प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों ने तालियां बजाकर वैक्सिन का किया स्वागत

खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में कोरोना टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेसवार्ता को जिला पंचायत सीईओ एवं कोरोना वैक्सिनेशन नोडल अधिकारी श्री गौरव बेनल द्वारा संबोधित किया गया। प्रेसवार्ता में उपस्थित समस्त मीडिया कर्मियों ने खरगोन में कोरोना वैक्सिन पहुंचने और शनिवार से टीकाकरण होने की खुशी में संचार प्रतिनिधियों ने अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर 2 मिनट तक ताली की गड़गड़ाहट के साथ कोरोना वैक्सिन का स्वागत किया। प्रेसवार्ता में नोडल अधिकारी श्री बेनल ने कहा कि जिले में अब केवल एक ही स्थान पर प्रथम चरण में टीकाकरण होगा। शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रास भवन में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है, उनका निर्धारण करने के बाद साईड पर अपलोड कर दिया गया है। फिलहाल स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में पहला डोस और उसके 28 दिनों बाद दूसरा डोस दिया जाएगा। श्री बेनल ने मीडिया कर्मियों से कहा कि शासन द्वारा लगातार टीकाकरण पर नजर रखे हुए है। हर दिन वीसी के माध्यम से निर्देश दिए जा रहे है। प्रथम चरण को लेकर भी कई चरणों में वीसी हो चुकी है। जबकि अगले चरणों के लिए भी जैसे- जैसे निर्देश प्राप्त होंगे, उसी के आधार पर टीकाकरण संपादित होगा। प्रेसवार्ता में अपर कलेक्टर एमएल कनेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट, स्वास्थ्य विभाग की मीडिया अधिकारी भारती पटेल उपस्थित रहीं।

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री लांच करेंगे कोरोना का टीका

प्रेसवार्ता में नोडल अधिकारी श्री बेनल ने मीडिया कर्मियों से कहा कि कोई भी संचार प्रतिनिधि बिना किसी पुष्टि के भ्रामक जानकारी प्रसारित न करें। सिर्फ और सिर्फ तथ्यात्मक जानकारी पर ही समाचार प्रसारित करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े महाअभियान में मीडिया की भूमिका सबसे अहम है। इसलिए तथ्यात्मक खबरों पर ही समाचार प्रकाशित किए जाएं। तथ्यात्मक जानकारी के लिए जिला स्तर पर सीएमएचओ और नोडल अधिकारी तथा ब्लॉक स्तर पर समस्त बीएमओ अधिकारिक तौर पर मीडिया बाईट या वर्जन देने के लिए निर्धारित किए गए है। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने कोरोना की तैयारियों को लेकर शासन द्वारा जारी निर्देशों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। आज शनिवार को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कोरोना का टीका वीसी के माध्यम से लांच करेंगे।

डीएलएड एवं डीपीएसई संबद्धता के लिए आवेदन आमंत्रित

खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डीएलएड एवं डीपीएसई (पीपीटीसी) संस्थाओं को मण्डल की संबंद्धता प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डीएलएड एवं डीपीएसई (पीपीटीसी) पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान की सत्र 2021-2022 के लिए नवीन संबद्धता एवं संबद्धता नवीनीकरण आवेदन पत्र मंडल द्वारा निर्धारित शुल्क सहित माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल परिसर में स्थित यूको बैंक, शाखा हबीबगंज में सचिव के नाम से चालान (किसी अन्य बैंक के चालान मान्य योग्य नहीं) अथवा आरटीजीएस तथा एनआईएफटी (खाता क्रमांक 2830100006001 आईएफएससी नंबर यूसीबीए 0000283) के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। जमा शुल्क की प्रति संस्था द्वारा 10 मार्च 2021 तक मंडल कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा। ताकि संबद्धता सत्र 2021-22 के लिए नवीन संबद्धता नवीनीकरण संबंधी प्रकरणों पर मण्डल द्वारा समय-सीमा में कार्यवाही संपन्न की जा सके। आवेदन पत्र प्रारूप मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।

जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 5300 के पार

खरगोन। जिले में कोरोना महामारी का आंकड़ा अब बढ़ते हुए 5300 के पार पहुंच गया है। वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 5100 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 18 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 23 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 5312 मरीज है। इनमें 5106 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 101 की मृत्यू एवं 105 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 455 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 370 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 88 कंटेनमेंट एरिया है।

आवासीय विद्यालय के 18 विद्यार्थियों का विज्ञान मंथन यात्रा के लिए हुआ चयन

खरगोन। राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल की विज्ञान मंथन यात्रा वर्ष 2020-21 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कक्षा 8वीं से 10वीं तक के कुल 18 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन 18 विद्यार्थियों में कक्षा 8वीं 9वीं व कक्षा 10वीं के 6-6 विद्यार्थी शामिल है। विद्यालय प्राचार्य आरएस राखोलिया ने बताया कि यह विद्यार्थी संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले देश के प्रतिष्ठित विज्ञान संस्थानों की वर्चुअल यात्रा करेंगे। साथ ही यात्रा उपरांत होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा में चयन उपरांत इन विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

टीकाकरण के दौरान धर्मगुरू और संकट प्रबंधन समुह होगा मौजूद

खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित की। बैठक में संकट प्रबंधन समुह के सदस्यों के अलावा विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू भी आमंत्रित किए गए। शनिवार को देश का सबसे बड़ा टीकाकरण महाअभियान प्रारंभ होना है। इस टीकाकरण अभियान में विभाग, धर्मगुरू और संकट प्रबंधन समुह को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने सभी सदस्यों व धर्मगुरूओं से आग्रह किया कि आप सभी अपने-अपने समाज, मोहल्ले व नगर में यदि टीकाकरण को लेकर कोई अफवाह हो, तो उसको दूर करने के लिए लोगों को बताएं और समझाएं। यह टीका कोई पहला टीका नहीं है। जन्म से लेकर आगे तक टीके लगाए जाते है। यह टीका भी उसी तरह से पूरी तरह सुरक्षित है जैसे अन्य टीके है। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, संकट प्रबंधन समुह के सदस्यों में डॉ. अजय जैन, ओम पाटीदार, कल्याण अग्रवाल, अलताफ आजाद, विजय शर्मा और समाज के गणमान्य नागरिकों व धर्मगुरूओं में पंडित जगदीश ठक्कर, दीप जोशी, पुजारी रमेश्वर भट्ट (रामू महाराज), सिराजुद्दीन शेख, जेनुद्दीन बादशाह, फादर थामस चाको, हाफिज चांद उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर लगेगी लगाम

बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने सदस्यों से कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेट फार्म है, जिससे हम सब जुड़े हुए है। इस माध्यम से अफवाहे तेज गति से फैलती है। इसलिए इस पर आने वाली पोस्ट या इस पर चल रहे दुष्प्रचार को भी देखे और अवगत कराते हुए समझाएं। कोरोना वैक्सिन का दुष्प्रचार न हो। इसके लिए धारा-144 में संशोधन करते हुए सोशल मीडिया को भी प्रतिबंधात्मक के दायरे में लाने के निर्देश दिए। किसी भी व्यक्ति द्वारा अफवाह या भ्रामक फोटों, वीडियों पोस्ट करना, फारवर्ड करना, चेट प्रसारित करना या स्टेटस लगाना प्रतिबंधित रहेगा। ऐसा दुष्प्रचार देखे जाने या पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने कोरोना वैक्सिन के टीकाकरण का समय और उससे जुड़े विभिन्न बिंदुओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

मतदाता सूची का किया अंतिम प्रकाशन जिले में जुड़े 36 हजार 443 नए मतदाता

खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की सभी 6 विधानसभाओं में 1 जनवरी 2021 की स्थिति में सेवा निर्वाचकों की नामावली का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया है। इस दौरान जिले की 6 विधानसभाओं में कुल 36 हजार 443 नए मतदाता जोड़े गए है। इस तरह जिले में अब कुल 13 लाख 69 हजार 115 मतदाता हो गए है। जबकि 25 नवंबर की स्थिति में जिले में कुल 13 लाख 37 हजार 403 मतदाता थे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएल कनेल ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद भीकनगांव-181 विधानसभा में 228244 मतदाताओं में 115869 पुरूष, 112372 महिला व 3 अन्य मतदाता हैं। वहीं बड़वाह-182 में 222892 मतदाताओं में 113776 पुरूष, 109113 महिला व अन्य 3 मतदाता, महेश्वर-183 में 218616 मतदाताओं में 110275 पुरूष, 108338 महिला व अन्य 3 मतदाता, कसरावद-184 में 225899 मतदाताओं में 114864 पुरूष, 111031 महिला व अन्य 4 मतदाता है। जबकि खरगोन-185 में 234452 मतदाताओं में 119463 पुरूष, 114987 महिला व अन्य 2 मतदाता तथा भगवानपुरा-186 में 239012 मतदाताओं में 120121 पुरूष व 118891 महिला मतदाता है। जिला निर्वाचन कार्यालय के इलेक्शन सुपरवाईजर राजेंद्र जोगदंड ने बताया कि शुक्रवार को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नामावली की एक-एक प्रति उपलब्ध करा दी गई है।

चलित खाद्य प्रयोगशाला 16 जनवरी को फिर से खरगोन में

खरगोन। खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच और खाद्य पदार्थों में मिलावट की जागरूकता की दिशा में शासन द्वारा नवकरणीय पहल के रूप में इंदौर संभाग के लिए शासन द्वारा चलित प्रयोगशाला आवंटित कर दी गई है। जिले में 16 जनवरी को आने वाली इस चलित प्रयोगशाला से मिलावट के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा एवं मौके पर जांच के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। चलित प्रयोगशाला 16 जनवरी को बड़वानी से कसरावद आएगी। यहां से 17 जनवरी को महेश्वर, 18 को बड़वाह, 19 को सनावद होते हुए 20 जनवरी को खरगोन आएगी तथा 21 जनवरी को भीकनगांव होते हुए खंडवा जाएगी। चलित वाहन प्रयोगशाला में आम उपभोक्ता या दुकानदार द्वारा स्वयं अपने खाद्य पदार्थों की शुद्धता तत्काल जांच भी 10 रुपए के शुल्क पर करवा सकता है। इसके पूर्व यह प्रयोगशाला 2 दिसंबर को खरगोन में आई थी।

जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में 31 बालक-बालिकाओं ने लिया हिस्सा

खरगोन। 18वीं फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप अंडर-20 बालक-बालिका वर्ग के आयोजन के लिए जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता आज शुक्रवार को महाविद्यालय मैदान पर आयोजित की गई। इस दौरान प्रतियोगिता में जिले की 6 विकासखंडों के 24 बालक एवं 7 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। एथेलेटिक्स जिला कोच श्रीमती ज्योतिबाला रावत ने बताया कि ट्रीपल जंप में बड़वाह के नीरज कुमरावत, 100मी. दौड में खरगोन के सचिन खेड़े एवं 5000 मी. दौड में महेश्वर के आशिष मालवीय का पंजीयन किया गया।

अब कोरोना का टीका 9 बजे नहीं, 10.30 बजे लगेगा

खरगोन। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर देर शाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर द्वारा जानकारी दी गई कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 10.30 बजे वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात देश सहित प्रदेश भर में टीकाकरण प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। इससे पूर्व टीकाकरण प्रातः 9 बजे प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए थे।

Comments