रिंकु शर्मा हत्याकांड को लेकर ज्ञापन दीया
बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। बैडीया विश्व हीन्दु परीषद एव बंजरंग दल के सयुंक्त तत्वधान मे विगत 10फरवरी को दील्ली मे बजरंग दल के कार्यकृता रिंकु शर्मा की घर मे घुस कर कातीला हमला कर हत्या की उसके वीरोध मे कार्यकृताओ व्दारा स्थानीय सरदार वल्लभ भाई पटेल बस स्टेशन से बाईक रैली नीकाल कर पुलिस थाने बैडीया पहुचे जहा थाना प्रभारी सौरभ बाथम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दीया गया जिसमे देश मे हो रहे हीन्दु साधु संतो ए्व कार्यकर्ताओं पर सु नियोजित तरीकें से हमला कीये जा रहे ओर प्रशासन व्दारा कार्यवाही नही की जा रही साथ ही रिकु शर्मा के परिवार के कीसी एक सदस्य को सरकारी नोकरी के साथ एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता की माग की ज्ञापन का वाचन जिला मंत्री जितेन्द्र राठौड़ ने कीया। ईस अवसर पर प्रखंड प्रमुख हेमराज चौहान धर्मेंद्र जी काली शंकर वर्मा राकेश वर्मा नगेन्द्र मुछाला शेखर चौहान मनोज बिरला दीपक राठौड़ जय प्रकाश श्याम खंडया सहित विश्व हीन्दु परीषद के कार्यकृता उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment