हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम संपन्न

बडवाह। कोई राधा बनी तो किसी ने श्याम की बंसी बजाई... बड़ी बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर उन्होंने खूब डांस किया।जो नहीं नाचना चाहती थीं, उनके हाथ पकड़-पकड़कर नचाया गया।हर तरफ उत्साह उमंग और खुशियों की फुहारें पड़ रहीं थीं। दरअसल भाजपा महिला मंडल नगर अध्यक्ष रजनी दिलीप भंडारी द्वारा सुहागन महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और एक दूसरे को हल्दी कुमकुम का तिलक लगाकर अटल सुहाग की कामना की।इसके साथ गीत भजन गाते हुए वे खूब नाचीं।वार्ड क्रमांक 12, 13, 14, 15, 16 में हल्दी कंकु करके महिलाओं को तोफा भेटकर मिठाई खिलाकर भजन-कीर्तन के साथ मनाया|इस मौके पर सरिता भदौरिया, रंजीता कोशल, गायत्री शर्मा, शकुंतला वर्मा, संध्या जायसवाल आदि मौजूद थे।

हल्दी कुमकुम कार्यक्रम मनाया गया 

सुहागिनों के अटल सुहाग की कामना और उनके सुखी व स्वस्थ जीवन की आशा के साथ नगर का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम के अवसर पर गुरुवार को दोपहर में संपन्न हुआ। भाजपा नेत्री रजनी भंडारी द्वारा समस्त सुहागिनों व विवाह योग्य युवतियों को सुहागन सामग्री आदि वितरित कर तिलक वंदन किया गया।तत्पश्चात सभी ने एक दूसरे को मंगल टीका लगाकर अटल सुहाग की कामना की।एक ओरजहां बुजुर्ग महिलाओं ने अपनी उम्र से छोटी महिलाओं को आशीर्वाद देकर उन्हें स्वास्थ्य सुखी जीवन की कामना कि वह अपने से बड़ी उम्र की महिलाओं के चरण वंदन कर सुहागिनों ने अटल सुहाग की कामना की।


Comments