रेल्वे ब्रीज के सर्वीस रोड़ का रास्ता बदलने की माग

बेड़िया(राजेंद्र नामदेव)। नगर के खरगोन रोड़ पर दशहरे मैदान के आगे एनटीपीसी की रेल्वे लाईन के ऊपर बन रहे ओवर ब्रिज के दोनो साईड़ बन रहे खेतो मे जाने वाले सर्वीस रोड का एक साईड़ दशहरे मैदान से निकलने के कारण वहा स्थित गाव की पेयजल ठंकी व क्षेत्र की हजारो की संख्या मे दशहरा पर्व मनाने वाले धर्म प्रेमी जनता का दशहरा मैदान पुरी तरह समाप्त हो जायेगा । इसके विरोध में ग्रामीणों व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने विरोध कर पेय जल टंकी व दशहरा मैदान को बचाने की मांग की है । ग्रामीण दिलीप पटेल, राजेन्द्र नामदेव, जितेंद्र चौहान ने बताया कि एनटीपीसी के रेलवे विभाग के प्रबंधक प्रियरंजन वर्मा व राईटस कम्पनी सीनियर डीजीएम राजकुमार के सामने उक्त सर्वीस रोड़ को संशोधन करने की माग की गई । मोके पर राजस्व पटवारी नरेन्द्र सोनी व्दारा मोके की स्थिति को देखते हुये पंचनामा बनाया गया । मालूम हो पुर्व मे ग्रामीणों द्वार आवेदन खरगोन कलेक्टर महोदय को इस संबध मे ग्रामीणों व्दारा दे चुके है । मोके पर ग्राम पंचायत सचिव अनोकचन पटेल, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सोलंकी, जनपद सदस्य दिलीप पटेल, जितेन्द्र चौहान, राजेन्द्र नामदेव, चन्द्रपाल सिह, गोपाल पाठक, गोपाल पंडया, ओ पी राठौड़, सदाशिव चौधरी, गोपाल कानुनगो, रजनीश कानुनगो सहीत दशहरा समीती के सदस्य एव ग्राम के नागरिक उपस्थित थे ।

ब्रह्माकुमारी संस्था ने मनाई पिताश्री ब्रह्मा बाबा की 52वी पूण्य तिथि

बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बैड़िया में ब्रम्हाकुमारी संस्था के संस्थापक व परमपिता परमात्मा शिव के साकार माध्यम बने प्रजापिता ब्रम्हा बाबा (लौकिक नाम दादा लेखराज) के 52वी पूण्य तिथि सोमवार को मनाई । ब्रह्माकुमारी बहनो एवं संस्था परिवार के भाई-बहनो ने उन्हे याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रह्मा बाबा ने आपने अपनी संपूर्णता को प्राप्त करते हुए 18 जनवरी 1969 को देह त्याग किया। ब्रह्माकुमारी सारिका बहन ने बताया कि पिताश्री ब्रम्हा बाबा जिन्होने अपने जीवनकाल में 12 गुरू किये व नौ प्रकार की भक्ति की गई। पिताश्री ब्रम्हा बाबा जो कि हिरे जवाहरात के प्रसिद्ध व्यापारी थे, किंतु परमात्म अवतरण के पश्चात आपने अपना संपूर्ण सर्वस्व परमात्मा के नाम पर करते हुए परमपिता परमात्मा शिव से प्राप्त श्रीमत के आधार पर माता - बहनो के नाम पर वर्ष 1936 में सिंध हैदराबाद में एक ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थापना की । जहॉ पर अनेक आत्माए स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन के कार्य से जुड़ी एवं तब से लेकर आज तक अनेक मनुष्य आत्माए इस कार्य में अग्रसर है। उन्होंने सभी यज्ञ वत्सो की मॉं की तरह पालना की । आपकी त्याग, तपस्या, सेवा और शिक्षाओं के कारण आज संस्था आध्यात्मिकता के क्षेत्र में विश्व की आत्माओं को एक दिशा दे रही है। परिवर्तन के इस समय में आप भी परमात्मा के दिव्य संदेश को जाने समझे एवं जन्म-जन्म का सुख शांति रूपी खजाना अपने पिता पमरत्मा से प्राप्त करें। इस दौरान भाई बहन उपस्थित थे ।

महिला अपराध से सुरक्षा हेतु चलाया जागरुकता अभियान

बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति रत्ना शर्मा के निर्देशन मे परियोजना अधिकारी सनावद के सेक्टर बेड़िया शासकीय अस्पताल में महिला अपराध से सुरक्षा हेतु शासकीय कर्यालयो मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ की गतिविधि के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया । पर्यवेक्षक रेखा पटेल ने बताया कि शासकीय अस्पताल व स्कुल मे पोस्टर चार्ट के मध्यम से प्रचार प्रसार किया गया । जिसमे बेड़िया की कार्यकर्ता व पर्यवेक्षक शासकीय अस्पताल व स्कुल स्टाप मौजुद थे । पोस्टर के मध्यम से जागरूक करना व उनके अधिकार अपनी आत्म रक्षा के बारे मे जानकारी दी गई । इस दौरान आगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा वर्मा, रेहाना बानो सुशीला यादव, मंजूबाला पांड्या व सहायिका मीना पलासिया व शास्कीय अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर ड़ॉ स्वाती मंडलोई, डॉ. प्रवीण बिर्ला, कन्या.प्रा .वि बेड़िया कविता जेन उपस्थित थे ।

Comments