5 दिन से लापता युवक की हत्या कर लाश को कोंडापुरा के पास नहर में फेका

एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी



खरगोन। 5 दिन से लापता युवक की हत्या कर लाश को कोंडापुरा के पास नहर में फेक दिया गया था। लापता युवक के मामले का खुलासा बुधवार को पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान ने प्रेसवार्ता में किया। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गुमशुदा रितेश पिता भगवान जाति पाल निवासी गडरिया मंदिर के पास खरगोन अपने घर से शाम से लापता था, जिसके गुमशुदा होने की शिकायत गत 5 फरवरी को थाना कोतवाली में दर्ज कराई। रितेश की तलाश पतारसी के दौरान गुमशुदा रितेश की मोटर साईकिल कोंडापुरा के पास नहर के किनारे मिली एवं खून से सना पत्थर व जमीन पर खून के छींटे पडे मिलने से यह अंदेशा था कि गुमशुदा रितेश के साथ कोई अनहोनी घटना हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खऱगोन शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन में एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार व डॉ. नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी रोहितसिंह अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम में थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, मेनगांव थाना प्रभारी श्रीमति गीता सोलंकी, जैतापुर चौकी प्रभारी दिनेश सोलंकी, उनि गोपाल निंगवाल, राजेंद्र सिरसाठ को शामिल किया गया।

अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने पर शिनाख्त गुमशुदा रितेश के रुप में की

रितेश की तलाशी नहर के पानी में गोताखोरों के दल ने की। वहीं आसपास के जंगल एवं खेतों में तलाशी की गई। इस दौरान बलकवाड़ा थानांतर्गत बोराड़ नदी के पास इंदिरा सागर परियोजना की नहर टनल गेट आनंदबेड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने पर लाश की शिनाख्त गुमशुदा रितेश पाल के रुप में की गई। इस कार्य में मुखबीरों को एवं पुलिस स्टॉफ को सक्रिय कर सूचनाएं संकलित की गई, जिसमें पाया गया कि आरोपी चिमन पिता गोरखनाथ योगी निवासी मेहरजा थाना मेनगांव ने मृतक रितेश से रुपए उधार लिए थे, जिसमें कुछ राशि लौटाना शेष थी। रितेश बार-बार रूपए लौटाने की बात करता एवं धमकाता था। एक दिन मृतक रितेश चिमन के घर गया, जहां उसने चिमन की बच्ची एवं उसकी पत्नी को देखकर अभद्रतापूर्ण टिप्पणी की, जिससे आरोपी चिमन ने इस बात अपने पिता गोरखनाथ एवं पत्नि को बताया और तीनों ने मिलकर बदला लेने की नियत से मृतक रितेश को जान से मारने की योजना बनाई।

आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध किया पंजीबद्ध

प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अनुसार घटना के एक दिन पूर्व चिमन व उसके पिता गोरखनाथ कोंडापुरा के पास घटना को अंजाम देने के लिए उपयुक्त स्थान देखने गए थे। बाद में योजनानुसार 5 फरवरी को शाम के समय चिमन ने मृतक रितेश को पैसे देने के बहाने कोंडापुरा के पास नहर के किनारे सुनसान स्थान पर बुलाया और रितेश को मारकर लाश नहर मे फेक दिया। मोटर साईकिल को भी नहर मे फेंकी परंतु वह पाईप मे अटक गई। आरोपी चिमन पिता गोरखनाथ योगी, गोरखनाथ पिता गंगाराम योगी एवं चिमन की पत्नि को हत्या का षडयंत्र करने, हत्या एवं साक्ष्य छुपाने पर थाना कोतवाली खरगोन में अपराध क्र 79/21 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।

13 ग्राम स्मैक पाउडर की खरीद फरोख्त करने वाले पुलिस की गिरफ्त में



खरगोन। थाना मंडलेश्वर को 9 फरवरी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कमल उर्फ बाबा का घर ग्राम कवडिया में तीन व्यक्ति अवैध रुप से स्मैक की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। मुखबीर की सूचना पर मंडलेश्वर थाना प्रभारी प्रवीणसिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि तीन व्यक्ति स्मैक की खरीद फरोख्त कर रहे थे, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ में आए व्यक्तियों से पुछतताछ करने पर अपना नाम कमल उर्फ बाबा पिता गजानंद निवासी ग्राम करोंदिया, राहुल पिता भुरा वर्मा निवासी राज मोहल्ला महु जिला इंदौर तथा अरुण पिता संतोष योगी निवासी बाहेती कालोनी सनावद जिला खरगोन का बताया। कमल उर्फ बाबा के हाथ में रखी प्लॉस्टिक की दो छोटी-छोटी थैलियों में स्मैक जैसा मादक पदार्थ भरा हुआ मिला। वहीं कमल की तलाशी करने पर कुर्तें के दाहिनी तरफ जेब में दो प्लॉस्टिक की छोटी-छोटी थैलिया मिली जो स्मैक पाउडर की तरह दिख रहा था।

मंडलेश्वर थाना में अपराध किया पंजीबद्ध

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 ग्राम स्मैक पाउडर जब्त किया, जिसकी किमत 23 हजार 400 रुपए है। आरोपियो का कृत्य धारा 08/21 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 का पाया जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना मंडलेश्वर पर अपराध क्रमांक 64/2021 धारा 08/21 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। अनुसंधान में अन्य आरोपियों की पहचान व तलाश की जाएगी।

Comments