नकबजनी चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
खरगोन। जिला थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओ के मद्देनजर रखते पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा जिले के थाना प्रभारियों को रोकथाम हेतु सख्त निर्देश जारी किये गये थे । निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) खरगोन श्री जितेंद्र सिंह पंवार, अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) खरगोन श्री नीरज चौरसिया के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डलेश्वर श्री ध्रुवराजसिंह चौहान एवं थाना प्रभारी पुष्पकरण मुवेल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम में उनि.जितेन्द्रणसिंह कवचे,उनि. सुरेनद्रसिंह पंवार, सउनि. मॉगीलाल वास्केनल,आर.400 रविन्द्र पटेल,आर.480 आशिष भायल एवं आर.1070 अमर मानवे की टीम गठित की गई थी ।
इसी तारत्मय में थाना महेश्वर के अपराध क्रमांक 10/21 धारा 380 भादवि एवं अपराध क्रमांक 11/21 धारा 380,457 भादवि में चोरी के अपराधों की पतारसी के लिये लगाया गया था । पतारसी के दौरान दिनांक 07/01/2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि,महेश्वरर में मण्डतलेश्वर रोड बायपास रोड पर एक व्यरक्तिद डीजे साउण्डल मशीन बैचने की नियत से खड़ा है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताये स्थान पर पहुँचे । जहॉ पर एक व्य क्तिं डीजे मशील लेकर खड़ा दिखाई दिया । जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बंटी उर्फ सुनिल भुरिया पिता सजन भुरिया उम्र-22 वर्ष जाति भील निवासी ग्राम भकलाय थाना मण्डलेश्वर होना बताया । जिसे हिरासत में लेकर टीम द्वारा पूछताछ करने पर खारिया रोड पर आईटीआई के पास से उक्त साउंड मशीन चोरी करना बताया गया । आरोपी बंटी उर्फ सुनिल से बारिकी से पुछताछ करने पर अपने अन्य दो साथीयों के साथ मिलकर थाना महेश्वर क्षेत्र खारिया रोड पर, ग्राम आशापुर से तथा थाना करही से डी.जे. साउंड की मशीनें चोरीयां करना स्वीकार किया है।
थाना महेश्व र पुलिस को डी.जे. साउंड चोर गिरोह की एक बडी सफलता हाथ लगी जिसमे पुलिस द्वारा आरोपी सुनिल भुरिया के कब्जे से साउण्ड सिस्टम 02-NX आडियो कम्पनी के एम्प्लीफायर, 01-CA-12 साउण्ड सिस्टम स्टैडर्ड कम्पनी के कीमती 1,50,000 रूपये एवं 02- NX आडियो कम्पनी के एम्प्लीफायरकुल कीमती 95,000 रूपये कुल कीमती 2,45,000 रुपये के विधिवत जप्त किये गये । घटना मे प्रयुक्त वाहन एक एफ.एफ.डीलक्स मोटर साईकिल बिना नंबर की जप्त की गई। अन्य दो फरार आरोपीयों की तलाश जारी है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही एवं अरोपी की धरपकड़ में थाना प्रभारी पुष्पकरण मुवेल के नेतृत्व में उनि. जितेन्द्र सिंह कवचे,उनि. सुरेन्द्रसिंह पंवार,सउनि.मॉगीलाल वास्केरल,आर.400 रविन्द्र पटेल,आर.480 आशिष भायल एवं आर.1070 अमर मानवे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त मामले का खुलाशा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक खऱगोन द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई हैं ।
Comments
Post a Comment