बर्ड फ्लू की नौ जिलों में पुष्टि, खरगोन जिला भी है शामिल

खरगोन। राज्य शासन द्वारा बर्ड फ्लू की रोकथाम के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। प्रदेश में अब तक खरगोन सहित 8 जिले इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा और गुना में कौओं में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हो चुकी है। 21 जिलों से 885 कौओं और 9 बगुलों की मृत्यु की सूचना मिली है। विभिन्न जिलों से 293 सैंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाल NIHSAD भोपाल को जांच के लिए भेजे गए है। इंदौर और नीमच जिले में बर्ड फ्लू से प्रभावित क्षेत्र के आस-पास कुक्कुट बाजार आदि को सतर्कता एवं सावधानी की दृष्टि से अगले सात दिनों के लिए बंद किया गया है। इंदौर के चिकन मार्केट में लगभग 200 मुर्गियों और 700 अंडों तथा नीमच जिले के चिकिन मार्केट की दुकानों में लगभग 450 मुर्गियों का निस्तारण संक्रमण की रोकथाम के लिए किया गया है। संचालक पशुपालन ने कुक्कुट पालकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अनावश्यक भ्रम या भय की स्थिति उत्पन्न न होने दें। सभी जिलों में रोग नियंत्रण की कार्यवाही भारत सरकार की एडवाईजरी के अनुसार की जा रही है। केंद्र एवं राज्य शासन की एडवाईजरी के अनुसार पूर्ण सावधानी एवं सतर्कता बरतें।

इस वर्ष कोविड-19 के कारण ऑनलाईन होगा सूर्य नमस्कार

खरगोन। स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष की तरह “युवा दिवस“ के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में लोक शिक्षण की आयुक्त प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने समस्त कलेक्टर, डाईट प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष शालाओं में सामुहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। विद्यार्थी, शिक्षक, जन सामान्य तथा गणमान्य नागरिक अपने-अपने घरों में ऑनलाईन रेडियों प्रसारण के माध्यम से सूर्य नमस्कार करेंगे। ऑनलाईन सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से 9.45 बजे के मध्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का संबोधन रेडियों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्व वर्ष की भांति पूरे प्रदेश में रेडियों के माध्यम से एक संकेत पर संपन्न होगा। सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का विवरण कक्षा 6वीं की सहायक वाचन में भी दिया गया है। सूर्य नमस्कार के दौरान विद्यार्थियों द्वारा इसका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किसी भी संस्था अथवा विद्यार्थी का भाग लेना पूर्णतः स्वैच्छिक होगा।

पानी में डूबने से मृतक के वारिस को सहायता राशि स्वीकृत

खरगोन। गत शुक्रवार को बड़वाह के नावघाटखेड़ी स्थित नर्मदा नदी में अजीबों-गजब घटना घटित हुई। कुछ लोग नाव में बैठकर सवार हुए थे। इस दौरान अचानक नाव पलट गईं। इस दौरान कुछ नाविकों द्वारा लोगों को नदी में डूबने से बचा लिया गया, लेकिन बालाजी हिल्स कॉलोनी सनावद निवासी शालिनी पति जितेंद्र वर्मा की नर्मदा नदी में डूबने से मृत्यू हो गई। शालिनी की मृत्य पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने तत्काल मदद के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशों पर तहसीलदार बड़वाह के प्रतिवेदन सह अनुशंसा व प्रकरण प्रस्ताव के आधार पर बड़वाह एसडीएम प्रवीण फुलपगारे ने शालिनी के पति जितेंद्र को आरबीसी के तहत 6-4 के तहत 4 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।

जिले में मृत पक्षियों के संबंध में एडवाईजरी जारी

खरगोन। बर्ड फ्लू को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग ने जिले में मृत पक्षियों के संबंध में एडवाईजरी जारी की है। जारी एडवाईजारी के अनुसार पालतु पक्षी, मुर्गी व मुर्गी उत्पाद, मुर्गी केंद्र, जलाशयों में एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखे। बड़ी संख्या में मृत्यू की स्थिति में निकटतम पशु चिकित्सा संस्था को सूचित करें एवं उनके सैंपल विभाग को उपलब्ध कराएं। संक्रमित क्षेत्र का सेनिटाईजेशन करें। मृत पक्षियों एवं संक्रमित सामग्री (खाद्य पदार्थ व बर्तन आदि) का डिस्पोजल एवं डिसइंफेक्शन किया जाएं। हमेशा ग्लब्स का उपयोग करें। साथ ही डिस्पोजल के लिए मृत पक्षी व सामग्री के नीचे नमक व चूना की पर्त बिछाकर उसी प्रकार ऊपर भी नमक व चूना की पर्त के मध्य सामग्री को दफनाया जाएं। गड्ढे की पूर्ति के पश्चात गड्ढ़ों को खोदने से बचाव के लिए पत्थर व कांटे ऊपर रखें। संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले व्यक्ति तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

सांसद गोगावां विकासखंड के 4 गांवों में योजनाओं का करेंगे भूमिपूजन

खरगोन। क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल सोमवार को गोगावां विकासखंड के 4 गांवों में जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2020-21 में स्वीकृत योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय सांसद श्री पटेल सोमवार शाम 5 बजे देवलगांव की 210.63 लाख रूपए की लागत वाली रेट्रोफिटिंग योजना का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही बिलाली की 104.29, लाखी की 136.30 तथा बेहरामपुर-टेमा की 167.78 लाख रूपए की लागत वाली रेटरो फिटिंग योजना का भी भूमिपूजन करेंगे।

जिले में 5 हजार से अधिक स्वस्थ्य हुए कोरोना मरीज

खरगोन। जिले में कोरोना महामारी से अब तक 5 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 25 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 5232 मरीज है। इनमें 5007 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 99 की मृत्यू एवं 126 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 365 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 390 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 100 कंटेनमेंट एरिया है।

Comments