6 महीने से लापता अपहर्ता लड़की को कुख्यात 6 लाख ईनामी के गिरफ्त से छुड़ाने में खरगोन पुलिस को बड़ी सफलता
खरगोन। जिले के थाना बलकवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.08.20 को सूचना प्राप्त हुई कि हीना (परिवर्तित नाम) को शादी का झांसा देकर अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर साथ ले गया है । जिसकी सूचना पर थाना बलकवाड़ा मे गुम इंसान क्रं 51/20 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बलकवाड़ा उनि. वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताये स्थान गोवा पर पहुँच कर तस्दीक की गई पर वहां कोई सफलता प्राप्त नही हुई, फिर पुनः 2 माह के बाद मुखबीर सूचना एवं कुछ साक्ष्य से टीकमगढ़ पर पहुच कर तस्दीक की गई पर वहा भी कोई सफलता प्राप्त नही हुई, बाद में अलग अलग टीम द्वारा विभिन साक्ष्य के निशानदेही पर ढूंढा गया पर अपहर्ता का कही पता नहीं चला । जिससे यह प्रतीत हुआ कि आरोपी काफी शातिर प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो बार बार पुलिस को झांसा देकर अपने रुकने का ठिकाना लगातार बदलता रहता है, उक्त प्रकरण में बार बार असफल होने एवं पतारसी न होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला साइबर सेल को अपहर्ता हीना की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला साइबर सेल ने बारीकी से जांच करते हुए तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर अपहर्ता की तलाश हेतु कई प्रयास किये व त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़ी दर कड़ी तकनिकी साक्ष्य जुटाना शुरू किया ।
तत्पश्चात 6 माह बाद विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अपहर्ता के उत्तर प्रदेश में होने की संभवाना है सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश भेजा गया, जहां पर ग्राम पथरा, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश पर अपहर्ता को देखा गया, बाद में टीम द्वारा ग्राम पथरा पर लोगो को अपहर्ता एवं आरोपी के बारे में पूछताछ की गयी जिसमे कोई सुराग नहीं मिला। पुनः उस क्षेत्र में पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा बताया कि खर्खोदा जाते समय अज्ञात व्यक्ति के साथ एक लड़की थी जिसे दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर देखा था एवं उस व्यक्ति ने पुलिस टीम को बताया की यह लड़की संभावित है की अपहर्ता हिना हो सकती है । उक्त स्थान की तस्दीक करने के उपरांत अपहर्ता की तलाश हेतु खर्खोदा, सोनीपत पहुँच कर उस व्यक्ति द्वारा बताये गये घर पर दबिश दी गयी जहां पर अपहर्ता हीना का होना संभावित था वहां पर भी कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई , आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि अपहर्ता हिना आज एक स्थानीय ऑफिस में आने वाली है, बाद वहा इंतज़ार करने पर थोड़ी देर से अपहर्ता हिना एक पुरुष एवं एक महिला के साथ वहा आये जिनके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अपहर्ता हिना को छुड़ाया गया एवं नजदीक के थाने पर लाकर दस्तयाबी की गयी । अपहर्ता हिना से पूछताछ करने पर बताया की पुलिस टीम का लगातार पीछा करने से जो आरोपी अपहर्ता हिना को बहला फुसलाकर लाए थे वे अपहर्ता को अपने गांव में छोड़ कर भाग गए थे । स्थानीय थाने पर पूछताछ करने पर उन आरोपियों की पहचान आरोपी प्रिंस यादव उर्फ़ अरुण उर्फ़ अनुज उर्फ़ बाबा पिता संजय दहिया जाति जाट उम्र 21 साल निवासी ग्रांम मतिंदु थाना खर्खोदा जिला सोनीपत, हरियाणा व आरोपी अनंत यादव उर्फ़ अशोक उर्फ़ प्रधान उर्फ़ शोकी पिता रामपाल दहिया जाति जाट उम्र 36 साल निवासी ग्राम निलोठी, थाना बहादुरगढ़ जिला झझर, हरियाणा के रूप में की गयी । बाद मे आरोपियों के बारे में पूछताछ करने में पता चला की दोनों आरोपी तिहाड़ जेल, दिल्ली में बंद है । उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा विगत 6 माह से लगातार प्रयास व मेहनत के बाद अपहर्ता हीना को दस्तयाब कर बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।
उक्त आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाने पर पता चला की आरोपी अनंत यादव उर्फ़ अशोक उर्फ़ प्रधान उर्फ़ शोकी पिता रामपाल दहिया जाति जाट उम्र 36 साल निवासी ग्राम निलोठी, थाना बहादुरगढ़ जिला झझर, हरियाणा के ऊपर 5,25,000 का इनाम एवं आरोपी प्रिंस यादव उर्फ़ अरुण उर्फ़ अनुज उर्फ़ बाबा पिता संजय दहिया जाति जाट उम्र 21 साल निवासी ग्रांम मतिंदु थाना खर्खोदा जिला सोनीपत, हरियाणा के ऊपर 1,00,000 का इनाम था , जो की विभिन राज्यों के अपराध में शामिल है । दोनों आरोपी कुख्यात बदमाश होने से 4-5 राज्यों में वांटेड एवं फरार आरोपी थे, जिनकी तलाश में कई राज्यों की पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी ।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड –
1. आरोपी अनंत यादव उर्फ़ अशोक उर्फ़ प्रधान उर्फ़ शोकी पिता रामपाल दहिया जाति जाट उम्र 36 साल निवासी ग्राम निलोठी, थाना बहादुरगढ़ जिला झझर, हरियाणा
उक्त आरोपी के द्वार पुर्व के घटित अपराध -
1. अपराध क्र. 56/2001, u/s 302 भादवि, थाना सदर बहादुरगढ़, हरियाणा।
2. अपराध क्र. 599/2002, u/s 364/394/397/120 बी / 506 भादवि, थाना सिविल लाइंस रोहतक, हरियाणा।
3. अपराध क्र. 90/2004, u/s 392 भादवि , थाना खरखौदा, जिला। सोनीपत, हरियाणा।
4. अपराध क्र. 295/2004, u/s 379 भादवि , थाना मॉडल टाउन, जिला। पानीपत, हरियाणा।
5. अपराध क्र. 59/2010, u/s 8/9 हरियाणा जीसीपी अधिनियम, थाना सदर बहादुरगढ़, हरियाणा
6. अपराध क्र. 54/2010, u/s 379/411/34 भादवि , थाना नांगलोई, हरियाणा।
7. अपराध क्र. 60/2010, u/s 365/302/120 बी / 34 भादवि , थाना बवाना, दिल्ली।
8. अपराध क्र. 69/2010, u/s 25 आर्म्स एक्ट, थाना वसंत कुंज साउथ, दिल्ली।
9. अपराध क्र. 27/2011, u/s 307/386/120 बी / 506/34 भादवि और 25 आर्म्स एक्ट, थाना जटुसाना, जिला। रेवाड़ी, हरियाणा
10. अपराध क्र. 148/2013, u/s 387/336/506/507/120 बी / 201/34 भादवि और 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना बवाना, दिल्ली।
उक्त आरोपी जिन अपराधो में फरार था –
1. अपराध क्र. 201/2020, दिनांक 07/10/2020, u/s 302/34 भादवि और 25 आर्म्स एक्ट, पी.एस. दुजाना, झज्जर, हरियाणा।
2. अपराध क्र. 221/2017, दिनांक 23/03/2017 u/s 332/353/307/302/120 बी / 34 भादवि और 25/27 आर्म्स एक्ट, पी.एस. झज्जर, हरियाणा।
3. अपराध क्र. 426/16, दिनांक 07/09/2016, u/s 394/34 भादवि , पी.एस. द्वारका नॉर्थ, दिल्ली।
4. अपराध क्र. 42/16, दिनांक 10/04/2016, u/s 148/149/307/302 भादवि और 25/27 आर्म्स एक्ट, पी.एस. रेखा पार बहादुरगढ़, हरियाणा।
5. अपराध क्र. 238/2020, दिनांक 19/11/2020, u/s 384/506 भादवि , पी.एस. रेखा पार बहादुरगढ़, हरियाणा।
6. अपराध क्र. 743/2020, दिनांक 27/12/2020, u/s 302/201 भादवि और 25/27 आर्म्स एक्ट, पी.एस. बवाना, दिल्ली।
7. अपराध क्र. 527/19, दिनांक 31/10/2019, u/s 3 MCOC अधिनियम, P.S. बवाना, दिल्ली।
2. आरोपी प्रिंस यादव उर्फ़ अरुण उर्फ़ अनुज उर्फ़ बाबा पिता संजय दहिया जाति जाट उम्र 21 साल निवासी ग्रांम मतिंदु थाना खर्खोदा जिला सोनीपत, हरियाणा
उक्त आरोपी जिन अपराधो में फरार था –
1. अपराध क्र. 184/2018, दिनांक 13/04/2018, u/s 307 भादवि और 25 आर्म्स एक्ट, पी.एस. सांपला, जिला रोहतक, हरियाणा।
2. अपराध क्र. 201/2020, दिनांक 07/10/2020, u/s 302/34 भादवि और 25 आर्म्स एक्ट, पी.एस. दुजाना, झज्जर, हरियाणा।
3. अपराध क्र. 743/2020, दिनांक 27/12/2020, u/s 302/201 भादवि और 25/27 आर्म्स एक्ट, पी.एस. बवाना, दिल्ली ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलकवाडा उनि. वरुण तिवारी के नेतृत्व में उनि.राजेन्द्र सिंह बघेल, सउनि मांगीलाल कनासे एवं सायबर टीम से सायबर सेल प्रभारी उनि. सुदर्शन कलोसिया, उनि. दीपक यादव, आर 902 अमित श्रीपाल, आर 275 अभिलाष डोंगरे, आर 10 मगनसिंह अलावा, 238 विजयेन्द्र वास्केल का सराहनीय व महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment