रोजगार मेला संपन्न
खरगोन। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रभारी रोजगार अधिकारी राजपालसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में 25 विभिन्न कंपनियां उपस्थित हुई, जिनके 3 हजार 321 पद रिक्त थे। इनमें से मेले के दौरान 1 हजार 313 युवाओं का प्लेसमेंट किया गया। रोजगार मेले के दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने मेला संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। सांसद श्री पटेल ने युवाओं से चर्चा करते हुए कहा कि मेले में कई कंपनियां आई है। वे अपनी पात्रतानुसार रोजगार उपलब्ध कराएगी। वहीं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने भी मेले के दौरान अपनी पूरी निगरानी की और कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ में लगातार चर्चा करती रहीं। मेले के दौरान ही अपर कलेक्टर एमएल कनेल ओर डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान को व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया। युवाओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए उन्होंने 3 तहसीलदार सहित 3 जनपदों के सीईओ को भी व्यवस्था में लगाया।
अध्यापक संघ ने किया सांसद का आभार
मेले के दौरान अध्यापक संघ के सदस्यों ने सांसद श्री पटेल का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि सांसद श्री पटेल ने अध्यापकों की क्रमोन्नति के लिए पत्र लिखकर क्रमोन्नति करने के निर्देश दिए थे। आदिम जाति कल्याण विभाग ने 88 प्राथमिक व 20 माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी करने के उपरांत अध्यापक संघ ने आभार व्यक्त किया। रोजगार मेले के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा, प्रो. शैल जोशी, एसडीएम सत्येंद्रसिंह उपस्थित रहे।
792 हितग्राहियों को 283.36 लाख रूपए की राशि के चेक किए वितरित
खरगोन। मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समुहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए क्रेडिट कैंप कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल से आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा स्व सहायता समुहों की महिलाओं से वर्चुअल संवाद किया गया। स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ पुरूषोत्तम पाटीदार, लीड बैंक मैनेजर संदीप मुरूड़कर, जिला प्रबंधक सुक्ष्म वित्त किरण कठाने, विकासखंड प्रबंधक धर्मेंद्र दुबे सहित एनआरएलएम विकासखंड खरगोन का अमला उपस्थित रहा। इस दौरान जिले की 9 विकासखंडों के कुल 792 स्व सहायता समुहों को 283.36 लाख रूपए की राशि के चेक वितरित किए गए। स्वामी विवेकानंद सभागृह में कार्यक्रम के दौरान सोनीपुरा की सखी सहेली आजीविका समुह, सुरपाला की डॉ. अंबेडकर आजीविका समुह, नंदगांव रोड़ की वासुकी आजीविका समुह, लोराना की जयंति आजीविका समुह एवं रमणगांव की साईंराम आजीविका समुह को अलग-अलग राशियों के चेक वितरित किए गए।
एसएलडब्ल्यूएम चयनित ग्राम पंचायतों के लिए आयोजित किया एक दिवसीय वेबीनार
खरगोन। ग्राम पंचायत स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थाे के प्रबंधन के लिए स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण एवं युनिसेफ संस्था के तकनीकी सहयोग से जिले की चयनित 148 ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने बताया कि 3 हजार से अधिक आबादी वाली चयनित 148 ग्राम पंचायतों में ठोस, अपशिष्ट एवं तरल अपशिष्ट की विस्तृत कार्ययोजना राज्य स्तर से स्वीकृत होने के पश्चात् अब मैदानी स्तर पर कार्य आरंभ करने के लिए संबंधितों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत की कल्पना को साकार करने के लिए जिले का ग्रामीण क्षेत्र नए आयाम गढ़ने के लिए तैयार है। कच्चे आंतरिक मार्ग, गंदी नालियों से बहते पानी एवं कुड़े-करकट से मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय अमले द्वारा शासन से प्राप्त वित्तीय सहायता के माध्यम से कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के जिला समन्वयक एचएल पाटील ने बताया कि वेबीनार में राज्य स्तरीय तकनीकी अमले द्वारा सोख्ता गड्ठा निर्माण, गड्ढ़ा स्थल चयन, नाली निर्माण, सूखा कचरा, गीला कचरा प्रबंधन, नाडेप निर्माण, कचरा संग्रहण शेड़, कचरा वाहन व्यवस्था, कचरे से खाद निर्माण आदि तकनीकों का विभिन्न चित्रों एवं वीडियों के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। प्रशिक्षण में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पुरूषोत्तम पाटीदार, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक विक्रम किराडे़, प्रकाश गांगले, श्रीमती समानता गोयल, श्रीमती ज्योति चांदोरे, श्रीमती माया भालसे सहित पंचायतों के प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री उपस्थित रहे।
सांसद ने 1586.5 लाख रूपए की नल जल योजनाओं का किया भूमिपूजन
खरगोन। क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल शुक्रवार को भगवानपुरा व गोगावां के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने 25 से अधिक नल जल योजनाआं का भूमिपूजन और 2 उच्च स्तरीय पुलों का लोकार्पण किया। साथ ही भगवानपुरा में बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी लोकार्पण किया है। क्षेत्रीय सांसद श्री पटेल ने भ्रमण के दौरान विभिन्न ग्रामीणजनों की समस्याओं और शिकायतों से भी रूबरू हुए। सांसद ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों के साथ बैठक में आप सभी की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। सांसद श्री पटेल ने भगवानपुरा के धुलकोट, सुखपुरी, भग्यापुर, नागरखेड़ी, बाड़ीखुर्द, कदवाली, थरड़पुरा, गोपालपुरा, बनहूर, मांडवखेड़ा, जसवंतपुरा, महारेल, गारी, भातूड़, ताराबावड़ी, खेरकुंदी, दाउदखेड़ी, गुलझरा व रसगांगली में 1225.9 लाख रूपए की लागत की 20 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया। इसी तरह गोगावां जनपद में 360.6 लाख रूपए की लागत से बड़गांव, मेहरजा, रूपखेड़ा, तड़वी, चारवाड़ी व तालाब की रेटरो फिटिंग योजना का भी भूमिपूजन किया। भ्रमण के दौरान सांसद श्री पटेल ने उमरखली में आवली से कोठा बुजुर्ग व मोहना से उमरखली फाटा पर प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत नवनिर्मित उच्च स्तरीय पुलों का लोकार्पण किया।
Comments
Post a Comment