"महिला सम्मान" के उपलक्ष्य में जिला पुलिस लाईन खरगोन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 11-01-2021 को प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान ‘सम्मान‘ का शुभारंभ किया गया था । 

खरगोन। इस तारत्मय में जिला पुलिस खरगोन द्वारा शुक्रवार को जिले में 11 जनवरी से 26 जनवरी तक महिलाओं के सम्मान के प्रति जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है । अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को को जिला पुलिस लाईन खरगोन में पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।  

  जिले में प्रतिदिन महिलाओं के सम्मान और जन जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । जिस पर चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 100 बालिकाओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेंद्रसिंह चौहान ने अधिकांश समय बालिकाओं द्वारा बनाई जा रही, चित्रकला का अवलोकन करते रहे और बालिकाओं से चर्चा भी की गई । पुलिस अधीक्षक चौहान ने बालिकाओं से कहा कि, किसी भी प्रकार की समस्या हो तो पुलिस को तुरंत जानकारी देवे । इस तरह की बाते आप-अपनी सखी सहेलियों को भी आवश्यक रूप से कहें । आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन सदैव तैयार रहेगा । इस कार्यक्रम के दौरान अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) जितेन्द्र सिंह पवॉर, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया, रक्षित निरीक्षक खरगोन श्रीमती रेखा रावत, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खरगोन रोहितसिंह अलावा, आरटीओ श्रीमती बरखा गौड़, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, लाईन सूबेदार दीपेन्द्र स्वर्णकार,सूबेदार सुरेश सिसोदिया एवं यातायात प्रभारी मुकेश हायरी एवं अन्य शामिल हुए । 

  इस तरह महिलाओं के प्रति होने वाली घटनाओं को रोकथाम हेतु खरगोन पुलिस द्वारा दिनांक 16-01-2021 से दिनांक 25-01-2021 को किये जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम निम्नानुसार रखे गये हैः-  

   महिला सम्मान को लेकर शनिवार को दोपहर 03.00 बजे से लेकर शाम 05.00 बजे के मध्य जिम्नेशियम हॉल पुलिस लाईन खरगोन में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण (सहभागिता महिला एवं बालिकाए केवल) का आयोजन किया जाना है । दिनांक 17-01-2021 को दोपहर 04.00 बजे से 06.00 बजे के मध्य राधावल्लभ चौराह खरगोन में महिला सशक्तिकरण को लेकर नुक्कड़ नाटक का (सहभागिता महिला एवं बालिकाए केवल) आयोजन किया जाना है । दिनांक 18-01-2021 को दोपहर 03.00 बजे से 05.00 बजे के मध्य टाउन हॉल खरगोन में सायबर संगोष्ठी को लेकर महिलाओं के लिये सायबर सुरक्षा एवं वैधानिक प्रावधान(क्या करे / क्या ना करे) का (सहभागिता महिला एवं बालिकाए केवल) आयोजन किया जाना है । दिनांक 19-01-2021 को दोपहर 04.00 बजे से 06.00 बजे के मध्य बड़वाह में महिला सशक्तिकरण को लेकर नुक्कड़ नाटक का (सहभागिता महिला एवं बालिकाए केवल) आयोजन किया जाना है । दिनांक 20-01-2021 को दोपहर 12.00 बजे से 02.00 बजे के मध्य जिम्नेशियम हॉल जिला पुलिस लाईन खरगोन में महिला सशक्तिकरण को लेकर चित्रकला का (सहभागिता केवल लड़के) आयोजन किया जाना है । दिनांक 22-01-2021 को दोपहर 12.00 बजे से 02.00 बजे के मध्य टाउन हॉल खरगोन में कविता संगोष्ठी महिला संबंधित अपराध एवं विधिक (विभिन्न धर्मगुरुओं का व्याख्यान का (सहभागिता महिला एवं बालिकाए केवल) आयोजन किया जाना है । दिनांक 25-01-2021 को प्रतिः 10.00 से 12.00 बजे के मध्य रंगोली प्रतियोगिता तथा 12.00 बजे से 03.00 बजे के मध्य चलचित्र, नाटक, डांस, रंगोली, मार्शल आर्ट एवं कार्यशाला समापन का आयोजन टाउन हॉल खरगोन में कार्यशाला में प्रशिक्षित प्रतिभागियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है ।

  मार्शल आर्ट आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिनांक 16-01-2021 से 25-01-2021 तक सायं 05.00 बजे से 06.00 बजे के मध्य पुलिस लाईन परेड़ ग्राउण्ड में महिलाओं की आत्म सुरक्षा हेतु आत्मरक्षा मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण में केवल महिला एवं बालिकाएं सम्मिलित रहेगी । उक्त तिथि को विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभागी सादर आमंत्रित है । चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता में लगने वाली सामग्री प्रतिभागी स्वयं साथ लेकर आवे । उक्त समस्त प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी सूबेदार श्री दीपेन्द्र स्वर्णकार मोबाईल नंबर 98260-74684 रहेगे ।

Comments