भौंगरिया पर प्रतिबंध, हॉट बाजार लगेंगे

संकट प्रबंधन समुह की बैठक में हुआ निर्णय

खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में बुधवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में कहीं भी भौंगरिया का आयोजन नहीं होगा। सिर्फ पूर्व की तरह हॉट बाजार लगाए जा सकेंगे। हॉट बाजार में अब मनोरंजन के साधन जैसे झूले, नाटक-तमाशे व तंबू लगाकर इनामी प्रतियोगिता जैसे स्टॉल या दुकानें पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी। इसके अलावा इन हॉट बाजारों में ढ़ोल या मांदल लेकर कोई भी नागरिक नहीं आ सकेंगे। संकट प्रबंधन समुह ने इस बात पर भी गौर किया कि ढ़ोल मांदल मोहल्ला या ग्राम स्तर तक सीमित लोगों द्वारा बजाया जा सकेगा। यह भी एक सांकेतिक तौर पर ही होगा। इसके अलावा महाराष्ट्र से आने वाले व्यापारियों को भौंगरिया हॉट बाजार में प्रतिबंधित किया गया है। हॉट बाजार व भौंगरिया को लेकर प्रत्येक थाना व ग्राम पंचायत स्तर पर गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर पृथक से बैठक आयोजित कर भौंगरिया के प्रतिबंधात्मक संबंधी निर्देशों से अवगत कराया जाएगा।

100 से अधिक होने पर आयोजन के लिए लेना होगी अनुमति

16 मार्च रात्रि को राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए। अब जिले में खुले मैदानों पर आयोजित होने वाले सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिनमें 100 से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे। ऐसे कार्यक्रमों की पूर्वानुमति जिला प्रशासन से लेना अनिवार्य होगा। इसके अलावा ऐसे कार्यक्रम, जो किसी बड़े हॉल में होना है, वहां 200 से अधिक व्यक्ति या क्षमता के 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही आयोजित कर सकेंगे। दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर मास्क एवं फिजिकल दूरी का पालन किया जाएगा, अन्यथा प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। मास्क का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

महाराष्ट्र से आने वाली सभी यात्रियों को किया जाएगा होम कोरेनटाईन

बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त एसडीएम व जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि महाराष्ट्र राज्य से आने वाली सभी यात्रियों की पहचान कर उन्हें होम कोरेनटाईन किया जाएगा। साथ ही 1 मार्च को अपर जिला दंडाधिकारी एमएल कनेल द्वारा जारी की गई धारा 144 31 मार्च तक प्रभावशील रहेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार व डॉ. नीरज चौरसिया, एडीएम एमएल कनेल व बीएस सोलंकी, एसडीओपी रोहितसिंह अलावा, सीएमएचओ डॉ. एसके सरल, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ पुरूषोत्तम पाटीदार, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम में सवा लाख परिवारों का गृह प्रवेश आज

खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज गुरूवार को मिशन ग्रामोदय के तहत प्रदेश के सवा लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात देकर गृह प्रवेश कराएंगे। मिशन ग्रामोदय का यह मुख्य कार्यक्रम धार जिला मुख्यालय पर उदय रंजन क्लब परिसर में प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान की विशेष उपस्थिति में होगा। इन सवा लाख आवासों की लागत 1562 करोड़ रूपए है। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के साढ़े 10 हजार से अधिक सामुदायिक निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी होगा। मिशन ग्रामोदय के इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर वर्चुअली शामिल होंगे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसौदिया और राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में गृह प्रवेश कराए जाने का यह दूसरा बड़ा आयोजन है। इससे पूर्व 12 सितंबर को भी प्रदेश के 1 लाख 75 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गृह प्रवेश कराया जा चुका है। योजना में हितग्राही को मकान की इकाई लागत मैदानी जिलों में 1 लाख 20 हजार तथा दूरस्थ पहुंचविहीन और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में 1 लाख 30 हजार रूपए शत-प्रतिशत अनुदान के रूप में आवास निर्माण कार्य की प्रगति के आधार पर किश्तों के रूप में दिए जाते हैं। मकान के साथ ही स्वच्छ शौचालय का निर्माण किया जाता है तथा उज्जवला योजना का एलपीजी गैस कनेक्शन भी दिया जाता है।

जिले में 3 हजार से अधिक करेंगे गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज मंगलवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 3018 आवासों में हितग्राही गृह प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री आवास परियोजना अधिकारी श्रीमती सूचिता खोड़े ने बताया कि गुरूवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से कुल 3386 हितग्राही गृह प्रवेश करेंगे। इनमें भगवानपुरा में 936, महेश्वर में 441, भीकनगांव में 428, झिरन्या में 391, सेगांव में 379, बड़वाह में 316, कसरावद में 231, गोगावां में 175 और खरगोन जनपद में 89 आवासों में गृह प्रवेश के कार्यक्रम होंगे।

देशी निमाड़ी बीजों का संकलन कर बनाया बीज बैंक

कृषि ग्रामीण अधिकारी का इंदौर के मेले में होगा संबोधन

खरगोन। पिछले 10 वर्षों से निमाड़ी बीजों के साथ-साथ देशी बीजों के भी संकलन में जुटे ग्रामीण विस्तार अधिकारी पीएस बार्चे को इंदौर के कृषि महाविद्यालय में आयोजित हो रहे चार दिवसीय जैविक मेले में संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है। इस मेले में प्रदेशभर के न सिर्फ जैविक किसान व व्यापारी, बल्कि जैविक अध्ययताओं व विशेषज्ञों को भी बुलाया जा रहा है। 1994 से जिले में पदस्थ बार्चे ने जिले में 500 से अधिक किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती के तौर तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया और निरंतर वे इस कार्य में जुटे हुए है। इसके अलावा आरएईओ बार्चे ने बीज बैंक बनाने की दिशा में उनका अपना नवाचार भी महत्वपूर्ण कढ़ी में से एक है। पिछले कई वर्षों से वे इस दिशा में कार्य करते हुए अब तक लगभग 12 से 15 प्रजाति की देशी किस्मों के बीज संकलन कर चुके है। बीजों के संकलन करने के पश्चात जैविक किसानों को वे संरक्षण व संवर्धन के लिए भी प्रेरित करने लगे है। आएईओ श्री बार्चे को देशी बीज बैंक और जैविक खेती के प्रशिक्षण के लिए वर्ष 2019 में जैव विविधता बोर्ड भोपाल द्वारा राज्य स्तरीय द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है।

साठी मक्का और लाल निमाड़ी तुअर का भी किया संकलन

पिछले 10 वर्षों से बीज बैंक बनाने की दिशा में आरएईओ बार्चे ने अब तक देशी किस्मों के साथ-साथ निमाड़ी किस्म के बीजों का भी संरक्षण प्रारंभ किया है। दरअसल शंकर किस्म के बीज आने के बाद से देशी व निमाड़ी बीजों का उपयोग समाप्ति की कगार पर पहुंच चुका है। यह बीज पूरी तरह नष्ट हो जाए, इससे पहले उनका संवर्धन करने की दिशा में बीज बैंक बनाना प्रारंभ किया है। आरएईओ बार्चे के बीज बैंक में निमाड़ की प्रसिद्ध साठी सफेद, लाल व पीली मक्का का भी संवर्धन किया है। पीली मक्का जो अक्सर हम धानी व पॉपकान में प्रमुखता से उपयोग होती है। इसके अलावा निमाड़ की शालू मिर्च और निमाड़ी लाल तुअर का भी संवर्धन कर किसानों को प्रदान करने पश्चात अब यह बीज क्विंटलों में हो गए है। आरएईओ बार्चे ने बीजों का संकलन कर खरगोन के ही अविनाश दांगी, सुधीर पटेल, महेंद्र पाटीदार, रमेशचंद्र महाजन, अनुराग पटेल, दिलीप पाटीदार, ओमप्रकाश, माधव पाटीदार जैसे कई किसानों को देशी बीज संकलन करके प्रदान किए है। आज यह बीज क्विंटलों में एकत्रित हो चुके है।

कोदो कुटकी भी है बीज बैंक में

आरएईओ बार्चे द्वारा तैयार बीज बैंक में न सिर्फ निमाड़ी बल्कि देशी बीजों में मूंगफली, अरहर, उड़द, लौकी और टमाटर तथा रागी, माकरा, कंगनी एवं सावा आदि बीजों का संकलन मौजूद है। यह देशी बीज श्री बार्चे ने अलीराजपुर, अंबिकापुर, सरगुजा और कर्नाटक राज्य के हिस्सों से लाकर भी एकत्रित किए है। आरईओ बार्चें ने अपना यू-टयूब चैनल नेच्यूरल फार्मिंग एंड केयर के नाम से भी वर्ष 2012 से बनाकर किसानों को वीडियों व जैविक कनटेंट के माध्यम से जहरमुक्त खेती को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य कर रहे है।

किसान उत्पादक समुह बनाने के लिए सीईओ ने किया अवलोकन

खरगोन। मप्र शासन द्वारा जिले में एक जिला एक उत्पाद योजनांतर्गत खरगोन की दो फसलों का चयन किया है। खरगोन में मिर्च व कपास के अत्यधिक उत्पादन को देखते हुए दोनों फसलों से जुड़े किसानों की उत्पादन क्षमता और आर्थिक सहयोग बढ़ाने की दिशा में निर्णय लिया गया है। एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत दोनों ही फसल मिर्च व कपास के किसान उत्पादक समुह बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने बुधवार को बायोरे इंडिया लिमिटेड और इंड्स मेगा फूड पार्क का अवलोकन कर फूड प्रोसेसिंग से जुड़े विषयों पर संबंधित प्रोसेसिंग युनिट के अधिकारियों से चर्चा की। जिला पंचायत सीईओ श्री बेनल ने बायोरे के डायरेक्टर श्री रावल से जिले में कपास की उपलब्धता व उसके वितरण और एफपीओ से जुड़े मसलों पर तथा इंड्स मेगा फुड पार्क के डायरेक्टर नवीन से मिर्च के प्रसंस्करण को लेकर चर्चा करने के पश्चात योजना बनाने की सहमति दी। इस दौरान कसरावद एसडीएम संघप्रिय, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई, उद्यानिकी उप संचालक एमएस मुजाल्दा उपस्थित रहे।

Comments