सीआईएसएफ डीआईजी गुप्ता ने श्रीमंत बाजीराव पेशवा समाधि स्थल का भ्रमण कर जाना इतिहास

 


बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव )। सीआईएसएफ के डीआईजी हेमराज गुप्ता ने रविवार सुबह अपने अन्य सदस्यो के साथ परम अजेय योद्धा बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल रावेरखेड़ी पहुचे । जहा उन्होंने बाजीराव पेशवा समाधि पर पुष्प माला अर्पित कर  पूजन किया । इस दौरान श्री गुप्ता ने श्रीमंत बाजीराव पेशवा के इतिहास को जाना । श्री गुप्ता ने मातृ भूमी के सच्चे सेवक के इतिहास को सुनने और किले का भ्रमण कर उनके कार्यकाल की सराहना की । श्रीमंत बाजीराव पेशवा जनकल्याण समिति रावेर खेड़ी के सयोजक अनिल बिरला ने बाजीराव पेशवा की वीरगाथा वाचन किया । जिससे सुनने के बाद श्री गुप्ता ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज ऐसे वीर योद्धा की समाधि स्थल के दर्शन करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस अवसर पर समिति सदस्यो द्वारा श्री गुप्ता को श्रीमंत बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस यात्रा के बाद डीआईजी हेमराज गुप्ता ने समाज सेवी भूपेंद्र सेन से मिले विशेष सहयोग के लिए आभार माना । इस दौरान कुलदीप मलगाया, मुकेश मुकाती, कड़वाजी पवार, गौरव मंडलोई, विक्की पटेल सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Comments