लड़की के प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी हत्या

मामले में 05 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। सनावद थाना में  फरियादिया रेखा बाई पति राकेश वंश जाति हरिजन उम्र 33 वर्ष निवासी गाँधी नगर ग्राम खंगवाडा थाना सनावद ने अपने पति राकेश के साथ थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी लडकी रेशमा उम्र 17 वर्ष कि कल  कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । जिस पर थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 106/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिसके बाद दिनांक 18.03.2021 को नाबालिग लड़की का शव उसके घर से कुछ दूरी पर खेत में बने एक कुए में मिला था। जिस पर थाना सनावद पर मर्ग कायम कर मृतिका रेशमा का सिविल अस्पताल सनावद से पी.एम. कराया गया । शार्ट पी.एम. में पता चला कि मृतिका रेशमा की मृत्यु पानी में डूबने से ना होकर मुँह दबाकर दम घुटने से हुई है ।

नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद हत्या के मामले को गंभीरता से देखने हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने आदेशित किया की मामले की तह तक जाकर जल्द से जल्द खुलासा कर हत्या के आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए सनावद थाने से एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमे थाना प्रभारी ललित सिंह डागुर के नेतृत्व में टीम मामले की जाँच में जुट गई |

नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस टीम द्वारा मुखबीरो एवं पुलिस के सुचना तंत्रों को सक्रीय किया गया जिसमे पता चला की मृतिका रेशमा की हत्या के पीछे उसके परिवार के लोगों का ही हाथ है । इसी सुचना के आधार पर मृतिका रेशमा के पिता (1). राकेश पिता रामलाल वंश जाति हरिजन उम्र 35 वर्ष निवासी खंगवाड़ा, मृति का रेशमा की माँ  (2). रेखा पति राकेश वंश जाति हरिजन उम्र 32 वर्ष निवासी खंगवाड़ा, मृतिका रेशमा का भाई (3). रोहित पिता राकेश वंश जाति हरिजन उम्र 18 वर्ष निवासी खंगवाड़ा, बुआ (4). पिंकी पति महेश अंजले जाति हरिजन उम्र 30 वर्ष निवासी बकावां हाल खंगवाड़ा, फूफा (5). महेश पिता किशोर अंजले जाति हरिजन उम्र 32 वर्ष निवासी बकावां हाल खंगवाड़ा को थाने पर बुलाकर सभी से पृथक पृथक घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई, उक्त सभी ने पहले कोई जानकारी नहीं होना बताया तथा इधर उधर की बाते करते रहे । पुनः सभी से हिकमत अमली से अलग अलग पूछताछ की गई, तो रेशमा के पिता ने बताया दिनांक 16.03.21 के शाम मेरी पत्नी रेखा को बहन  पिंकी ने बताया कि रेशमा के पास एक मोबाईल है जिससे वह किसी लड़के से बात करती है । इस बात पर रेखा ने लड़की रेशमा से पूछा कि उसके पास मोबाईल कहां से आया है तो रेशमा ने कुछ नहीं बताया इसी बात पर से रेखा, राकेश, रोहित, पिंकी तथा महेश ने रेशमा के साथ मारपीट की तो वह रात्री को घर से जाने वाली थी  तो रेशमा को मेने व उसकी माँ रेखा,  भाई रोहित , बुआ पिंकी तथा फूफा महेश सभी ने मिलकर पकड़ लिया और घर में रसोई वाले कमरे में ले आये, रेशमा बहुत जोर – जोर से चिल्ला रही थी तो सभी ने रेशमा को पकड़ा और रेशमा के भाई रोहित ने एक दुपट्टे से उसका मुँह दबा लिया, जिससे रेशमा मोके पर ही मर गई । फिर सभी ने मिलकर रेशमा के शव को घर के दूसरे कमरे में रखी कोठी के पास छुपा दिया और तडके करीब 04.00 बजे रेशमा के शव को घर के पीछे स्थित खेत के कुए में मेने व रोहित, महेश तथा रेखा चारों मिलकर फैंक आये । अगले दिन रेखा और मेंने थाने पर जाकर  लड़की रेशमा के गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखवाई | पांचो आरोपिगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया | 

नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद हत्या के आरोपियों को पकडने अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मानसिंह ठाकुर के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी सनावद थाना प्रभारी ललित सिंह डागुर व समस्त पुलिस टीम थाना सनावद का विशेष सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा ।


Comments