अवैध शराब का परिवहन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। कसरावद थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर को गत गुरूवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 2 व्यक्ति सफेद कार में अवैध शराब भरकर कसरावद से मंडलेश्वर की ओर ले जा रहे है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में प्रआर रविद्रसिंह चौहान, आर दिनेश जाधव, प्रवीण सोलंकी, रितेश मगरे व महेंद्र ठाकुर को शामिल किया गया। गठित टीम तत्काल मुखबीर के बताए अनुसार मौके पर पहुंची। कुछ समय बाद चार पहिया वाहन आते दिखा। वाहन को रोककर उसमें बैठे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर फोर्स की मदद से पकड़ा। दोनों व्यक्तियों को गाड़ी से नीचे उतारकर नाम पता पुछने पर गोपालसिंह पिता छतरसिंह सोलंकी निवासी लुन्हैरा खुर्द थाना धरमपुरी जिला धार एवं महेंद्र पिता डालुराम पाटीदार निवासी करोंदिया थाना मंडलेश्वर होना बताया। वाहन को चेक करने पर अलग-अलग प्रकार की देशी-विदेशी शराब कुल 332.28 बल्क लीटर अवैध रूप से मिली। आरोपियों से शराब का परिवहन एवं रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपियों के पास से देशी-विदेशी शराब कुल 332.28 बल्क लीटर जब्त की, जिसकी किमत 1 लाख 33 हजार 720 रूपए है। साथ ही 2 सेमसंग कंपनी के मोबाईल एवं 3 लाख रूपए किमत वाहन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का कृत्य आबकारी एक्ट का पाया जाने से उनके विरूद्ध थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 84/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
अवैध मादक पदार्थ में फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। उक्त कार्यवही में मुखबीर की सूचना पर ग्राम थाना बिस्टान पर दिनाकं 11.01.2021 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम बाडी खुर्द कृषि उपज मंडी के सामने अनकवाडी से कैलाश पिता खुमसिगं जाति बारेला उम्र 28 वर्ष निवासी गेरुघाटी थाना वरला जिला बडवानी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ कुल 10 किलो ग्राम गांजा किमती 10 लाख रुपये व एक मोटर सायकल होण्डा साईन एमपी 46 एमआर 0307 किमती 30 हजार रुपये की जप्त कर आरोपी कैलाश पिता खुमसिगं जाति बारेला उम्र 28 वर्ष निवासी गेरुघाटी थाना वरला को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्रमाकं 13/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त प्रकरण में घटना के पश्चात से ही फरार आरोपी विनोद उर्फ नाना की ग्राम वलवाडी थाना वरला जिला बडवानी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000/- रुपये के इनाम की उदघोषणा की गई थी ।
फरार आरोपी विनोद उर्फ नाना की ग्राम तरफ होने की मुखबिर की विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 11.02.2021 को थाना बिस्टान से टीम गठित कर फरार आरोपी विनोद उर्फ नाना की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी दिनेशसिंग कुशवाह, प्र.आर.244 अमजद खान , आर. 265 हरिओम मीणा, आर. 221 भरतमिलन आर.210 आवेश,आर.339 दीपक को आरोपी की तलाश हेतु ग्राम वलवाडी थाना वरला जिला बडवानी भेजा गया था, टीम के ग्राम वलवाडी थाना वरला जिला बडवानी पहुंचने पर तलाश पतारसी करने पर आरोपी विनोद उर्फ नाना की ग्राम वलवाडी बस स्टैन्ड पर होने की सूचना प्राप्त हुई जिसे गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा एवं विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
आबकारी विभाग ने संवेदनशील गांवों में की कार्यवाही
खरगोन। जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को कसरावद के संवेदनशील गांवों में कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि वृत्त कसरावद, सनावद, बड़वाह व महेश्वर के आबकारी संयुक्त दल द्वारा शुक्रवार को कसरावद के संवेदनशील गांव घाटबेड़िया, कठोरा, जारोली एवं सत्राटी में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक देवराज नगीना द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, च के तहत 5 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 45 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 3800 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जब्त की गई सामग्रियों की कुल किमत 2 लाख 6 हजार रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल, मुकेश गौर, अजयपाल सिंह भदौरिया, समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक व आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा।
Comments
Post a Comment