डीजे की मशीन व मोटर चोर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
बैडिया(राजेन्द्र नामदेव)। एक सप्ताह पूर्व नगर के नटराज टेंट हाउस के डीजे वाहन से डीजे की पाँच मशीनें चोरी हुई थी l फरयादी सुरेंद्र वर्मा ने चोरी हुई मशीन की बेड़िया थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी l उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर खरगोन एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देश पर टीम गठित की गई l एसडीओपी मानसिंह ठाकुर व टीआई सौरभ बाथम ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र के डीजे संचालन करने वालो से पूछताछ की गई जिसमें मुखबिर की सूचना पर पता चला कि ग्राम अम्बा का राहुल डीजे की मशीने बेचने की फिराक में है l पुलिस ने राहुल को धरदबोचा ओर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी राहुल पिता जगन भिलाला ने उसी के भाई प्रेमसिंह भिलाला दोनो निवासी अम्बा व जीजा महेन्द्र पिता कलसिंह निवासी चैनपुर ने अपनी की बाईक से डीजे मशीनें व खेत मे पानी की सिचाई की मोटर पम्प चोरी करना काबुल की है l जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये की है l तीनो आरोपियों का पुलिस ने सोमवार को चोरी का पर्दाफाश करते हुए न्यायालय में पेश किया गया l तीनो आरोपियों का पुलिस ने रिमांड भी मांगा है l
Comments
Post a Comment