अति आवश्यक श्रेणी में आने वाली दवाईयों की उपलब्धता सातों दिन और चौबीसों घंटे रहे
अनदेखी पर सिविल सर्जन और सीएमएचओ सीधे जिम्मेदार होंगे
खरगोन। सभी जिला स्वास्थ्य संस्थाओं में अति आवश्यक औषधि की श्रेणी में आने वाली दवाइयों, ईडीएल व एसेंशियल ड्रग लिस्ट की दवाईयों की स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्धता सातों दिन चौबीस घंटे रहना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर सिविल सर्जन और जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधे जिम्मेदार होंगे। निर्देशों की अनदेखी पर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है। एमपी हेल्थ सर्विस कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक द्वारा प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि वे स्वास्थ संस्थाओं के औषधि भंडारण की स्थिति का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि अति आवश्यक औषधियों की श्रेणी में आने वाली दवाएं संस्था में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इन दवाईयों का 3 माह का बफर स्टॉक संस्थाओं में रखा जाए। निरीक्षण के दौरान यदि दवाई कम मात्रा में अथवा अनुपलब्ध है तब इन दवाईयों को क्रय करने के लिए तत्काल आदेश जारी करें और इनकी संस्थाओं में उपलब्धता सुनिश्चित करने भौतिक सत्यापन करें। इसे एमपी औषधि पोर्टल पर अपडेट भी करें। इसमें अनदेखी और लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित स्वास्थ्य संस्था के सिविल सर्जन सीधे जिम्मेदार होंगे और इस पर उनके विरुद्ध कार्यवाही भी हो सकती है।
पीएम पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को राशि की वितरित
खरगोन। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजनांतर्गत मप्र देश में प्रथम स्थान तथा मप्र में 2 लाख हितग्राहियों को ऋण वितरण पूर्ण होने पर बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने लाभार्थियों से संवाद किया। इस कार्यक्रय को स्थानीय नपा टाउन हॉल में देखा व सुना गया। नगर परियोजना प्रबंधक (डे-एनयूएलएम) हंसराज मसतकर ने बताया कि जिलेे में आज दिनांक तक योजनांतर्गत कुल 5 हजार 588 पथ विक्रेताओं को वितरण किया जा चुका है। इनमें सबसे ज्यादा खरगोन निकाय में 2 हजार 559 हितग्राही को योजनांतर्गत 10 हजार रूपए का ऋण वितरित किया गया। वहीं बड़वाह में 684, सनावद में 815, भीकनगांव में 438, कसरावद में 398, मंडलेश्वर में 297, महेश्वर में 221 एवं नगर परिषद करही पाडल्या में 176 पथ विक्रेताओं को 10 हजार रूपए का ऋण वितरित किया गया। टाउन हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन, पूर्व सीसीबी अध्यक्ष श्री रणजीत डंडीर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्री कन्हैया कोठाने, पूर्व पार्षद लक्की चौपड़ा सहित राजेंद्र राठौर व परसराम चौहान के अलावा नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल द्वारा सांकेतिक रूप से 12 हितग्राहियों को पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
जिले में कोरोना महामारी से हुई 97वीं मौत
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। जबकि ग्राम सोनतलाब तहसील खरगोन निवासी 65 वर्षीय महिला की इंदौर के एमटीएच अस्पताल में उपचार के दौरान 2 जनवरी को मृत्यू हो गई। इन्हें 31 दिसंबर को उपचार के लिए अस्पताल में रेफर किया गया था और इनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 3 जनवरी को आई। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 5189 मरीज है। इनमें 4944 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 97 की मृत्यू एवं 148 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 585 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 620 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 94 कंटेनमेंट एरिया है।
बुधवार को 205 वाहन व 32 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए
खरगोन। बुधवार को कपास के 205 वाहन एवं 32 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि बुधवार को कपास का अधिकतम भाव 5905, न्यूनतम भाव 4500 व औसत भाव 5100 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 2081, न्यूनतम भाव 1735 व औसत भाव 1840 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम भाव 1142, न्यूनतम भाव 1140 व औसत भाव 1142 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1300, न्यूनतम भाव 1140 व औसत भाव 1240, तुअर का अधिकतम भाव 5356, न्यूनतम भाव 4496 व औसत भाव 5250 एवं सोयाबीन का अधिकतम भाव 4611, न्यूनतम भाव 4120 व औसत भाव 4530 रहा।
Comments
Post a Comment