आरक्षक की पदोन्नति



बैडीया(राजेंद्र नामदेव)। बैडीया थाने पदस्थ सरल स्वभाव के घनी आरक्षक गटाराम को वीभाग से आई सुची के बाद पदोन्नति कर प्रधान आरक्षक बनाया गया ईस खुशी के अवसर पर बैडीया थाने व्दारा छोटा सा आयोजन कीया गया जिसमे थाना प्रभारी सोरभ बाथम व्दारा आरक्षक गटाराम को फीटा लगाकर पदोन्नति की बधाई दे कर उज्जवल भविष्य की कामना की ईस अवसर पर उप निरीक्षक बलवीरसिंह यादव अजय दुबे ब्रजकिशोर कश्यप नरेन्द्र चंदेल कन्हैया नागर सहित साथियो ने गटाराम को मीठाई खीला कर बधाई दी

Comments