वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करे - यातायात प्रभारी

 सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

जिला परिवहन अधिकारी ने कहा वाहन चालते समय सीट बेल्ट और दो पहिया वाहन चालक हेलमेट,लगाए



खरगोन। सड़क सुरक्षा जागरुकता माह के तहत संस्था कादम्बिनी शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा खरगोन स्तिथ अम्बेडकर भवन मे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती बरखा गौर,जिला परिवहन अधिकारी, मुकेश लाल जी ,यातायात थानेदार, महेंद्र सिंह चौहान, गणेश जोशी ने शिरकत की। इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें विजेता को मुख्य अतिथि द्वारा हेलमेट प्रदान किये गए । कार्यशाला के माध्यम से आमजन को जागरूकता संदेश दिया की चालक गाड़ी निर्धारित गति पर चलाएं, शराब का सेवन न करें, धुंध के मौसम में वाहनों के बीच जरूरी दूरी बनाकर रखें, सीट बेल्ट पहनकर रखें, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें, दुपहिया वाहन चालक हैल्मेंट का इस्तेमाल जरूर करें एवं टेम्पो चालक अतिरिक्त सवारी न बैठाएं जैसे कई नियमों का पालन करें।

श्रीमती बरखा गौर द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह अभियान 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक चलेगा।

कार्यक्रम मे संस्था के कार्यकर्ता सुमित मिश्रा, दिलीप सेन, शक्ति, प्रदीप, मीनू एवं स्वयं उपस्थित रहे।

Comments