एनटीपीसी द्वारा रामेश्वर मंदिर से बाजीराव पेशवा समाधि स्थल तक बनेगा सीसीरोड़

बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। अपराजेय योद्धा श्रीमंत बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल रावेरखेड़ी के समीप प्राचीन रामेश्वर मंदिर बना हुआ है l इस मंदिर से पेशवा समाधि तक श्रीमंत बाजीराव पेशवा जनकल्याण समिति द्वारा पिछले दो वर्षों से सड़क मार्ग बनाने की मांग की गई थी l इसको लेकर एनटीपीसी के आरएन्डआर विभाग द्वारा शनिवार को 12 लाख की लागत से सीसी रोड़ का भूमिपूजन अर्पिता महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सन्तोष मदान व अहिल्या महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती उषासिंह द्वारा किया गया l आरएंडआर विभाग के सहायक प्रबंधक बालकिशन थोराट ने बताया कि पेशवा समाधि से रामेश्वर मंदिर की लंबाई 210 मीटर है जिसे 12 लाख की लागत से सीसी रोड़ बनाया जाएगा l इसके पूर्व एनटीपीसी के एचआर जेपी सत्यकाम, वरिष्ठ प्रबंधक महावीर सिंह, अर्पिता महिला समिति व अहिल्या महिला मंडल का ग्राम की बालिकाओं द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया l मालूम हो कि रामेश्वर मंदिर का निर्माण काशी बाई के कहने पर सन 1736 ई में बाजीराव पेशवा ने कराया था l बाजीराव की तबियत खराब होने पर इसी मंदिर में लाखो महामृत्युंजय जप किये गए थे l

सुलभ कम्प्लेक्स व पेयजल सुविधा की मांग - बाजीराव समिति के अनिल बिरला व महेश बिरला ने बाजीराव पेशवा के इतिहास एवं समाधि की जानकारी दी गई। उपस्थित अधिकारियों से ग्रामीणों ने पर्यटकों की सुविधा के लिए सुलभ कंपलेक्स, पेयजल की व्यवस्था एवं नर्मदा घाट निर्माण की मांग रखी गई। कार्यक्रम में ग्रामीण,पंकज बिरला, धरम बिरला, मुकेश मुकाती,नगेंद्र मुछाला, कुलदीप मलगाया,जालम सिंह पटेल,भुरेसिन्ह पटेल, नन्नू केवट,सचिन केवट , संदीप वर्मा, रेवाराम फुलडिया, पुरातत्व विभाग से रमेश पवार, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments