कोरोना संक्रमण चेन तोड़ने के लिए 20 घंटे सतत कर रहे काम - टी आई प्रकाश वास्कले
खरगोन। कोरोना की विषम परिस्थितियों में काम करना खरगोन नगर कोतवाली के टी आई श्री प्रकाश वास्कले ने इस कोरोना काल के संकट में लगातार अपने कर्तव्य निभाते हुए 20 घंटे सतत कार्य किया , वही उन्होंने एक मानव सेवा का भी उन्होंने जिम्मा उठाते हुए गरीबों की सेवा में भी लगे रहे टीआई प्रकाश वास्कले अपने कार्य को लेकर शहर में चर्चा के विषय में है । नगर कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले का कार्य हमेशा नगर हित में रहा है। वही प्रकाश वास्कले को कई विषम परिस्थितियों में कई संकटों से गुजरना पड़ा।
वही इस भीषण गर्मी में अपने टीम के साथ खरगोन नगर में समय समय पर चेकिंग पॉइंट पर जाकर चेक करके कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया है ।खरगोन शहर मे चल रही अवैध गतिविधि को अंकुश लगाने में सफल रहे । वही ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तत्काल टी आई प्रकाश वास्कले अपनी टीम के साथ खुद मौके पर इस स्थल पर जाकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हैं। कुछ दिनों पहले छाटी माता मंदिर मे हुई चोरी को कुछ घंटो में टीम के साथ अपराधी को पकड़ ने में सफलता आसिल की साथ है खरगोन शहर में चल रहे सामाजिक संगठन के साथ कार्य करके गरीब जन सेवा कार्य में लगातार मदद करते नजर आये खरगोन शहर में साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहे ।उसके लिए क़ानून व्यवस्था में प्रकाश वास्कले अपनी टीम के साथ विगत कई दिनों से लगे हुए है ।
वर्जन- संकट की घड़ी है पुलिस जवान अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी से निभा रहा है जल्द से जल्द हम इस कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ेंगे आप सभी से निवेदन है कि आप अपने घर से आवश्यक कार्य होने पर ही निकले मास्क का उपयोग करें - टी आई प्रकाश वास्कले
Comments
Post a Comment