लेदर बाल का टूनामेंट खरगोन ने ट्राफी जीती
निर्मल दागी बडवाह का युवक मेन आफ द सीरिज का ख़िताब मिला
बडवाह। इंदौर डिविजन क्रिकेट एसोसियशन द्वारा इंटर डिस्ट्रिक लेदर बाल क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन अलीराजपुर में 5 दिवसीय का आयोजन किया गया था|जिसमे 7 जिलो कि टीमो ने टूनामेंट में भाग लिया|जिसमे खरगोन को सीधे सेमीफाइनल खेलने का मौका मिला|टूनामेंट में खंडवा बुराहनपुर बडवानी धार झाबुआ अलीराजपुर खरगोन कि टीमो के बीच 4 जनवरी से 8 जनवरी तक नाक आउट मैच प्रतिदिन एक एक टीम का मेच खेला गया|
सेमीफाइनल खरगोन अलीराजपुर के बीच खेला गया
आयोजन समिति अलीराजपुर कि टीम व खरगोन के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया|जिसमे अलीराजपुर के कप्तान मोईन खान एवं खरगोन कप्तान अंकित झमरे के बीच टास हुई जिसमे मोईन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने काफैसला लिया|अलीराजपुर के बल्लेबाजो के द्वारा बेटिंग करते 50 ओवरों में 207 रन बनाये|वही खरगोन टीम के ओपनर बल्लेबाज निर्मल दागी बडवाह द्वारा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 रन व 2 विकेट लेकर आलराउंडर प्रदर्शन कर अपनी टीम को फाईनल में पहुचा|आलराउंडर प्रदर्शन करने पर आयोजन समिति के सर्वेक्षक लंबाथे एवं सुरेश महेश्वरी ने निर्मल दागी को मेन आफ द मेच देकर पुरुस्कृत किया किया|संचालन व्यवस्थापक गोविंद जोशी ने किया |
फाईनल मैच जीता ,निर्मल दागी का आलराउंडर प्रदर्शन
फाईनल मैच खरगोन एवं बडवानी के बीच खेला गया|जिसमे खरगोन कप्तान अंकित झमरे व बडवानी कप्तान सन्नी गुप्ता के बीच टास हुई जिसमे खरगोन ने टास जीतकर बडवानी कि टीम को पहले बल्लेबाजी करने को बुलाया गया|बडवानी के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए फाईनल मैच के मुकाबले में 103 रनों पर पूरी टीम अलाउट हो गई|कप्तान अंकित झमरे के फैसले को एक बार फिर उनके शानदार बालर प्रज्वल जोशी ने 4 विकेट व निर्मल दागी ने 2 विकेट लेकर कम रनों पर रोकने में कमयाब हुई|खरगोन के ओपनर निर्मल दागी व विवेक रावत के द्वारा फाईनल मेच के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को विजय लक्ष्य दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही|निर्मल दागी द्वारा फाईनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाकर नाबाद रहे साथ ही 2 गेदबाजी से भी 2 विकेट लेकर आलराउंडर प्रदर्शन किया|पुरे टूनामेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर निर्मल दागी मेन आफ द सीरिज व मेन आफ द मैच रहे|उनके शानदार प्रदर्शन पर बडवाह नगर के खेलप्रेमी विधायक सचिन बिरला कृष्णगोपाल दागी निलेश रोकडिया डोगरसिंह खंडाला संजय गुप्ता अखिलेश व्यास सोहन शाह आकाश दागी ने बधाई प्रेषित कि।
Comments
Post a Comment