स्वयं सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
खरगोन। युवाओं की ऊर्जा एवं क्षमताओं का उपयोग राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में करने के उद्देश्य से जिले में नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों की भर्ती की जा रही है। केंद्र की अधिकारी पुनम कुमारी ने बताया कि इस पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को समाज सेवक के रूप में तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, लिंगभेद जैसी अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम एवं जरूरत पड़ने पर विभागीय कार्यों एवं विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों का संपादन करना होगा। इच्छुक युवा न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। आवेदक की आयु 1 अप्रैल 2021 को 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। स्कूल कॉलेज में अध्ययनरत नियमित छात्र राष्ट्रीय युवा कोर स्वयं सेवकों के लिए पात्र नहीं होगें। उन्होंने बताया कि आवेदक संबधित विकासखंड का निवासी होना चाहिए। आवेदक को साक्षात्कार तिथि पर समस्त मूल प्रमाण-पत्र चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
20 फरवरी तक होंगे ऑनलाईन आवेदन
अधिकारी श्रीमती कुमारी ने बताया कि युवा स्वयं सेवकों के पद के लिए आवेदन के लिए विभाग की वेबसाईट www.nyks.nic.in पर 20 फरवरी तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इस योजना के विवरण, आवेदन, प्रोफार्मा आदि के लिए जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र परसाई कॉलोनी खरगोन में संपर्क किया जा सकता है। आवेदक को ऑनलाईन आवेदन के पश्चात् आवेदन की एक प्रति के साथ समस्त शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, एनसीसी, एनएसएस, सामाजिक गतिविधियों, आधारकार्ड, निवास प्रमाण पत्र सहित कार्यालय में प्रस्तुत करना होगी।
कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा के लिए करें ऑनलाईन आवेदन
खरगोन। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पेटर्न स्वाध्यायी परीक्षा वर्ष-2021 के ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कक्षा 5वीं के लिए 1 जनवरी 2021 को 11 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और कक्षा 8वीं के लिए 14 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 8वीं के लिए आवेदन करते समय शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण के पश्चात 2 वर्ष का अंतराल आवश्यक होगा। कक्षा 5वीं के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपए और कक्षा 8वीं के लिए 600 रुपए निर्धारित किया गया है। ऑनलाईन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आयु प्रमाण-पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण की अंक सूची, आधार कार्ड, समग्र आई-डी और पासपोर्ट साइज का नाम एवं दिनांक अंकित फोटो आवश्यकता होगी। परीक्षा माह जून में संभावित है। परीक्षा के प्रवेश-पत्र www.mponline.in और www.mpsos.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा-पत्र पर परीक्षा की समय सारणी और परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी। अन्य कोई जानकारी के लिए फोन नंबर 0755-2671066, 0755-2552106 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाईन www.mponline.in और www.mpsos.nic.in पर किया जा सकता है।
जेईई व नीट में चयन के लिए टेस्ट अप्रैल में तीसरे या चौथे रविवार होना संभावित
खरगोन। दक्षना इंडिया एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा शासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के पात्र विद्यार्थियों के जेईई एवं नीट की तैयारी के लिए एक वर्षीय स्कॉलरशीप प्रोग्राम का संचालन किया जाता है। इसमें जेईई एवं नीट की निःशुल्क कोचिंग, भोजन तथा आवास की सुविधा दक्षना कैंपस पुणे में उपलब्ध कराई जाती है। विद्यार्थियों का चयन ज्वाईंट दक्षना सिलेक्शन टेस्ट के माध्यम से किया जाता है, जो कि माह अप्रैल के तीसरे अथवा चौथे रविवार को होना संभावित है। इस संबंध में लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया हैं। उन्होंने कहा कि आपके जिले के समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को इस संबंध में सूचित करें, ताकि वे विद्यार्थियों को प्रेरित कर सके और अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी इस टेस्ट में भाग लेते हुए स्कॉलरशीप का लाभ ले सके। इस संबंध में अधिक जानकारी दक्षना फाउंडेशन की वेबसाईट http://dakshana.org पर प्राप्त की जा सकती है।
स्नातक स्तर के विभिन्न विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन हुए प्रारंभ
खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर की सत्र 2020-21 की द्वितीय व तृतीय वर्ष के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं अप्रैल माह में होना प्रस्तावित है। महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि इनमें बीए, बीएससी, बीएचएससी, बीकॉम, के नियमित, भूतपूर्व व स्वाध्यायी तथा बीकॉम (आनर्स) के नियमित व भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए शामिल है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र प्रारंभ हो गए है, जो 12 फरवरी तक होंगे। इसके पश्चात विलंब शुल्क पर 18 फरवरी तक आवेदन होंगे। प्राचार्य श्री देवड़ा ने बताया कि इसके अलावा बीए समाज कार्य (बीएसडब्ल्यू) द्वितीय एवं तृतीय वर्ष वार्षिक सत्र 2021 की परीक्षाएं आगामी दिनों में आयोजित होना है। इसके लिए भी 12 फरवरी तक ऑनलाईन आवेदन होंगे। प्राचार्य श्री देवड़ा ने कहा कि पात्र अभ्यर्थी अपने नजदीकी कियोस्क सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाईन आवेदन करें।
नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की अंतिम तिथि हुई 26 फरवरी
खरगोन। समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थी की अर्हता का परीक्षण कर, स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के लिए संबंधित विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रमोट बाक्स पर क्लिक कर विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रावधिक प्रवेश के लिए प्रमोट करने के निर्देश जारी किए गए थे। अब नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की तिथि में एक बार पुनः वृद्धि की गई है। स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर प्रवेश नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी निर्धारित की गई है। इस आशय के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी किए है। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन प्रमोट पर विद्यार्थी 5 मार्च तक ऑनलाईन शुल्क जमा करने की कार्यवाही पूर्ण करें।
Comments
Post a Comment