पंडित दिनदयाल जी उपाध्याय की पुण्यतिथि को समपर्ण दिवस के रूप में मनाया
बेड़ियां(राजेंद्र नामदेव)। जनसंघ के सस्थापक भाजपा के प्रेरणास्रोत आदरणीय पंडित दिनदयाल जी उपाध्याय की पुण्यतिथि को समपर्ण दिवस के रूप मे बैडीया ग्रामीण मंडल व्दारा मनाई गई ईस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह चौहान व्दारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कीया गया ईस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव वरिष्ठ नेता प्रेमलाल पटेल बागदा खुमानसिंह दादा नरेन्द्र गावशिन्दे मंडल उपाध्यक्ष गोपाल कानुनगो अजय राठौड़ कपिल जायसवाल राहुल सब्जी जशवन्तसिह चौहान सुरेश जाधव प्रदीप नामदेव सहित कार्यकृता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment