अशासकीय स्कूलों द्वारा दिया गया शपथ पत्र गलत होने पर होगी कार्यवाही
खरगोन। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं में निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति अशासकीय स्कूल द्वारा बच्चों के आधार सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए थे। कोविड-19 के कारण शालाओं में अवकाश होने के कारण यदि कोई बच्चा पूर्ण सत्र में अशासकीय स्कूल में लगातार निःशुल्क अध्ययन किया है एवं वर्तमान में उपस्थित न होने के कारण उनका आधार सत्यापन वर्तमान स्थिति में अशासकीय स्कूल द्वारा किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है, तो ऐसे बच्चे की फीस प्रतिपूर्ति के लिए संबंधित अशासकीय स्कूल द्वारा तत्कालीन सत्र में बच्चों को अध्ययन कराने का शपथ पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके आधार पर नोडल अधिकारी द्वारा अभिलेखों से सत्यापन किया जाएगा। नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन उपरांत पात्र पाए जाने पर पोर्टल पात्र किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके उपरांत संबंधित बच्चे की जिले द्वारा फीस प्रतिपूर्ति की जा सकेगी। शेष प्रक्रिया यथावत रहेगी। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने समस्त कलेक्टर्स को पत्र जारी करते हुए कहा कि यदि किसी अशासकीय स्कूल द्वारा दिया गया शपथ पत्र गलत पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएं।
डीएलएड (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में इंटर्नशिप निर्देशों का करें पालन
खरगोन। वर्तमान में प्रचलित माध्यमिक शिक्षा मंडल के डीएलएड (द्विवर्षीय) पाठयक्रम में प्रदेश के संदर्भ में शिक्षण कौशल दक्षता विकसित करने के उद्देश्य से इंटर्नशीप का प्रावधान है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इंटर्नशिप निर्देश तथा राज्य शिक्षा केंद्र के संदर्भित पत्र द्वारा समुचित कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए है। इंटर्नशिप कार्यक्रम में डाईट के अकादमिक सदस्यों तथा संबंधित विद्यालय के प्रधान अध्यापक/शिक्षक की मेंटर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका है। इंटर्न को सभी अकादमिक कार्यक्रमों में सहभागिता लेने के पूर्व उस कार्यक्रम के संबंध में पूर्ण रूप से उन्मुखीकृत किया जाए, ताकि उनके द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया जा सके। स्कूल एक्सपोजर प्रोग्राम एवं इंटर्नशिप कार्यक्रम की निरंतर मॉनीटरिंग कर प्रत्येक डाईट अपने जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की गुणवत्ता को स्कूल एक्सप्रोजर प्रोग्राम एवं इंटर्नशिप कार्यक्रम के माध्यम से बढ़ाने में सहयोग करें। राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि संस्था द्वारा किए गए कार्य एवं अन्य जानकारी संलग्न प्रपत्रों पर शिक्षक शिक्षा के ई-मेल पर उपलब्ध कराई जानी है। प्रपत्रों को गुगल शीट के माध्यम से साझा किया गया है, जिसकी जानकारी 20 फरवरी तक अनिवार्यतः की जाना सुनिश्चित करें।
राशन दुकानों से वितरीत नमक मे आयरन एवं आयोडिन रहता है उपलब्ध
खरगोन। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का जिला स्तरीय 7 दिवसीय शिविर ऊन स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहा है। शिविर के दौरान बुधवार को डबल फोर्टिफाईट साल्ट परियेाजना के जिला समन्वयक राजकुमार जोशी ने बताया कि शासकीय उचित मुल्य कि दुकानों से वितरीत नमक मे आयरन एवं आयोडिन उपलब्ध रहता है, जो महिला, किशोरियों, बाल स्वास्थ्य व परिवार के सभी सदस्यो के लिए उपयोगी होता है। नमक ऐसा सुक्ष्म पोषक है, जिसका उपयोग प्रति परिवार करता है। राज्य में एनीमिया या खुन कि कमी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसके नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा खासकर स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। शिविर में सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। शासकीय महाविद्यालय खरगोन ने भ्रूण हत्या के प्रति जागरूकता कर नाटक का मंचन किया। वहीं बडवाह महाविद्यालय के रासेयो स्वय सेवकों ने नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया है। बोरावां महाविद्यालय के स्वय सेवकों ने देश भक्ति, निमाड़ के प्रसिद्ध गणगौर व राजस्थानी गीतो पर प्रस्तुतियां दी। जबकि शासकीय महाविद्यालय भीकनगांव, शासकीय महाविद्यालय सनावद व कन्या महाविद्यालय खरगोन ने आदिवासी भगोरिया नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
स्नातक स्तर में प्रथम वर्ष के विभिन्न विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन हुए प्रारंभ
खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर की सत्र 2020-21 की प्रथम वर्ष के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं अप्रैल माह में होना प्रस्तावित है। महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि इनमें बीए, बीएससी, बीएचएससी, बीकॉम, के नियमित, भूतपूर्व व स्वाध्यायी तथा बीकॉम (आनर्स) के नियमित व भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए शामिल है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र प्रारंभ हो गए है, जो 18 फरवरी तक होंगे। इसके पश्चात विलंब शुल्क पर 22 फरवरी तक आवेदन होंगे। प्राचार्य श्री देवड़ा ने कहा कि पात्र अभ्यर्थी अपने नजदीकी कियोस्क सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाईन आवेदन करें।
जनपद पंचायत में शिविर किया आयोजित
खरगोन। सुरक्षा गार्ड एवं परिवेक्षक पदों की भर्ती के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे। इसी के अंतर्गत बुधवार को जनपद पंचायत खरगोन में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एसआईएस कंपनी के अधिकारी शैलेंद्र सोलंकी व भर्ती अधिकारी रोशनसिंह राजपुत ने शिविर में आने वाले युवकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि कपंनी में उन्हें स्थाई नौकरी 65 वर्ष की आयु तक के लिए चयनित किया जाएगा। साथ ही समस्त सुविधाएं शासकीय कर्मचारी जैसी जाएगी। शिविर में 90 बेरोजगारों द्वारा पंजीयन किया था, जिनमें से 16 बेरोजगारों का चयन किया गया। चयनित युवकों को आगामी दिनों में नियुक्ति पत्र जारी सुरक्षा जवानों को 1 माह का व सुरक्षा सुपरवाईजर को 3 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर 11 फरवरी को कसरावद, 12 फरवरी को बड़वाह, 13 फरवरी को भीकनगांव, 15 फरवरी को सेगांव व 16 फरवरी को झिरन्या में आयोजित होगा। सभी स्थानों पर शिविरों का समय प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
बुधवार को कपास का अधिकतम भाव रहा 6310
खरगोन। बुधवार को स्थानीय कपास मंडी में 210 वाहन एवं 37 बैलगाड़ी कपास नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि बुधवार को कपास का अधिकतम भाव 6305, न्यूनतम भाव 4800 व औसत भाव 5725 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1812, न्यूनतम भाव 1680 व औसत भाव 1720 रहा। वहीं चना का अधिकतम भाव 4640, न्यूनतम भाव 4112 व औसत भाव 4370 रहा। मक्का का अधिकतम भाव 1300, न्यूनतम भाव 1140 व औसत भाव 1225, तुअर का अधिकतम भाव 6760, न्यूनतम भाव 5860 व औसत भाव 6470 एवं सोयाबीन का अधिकतम भाव 4821, न्यूनतम भाव 4160 व औसत भाव 4680 रहा।
Comments
Post a Comment