बेड़िया में माँ गायत्री ज्ञान रथ किया आरंभ

 


बेड़िया(राजेंद्र नामदेव)। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी ने वेद माता गायत्री को घर- घर पहुचाने के लिए अनेको अभियान चलाए है । वृक्ष रोपण, नर्मदा जल शुद्धि अभियान, सप्त आंदोलन, घर- घर यज्ञ संस्कार, वेशन मुक्ति, नारी जागरण, सामूहिक विवाह आदि अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया । वही 32 सौ पुस्तके साहित्य लिखा है । इससे समाज को नई दिशा व संस्कार मिलेंगे । इसको लेकर गणेश मंदिर के पुजारी पं. शिवपाल रघुवंशी द्वारा माँ गायत्री ज्ञान रथ तैयार कर "आध्यात्म का धर्म" का सही स्वरूप सभी को मिले इस योजना के तहत उनका साहित्य व हर्बल सामग्री, देव चित्र माँ गायत्री ज्ञान रथ को चलाने के लिए पंडित शिवपाल रघुवंशी द्वारा नर्मदा जयंती पर्व पर पंडित संजय पाठक द्वारा पूजा अर्चना कर आरंभ किया है  रथ नगर के गणेश मंदिर पिपलगोंन रोड़ से मोटी माता मंदिर, बस स्टैंड आदि चौराहों पर सप्ताह में दो दिन जाएगा । इस दौरान गायत्री परिजन भोलेनाथ बिरला, सुरेन्द्र शुक्ला, परमानंद मुछाला, राजू बोबड़िया आदि उपस्थित थे ।

Comments