किसान बिल के समर्थन मे पर्चे बाटे
बेड़ियां(राजेंद्र नामदेव)। भारतीय जनता पार्टी बेड़िया ग्रामीण मंडल द्वारा आज दिनांक 8-1-2021 को ग्राम में किसानों से कृषि बिल के समर्थन में पत्रक बांट कर किसानों को कृषि बिल के बारे में विपक्षी दल द्वारा भ्रामक प्रचार कर किसानो को गल्त जानकारी दे कर बिल के विरोध मे उकसाया जा रहा । आज उसी बिल के समर्थन में पत्रक के द्वारा किसानों को बिल के समर्थन में ग्राम के किसानों को समझा कर केन्द्र मे मोदी सरकार एव मध्यप्रदेश मे शिवराज सरकार व्दारा किसानों के हीत मे जो योजनाएं चलाई जा रही उसकी जानकारी दी । ईस अवसर पर जिला मंत्री दिलीप पटेल मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिह चौहान मंडल प्रभारी राजेन्द्र नामदेव बैडीया नगर के चार बुथ अध्यक्ष बेणीराम पटल्या राकेश वर्मा मुकेश चौहान बेणीराम चौहान के अलावा प्रेमलाल पटेल गोपाल कानुनगो गोविंद बिरला पुर्व मंडल अध्यक्ष कुसुम बीरला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र पवार कुणाल पटेल तरूण बिरला अजय राठौड़ कपील जायसवाल सहीत मंडल कार्यकारणी के सदस्य एव नगर के कार्यकृता मोजुद थे।
Comments
Post a Comment