लेदर बाल का टूनामेंट खरगोन ने ट्राफी जीती

निर्मल दागी बडवाह का युवक मेन आफ द सीरिज का ख़िताब मिला 

बडवाह। इंदौर डिविजन क्रिकेट एसोसियशन द्वारा इंटर डिस्ट्रिक लेदर बाल क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन अलीराजपुर में 5 दिवसीय का आयोजन किया गया था|जिसमे 7 जिलो कि टीमो ने टूनामेंट में भाग लिया|जिसमे खरगोन को सीधे सेमीफाइनल खेलने का मौका मिला|टूनामेंट में खंडवा बुराहनपुर बडवानी धार झाबुआ अलीराजपुर खरगोन कि टीमो के बीच 4 जनवरी से 8 जनवरी तक नाक आउट मैच प्रतिदिन एक एक टीम का मेच खेला गया|

सेमीफाइनल खरगोन अलीराजपुर के बीच खेला गया 

आयोजन समिति अलीराजपुर कि टीम व खरगोन के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया|जिसमे अलीराजपुर के कप्तान मोईन खान एवं खरगोन कप्तान अंकित झमरे के बीच टास हुई जिसमे मोईन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने काफैसला लिया|अलीराजपुर के बल्लेबाजो के द्वारा बेटिंग करते 50 ओवरों में 207 रन बनाये|वही खरगोन टीम के ओपनर बल्लेबाज निर्मल दागी बडवाह द्वारा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 रन व 2 विकेट लेकर आलराउंडर प्रदर्शन कर अपनी टीम को फाईनल में पहुचा|आलराउंडर प्रदर्शन करने पर आयोजन समिति के सर्वेक्षक लंबाथे एवं सुरेश महेश्वरी ने निर्मल दागी को मेन आफ द मेच देकर पुरुस्कृत किया किया|संचालन व्यवस्थापक गोविंद जोशी ने किया |

फाईनल मैच जीता ,निर्मल दागी का आलराउंडर प्रदर्शन 

फाईनल मैच खरगोन एवं बडवानी के बीच खेला गया|जिसमे खरगोन कप्तान अंकित झमरे व बडवानी कप्तान सन्नी गुप्ता के बीच टास हुई जिसमे खरगोन ने टास जीतकर बडवानी कि टीम को पहले बल्लेबाजी करने को बुलाया गया|बडवानी के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए फाईनल मैच के मुकाबले में 103 रनों पर पूरी टीम अलाउट हो गई|कप्तान अंकित झमरे के फैसले को एक बार फिर उनके शानदार बालर प्रज्वल जोशी ने 4 विकेट व निर्मल दागी ने 2 विकेट लेकर कम रनों पर रोकने में कमयाब हुई|खरगोन के ओपनर निर्मल दागी व विवेक रावत के द्वारा फाईनल मेच के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को विजय लक्ष्य दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही|निर्मल दागी द्वारा फाईनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाकर नाबाद रहे साथ ही 2 गेदबाजी से भी 2 विकेट लेकर आलराउंडर प्रदर्शन किया|पुरे टूनामेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर निर्मल दागी मेन आफ द सीरिज व मेन आफ द मैच रहे|उनके शानदार प्रदर्शन पर बडवाह नगर के खेलप्रेमी विधायक सचिन बिरला कृष्णगोपाल दागी निलेश रोकडिया डोगरसिंह खंडाला संजय गुप्ता अखिलेश व्यास सोहन शाह आकाश दागी ने बधाई प्रेषित कि।

Comments