं व आवश्यक संसाधन जुटाए जाएंगे। बैठक में टीकाकरण पात्रता पर्ची पर निःशुल्क गेहूं वितरण और निजी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए वैक्सिन खरीदने की प्रक्रिया आदि विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान उपस्थित सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त रूप से बड़ी हुई खाद की किमतें कम करने के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा को पत्र सौंपा। खाद की बड़ी हुई किमतों को कम करने के लिए सदस्य कल्याण अग्रवाल ने भी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा के सामने अपना पक्ष रखा। खरगोन विधायक श्री रवि जोशी, भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, भगवानपुरा विधायक श्री केदार डावर, पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन, कसरावद विधायक श्री सचिन यादव प्रतिनिधि दिलीप श्रीमाली, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार व डॉ. नीरज चौरसिया, सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल सहित समुह के सदस्यों में डॉ. अजय जैन, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद, शैलेष महाजन, अमित महाजन, श्रीमती शालिनी रतोरिया, राजू चावला, अनिल रघुवंशी, राजेश रावत उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment