5 करोड़ से अधिक की शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही.....
खरगोन। मप्र शासन द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे भू-माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को शहर के दो क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाही की गई। इस बड़ी कार्यवाही में नगर पालिका, राजस्व व पुलिस विभाग ने अहम भूमिका निभाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से कार्यवाही को अंजाम दिया। शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर लगभग 40 से 45 वर्ष पूर्व पानी के प्याऊ के लिए शासकीय भूमि दी गई थी। इस भूमि का निजी व व्यवसायिक रूप में उपयोग होने पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। एसडीएम सत्येंद्रसिंह ने बताया कि पोस्ट ऑफिस क्षेत्र से 84 वर्गमीटर शासकीय भूमि मुक्ति कराई गई, जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 70 लाख 26 हजार 800 रूपए है। इस स्थान पर होटल, इलेक्ट्रीक दुकान व चाय दुकान संचालित की जा रही थी। इसके अलावा बस स्टैंड के सामने स्थित धर्मशाला में संचालित 10 दुकानों पर भी कार्यवाही की गई। नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने बताया कि वर्षों पहले लीज पर दी गई भूमि का व्यवसायिक उपयोग करने पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में बाजार मूल्य के अनुसार लगभग 8 करोड़ 12 लाख 71 हजार 544 रूपए वाली 371.612 वर्गमीटर की भूमि मुक्त कराई गई। कार्यवाही के दौरान एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया, एसडीओपी रोहितसिंह अलावा, तहसीलदार आरसी खतेड़िया, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment