7 लाख 79 हजार 250 रूपए के गांजे के पौधे सहित एक आरोपिया को किया गिरफ्तार
मादक पदार्थ के विरुद्ध चैनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
खरगोन। मादक पदार्थ के विरुद्ध चैनपुर पुलिस ने 7 लाख 79 हजार से अधिक की रूपए के गांजे के पौधे सहित एक आरोपिया को किया गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस आशय की जानकारी बुधवार को एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार ने प्रेसवार्ता कर संचार प्रतिनिधियों को जानकारी दी है। चैनपुर थाना प्रभारी राबर्ट गिरवाल को 16 मार्च को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोठबैड़ा निवासी गोरेलाल पिता भंगडा निवासी कोटबैड़ा ने अपने नवाड के खेत में गांजे के पौधे लगाए गए है। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी गिरवाल ने पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम मुखबीर के बताएं हुए स्थान पर पहुंची, जहां पुलिस को आता देख एक व्यक्ति झाड़ियों की आड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया तथा वहा खेत में काम कर रही महिला को महिला आरक्षक द्वारा पकड़ा गया। महिला से अपना नाम मुंदीबाई (परिवर्तित नाम) बताया। मादक पदार्थ गांजा उगाने के लायसेंस व परमिट का पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। टीम की मदद से मादक पदार्थ गांजा के पौधो को उखाडे़ गए।
खेत में 705 नग गांजे के लगाए थे पौधे
प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया कि खेत से गांजे के पौधो को गोरेलाल के खाली खेत मे रखकर इकट्ठे कर आरोपिया मुंदीबाई के कब्जे से गोरेलाल के खेत से गांजे के पांचों बंडल के कुल 705 नग पौधे लगाए गए थे। इनका वजन करने पर 155 किलों 850 ग्राम होना पाया गया, जिसकी कुल किमत 7 लाख 79 हजार 250 रूपए है। आरोपिया मुंदीबाई को गिरफ्तार कर किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी गोरेलाल की तलाशी जारी है। इस कृत्य के लिए आरोपियों के विरुद्ध थाना चैनपुर में अपराध क्र 94/2021 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में सउनि मेहबुब खान, मुकेश कुमरावत, आर रितेश, हरिनारायण, मआर पूजा एवं सहयोग में भगवानपुरा थाना प्रभारी विश्वेश्वर करील, उनि अनिल जाधव, सउनि रमेश भास्करे, नाथूराम यादव, आर आशाराम, रिंकू जाट एवं मआर रजनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments
Post a Comment