सोमवार को दो घण्टे बिजली सप्लाई रहेगी बंद
बेड़ियां(राजेन्द्र नामदेव)। विद्युत मंडल बेड़िया पर मेंटनेंस के चलते बेड़ियां ग्रिड से विद्युत सप्लाई सोमवार को बंद रहेगी l विद्युत मंडल के जेई जय परमानंदानी ने बताया कि सोमवार को बेड़ियां फीडर प्रातः 7 से 9 कुल 2 घंटे बंद रहेगा। इस से जुड़े समस्त गांव की विद्युत प्रदाय बंद रहेगी। कार्य के अनुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment