सांसद के जन्मदिन पर सफाई कर्मियों का सम्मान और कराया निःशुल्क भोजन



खरगोन। मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर खरगोन में 370 स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों का स्वागत किया। यहां पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन, पूर्व सीसीबी अध्यक्ष श्री रणजीतसिंह डंडीर, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री विपिन गौर व पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्री कन्हैया कोठाने सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने फूलमाला, शॉल व श्रीफल देकर स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों का सम्मान किया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सांसद श्री पटेल ने कहा था कोरोनाकाल में स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों ने कोरोना योद्धा के रूप में काम किया है। इसलिए इनका सम्मान करना जरूरी है। इसके अलावा बस स्टैंड पर संचालित पंडित दीनदयाल रसोई योजना में सभी भोजन करने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन कराया गया।

राष्ट्रपति ने भी दी बधाई

सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सांसद श्री पटेल के जन्मदिवस पर देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने भी बधाई दी। उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा कि आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर आपको स्वस्थ्य और प्रसन्न रखें। आने वाले कई वर्षों तक आप राष्ट्र की अनवरत एवं निष्ठापूवर्क सेवा करते रहें।

Comments