अवैध देशी प्लेन शराब व देशी लाल मसाला परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। थाना महेश्वर क्षेत्रातंर्गत शुक्रवार को काकड़दा चौकी प्रभारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एबी रोड़ पर एक सफेद रंग कि इनोवा कार धामनोद की ओर से आ रही है। इस कार में शराब की पेटियां भरकर मानपुर इंदौर की तरफ जाना बताया। सूचना पर महेश्वर थाना प्रभारी पुष्पकरण मुवेल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम में काकड़दा चौकी प्रभारी सुरेंद्रसिंह पंवार, सउनि एमएल वास्केल, आर पंकज शर्मा, अमित चौहान को शामिल किया गया। गठित टीम मुखबीर के बताए हुए स्थान पर हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा, पकड में आई ईनोवा कार के वाहन चालक से पूछने पर उसने अपना नाम रवि पिता कैलाश सोलंकी निवासी द्वारकापुरी इंदौर का होना बताया। रवि के कब्जे से 2 लाख 97 हजार रूपए की किमत वाली कुल 540 बल्क लीटर एवं 8 लाख रूपए की किमत वाली लाल देशी मसाला शराब व देशी प्लने शराब को विधिवत जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 68/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
Comments
Post a Comment