मोहनपुरा में आदिवासी जनजागृति सम्मेलन संपन्न
खरगोन। भगवानपुरा जनपद के मोहनपुरा में आदिवासी जनजागृति सम्मेलन में क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल शामिल हुए। उन्होंने इस सम्मेलन में आदिवासी परंपरा के अनुरूप ढ़ोल की थाप पर थिरकते हुए आदिवासी समाज व संस्कृति के बारे में संबोधित भी किया। पारंपरिक नृत्य के दौरान उन्होंने तीर और धनुष लेकर पदयात्रा में भी शामिल हुए। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद श्री पटेल ने संबोधन में कहा कि संविधान में आरक्षण को लेकर संशोधन कराएंगे। जो व्यक्ति धर्म बदलकर आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण का लाभ लेते है। गैर आदिवासियों को आदिवासियों को प्राप्त संवैधानिक आरक्षण प्राप्त न हो, ऐसा संशोधन कराने के प्रयास करेंगे।
सोमवार को 615 वाहन व 142 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए
खरगोन। सोमवार को कपास के 615 वाहन एवं 142 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 6000, न्यूनतम भाव 4500 व औसत भाव 5300 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1871, न्यूनतम भाव 1680 व औसत भाव 1760 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम भाव 1100, न्यूनतम भाव 1070 व औसत भाव 1090 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1260, न्यूनतम भाव 1090 व औसत भाव 1170, तुअर का अधिकतम भाव 5397, न्यूनतम भाव 4778 व औसत भाव 5270 एवं सोयाबीन का अधिकतम भाव 4444, न्यूनतम भाव 3796 व औसत भाव 4350 रहा।
जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति व जिला स्तरीय लघु उद्योग की बैठक आज
खरगोन। जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति व जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की संयुक्त बैठक आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी। यह बैठक स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में संपन्न होगी। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा के आवेदन अपरिहार्य कारणों हुए निरस्त
खरगोन। मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा 8 जनवरी से पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन होने थे, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गए है। पीईबी के नियंत्रण ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आवेदन पत्र भरे जाने की आगामी तिथि अतिशीघ्र घोषित की जाएगी।
4 दिनों तक अनाज व कपास मंडी रहेगी बंद
खरगोन। आगामी 4 दिनों तक लगातार स्थानीय अनाज व कपास मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि 14 व 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 16 जनवरी को जिनिंग फैक्ट्रियों में मजदूर नहीं होने तथा 17 जनवरी को रविवार साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसलिए अनाज व कपास मंडियों में लगातार 4 दिनों तक नीलामी कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव किरार ने सभी किसानों से कहा कि बंद इन 4 दिनों में दोनों मंडियों में अपनी उपज विक्रय के लिए न लाएं।
Comments
Post a Comment