घरेलू गैस टंकी का उपयोग वाहन में करने वाले रिफिलर पर कार्यवाही









खरगोन। शनिवार को राजस्व व खाद्य विभाग के संयुक्त दल ने नूतन नगर में घरेलू गैस टंकी का मारूति वेन में रिफिलिंग करते पकड़ा। नायब तहसीलदार मुकेश निगम ने बताया कि नूतन नगर में लोकेश पिता उमराव माली के मकान में अवैध तरीके से घरेलू गैस टंकी से वाहन में गैस रिफिलिंग करते पाया गया। वाहन क्रमांक एमपी-09-बीए-8406 के ड्राईवर नारायण सोलंकी व अरविंद काले द्वारा 900 रूपए में रिफिलिंग मशीन द्वारा गैस भराई की जा रही थी। मौके से वाहन मारूती वेन, रिफिलिंग मशीन, सिलेंडर जब्त किया गया, जिसकी किमत 49450 रूपए है। इसके अलावा नगर के पोस्ट ऑफिस क्षेत्र स्थित श्रीनाथ टी-स्टॉल और महेश टी-स्टॉल से 1-1 घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करने पर सामग्री जब्त की। साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। 

आयुक्त ने किया निर्माणधीन दिव्यांगजनों के स्कूल का अवलोकन

खरगोन। जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आए निःशक्तजन आयुक्त श्री संदीप रजक ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में एडवोकेसी बैठक के पश्चात स्थानीय बस स्टैंड, दिव्यांगजनों के निर्माणाधीन स्कूल और डीआरसी सेंटर का अवलोकन किया। स्थानीय बस स्टैंड पर आयुक्त श्री रजक ने बस के भीतर चढ़कर दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सीटों और परिवहन विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधा के लिए लगाए गए पांपलेट का अवलोकन किया। इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड़ को निर्देश दिए कि प्रत्येक बस में इस तरह की जानकारी दिव्यांगजनों को रहे। साथ ही आगे की 5 सीटें दिव्यांगों के लिए आरक्षित रखें। इसकी लगातार निगरानी रखे। पालन नहीं होने पर आवश्यक कार्यवाही भी करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ पुरूषोत्तम पाटीदार उपस्थित रहे।

यूटीलिटी गार्डन भी बनाया जाएं

केंद्रीय विद्यालय के पास बन रहे निर्माणाधीन दिव्यांगजनों के स्कूल व छात्रावास का अवलोकन करने पहुंचे आयुक्त श्री रजक ने कांट्रेक्टर सुनिल कुमार जैन व एसडीओ अमित वास्कले को निर्देश दिए कि इस परिसर में पर्याप्त स्थान है। इसके लिए एक सुंदर यूटीलिटी गार्डन भी बनाया जाएं। यह यूटीलिटी गार्डन ऐसा हो कि आम नागरिक भी यहां आकर बैठ सके, जिससे दिव्यांगजनों को भी लाभ हो सके। कांट्रेक्टर जैन को निर्देश दिए कि हर हाल में मार्च तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएं। यह प्रदेश का अनोखा दिव्यांगजनों का स्कूल व छात्रवास होगा, जिसे निराश्रित निधि से बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने भवन की रूपरेखा और निर्माण कार्य को देखकर निर्देश दिए कि यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए अंदर ही डोम बनाएं जाएं। आयुक्त श्री रजक ने भवन के अंदर निर्मित वॉशएरिया को देखकर कहा कि बड़वानी में बनाए गए डीडीआरसी की तर्ज पर खरगोन में भी वॉशएरिया इस भवन के अंदर बने। अभी जो वॉशएरिया है, वह दिव्यांगजनों के अनुकूल नहीं है। इसके पश्चात आयुक्त श्री रजक ने जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र का अवलोकन भी किया। यहां संचालित भवन में पर्याप्त स्थान नहीं होने पर पास ही के रैन बसेरा में डीडीआरसी को संचालित करने की भी सहमति दी। इसके लिए पृथक से भोपाल प्रस्ताव भेजने को भी कहा।


Comments