फैक्ट्री में रखे वाहन में लगी आग

खरगोन। शहर के बिस्टान रोड पर राजश्री जिनिंग में आग लग गई। यहां खड़े वाहन में स्पार्क होने के कारण आग लगी। वहीं कई बोरी काकड़े भी जल कर रख हो गए हैं। सूचना पर नगरपालिका का फायर फाइटर पहुंचा और आग पर काबू किया। जिनिंग के नरेंद्र गांधी ने बताया लोडर वाहन में सेल्फ खराब था। इसके वायर चिपकने के कारण अचानक आग लग गई। जिसके बाद वाहन के पास रखे काकड़ों के ढेर ने भी आग पकड़ ली। मौके पर पहुंचे नगर पालिका के फायर फाइटर ने ऊपर से पानी का छिड़काव किया। आग पर नियंत्रण नहीं हुआ, होता तो फिर लंबा पाइप बिछाकर अंदर से वाहन पर लगी आग को बुझाया गया. आग लगने से करीब आठ लाख कीमत का लोडर वाहन जल गया है।

Comments