नावड़ातौड़ी में प्रारंभ हुआ प्रदेश का पहला हेंडलूम कसरावद आर्ट क्लस्टर
जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति व जिला स्तरीय लघु उद्योग की बैठक संपन्न
खरगोन। केंद्र सरकार के सुक्ष्म एवं लघु मंत्रालय के सहयोग से नावड़तौड़ी में प्रदेश का पहला हेंडलूम कसरावद आर्ट क्लस्टर प्राथमिक तौर पर प्रारंभ हो गया है। हालांकि इसका विधिवत शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा फरवरी के पहले सप्ताह में करने की संभावना है। स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को आयोजित हुई जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति व जिला स्तरीय लघु उद्योग की बैठक में आर्ट क्लस्टर की सचिव ने इस कलस्टर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सचिव श्रीमती सीमा मिश्रा ने बैठक में अवगत कराया कि महेश्वर पूर्व से ही एक टूरिज्म प्लेस स्थापित है। ठीक इसके सामने नावड़ातौड़ी भी अपनी पहचान स्थापित किए हुए है। यहां एक शालिवाहन प्राचीन शिव मंदिर भी है। साथ ही इस गांव में कई ऐसे बुनकर है, जो नजदीक ही कसरावद नगर में अन्य दुकानों पर कार्य करना पड़ रहा है। इन सबकों आत्म निर्भर भारत से जोड़ने की दिशा में केंद्र सरकार के सहयोग से यह कलस्टर स्थापित किया गया है। इस क्लस्टर में साड़ी, स्टोल, शूट, खादी के कपड़े और कुर्ते बनाए जाएंगे। बैठक में इसके अलावा कपास के लिए टेक्सटाईल पार्क बनाने के लिए भी प्रारंभिक गतिविधी करने की शुरूआत हुई है। इन सबके अलावा कई ऐसे बिंदुओं और मशविरा पर चर्चा की गई, जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। बैठक में एकेवीएन के पीपी विजयवर्गीय, उद्यानिकी उप संचालक एसके मुजाल्दा, आईटीआई प्राचार्य हितेषी सुरागे, मंडी सचिव रामवीर किरार, कृषि वैज्ञानिक एसके त्यागी, उद्योगपतियों में सौरभ गर्ग, वेणीराम बिरला, श्री गोयल, बसंत अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी, व्यापारी व उद्योगपति उपस्थित रहे।
बुनकरों के नाम पर की जा रही है ब्रांडिंग
बैठक में सचिव श्रीमती मिश्रा ने कहा कि कसरावद आर्ट क्लस्टर में अब तक 407 बुनकर जुड़े है, जिसमें 220 महिलाएं और 187 पुरूष बुनकर शामिल है। इस आर्ट क्लस्टर बुनकर का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बुनकरों को जोड़कर एक नई ईकाई स्थापित करना और उसकों बढ़ावा देना है। इसी परिप्रेक्ष्य में यहां बनाई जाने वाली सामग्री को बुनकरों का ही नाम देकर ब्रांडिंग की जा रही है। सचिव श्रीमती मिश्रा ने रेखा द्वारा बनाई गई शॉल कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह को भेंट की। इसके अलावा उषा द्वारा बनाई गई साड़ी की भी ब्रांडिंग की जा रही है। नावड़ातौड़ी व सायता गांव में रहने वाले बुनकर अपने घरों में ही मटेरियल लाकर बनाने का कार्य कर रहे है। इस कलस्टर में दिव्यांगों के लिए भी एक अलग से प्रोजेक्ट प्रारंभ किया जा रहा है।
टेक्सटाईल पार्क के लिए सर्वे और व्यवस्थाओं पर जुटेंगे अधिकारी
बैठक में चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने खरगोन में कपास की उत्पादकता को देखते हुए टेक्सटाईल एसोसिएशन से यहां इंड्स्ट्रीज स्थापित करने के लिए चर्चा की थी। इसके उपरांत सुझाव आया कि खरगोन में टेक्सटाईल पार्क के लिए बिजली, पानी और भूमि उपलब्ध हो जाए, तो इससे जुड़ी सभी इंड्स्ट्रीज जैसे हेंडलूम, पॉवरलूम, स्पीनिंग और नीटिंग सभी तरह के कार्य एक स्थान पर हो सकेंगे। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने उद्योग विभाग और खरगोन तथा कसरावद एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसी भूमि तलाशे, जहां पार्क स्थापित किया जा सके। जिला उद्योग के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई ने कहा कि इनवेस्टर से मांग और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में पृथक से चर्चा कर लेते है। इसके उपरांत उनकी मांग व सुविधाओं को लेकर विभागों के साथ पृथक से बैठक कर कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।
एक जिला एक उत्पाद के लिए प्रस्ताव होंगे तैयार
बैठक में विभिन्न उद्योगपति व अधिकारियों द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर रूपरेखा बनाकर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने निर्देश दिए कि कॉटन का उत्पादन खरगोन में होता है और इसके लिए शोध केंद्र मंदसौर में है। इसके स्थानांतरण के लिए शासन और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जबलपुर को पत्र व्यवहार किया जाएगा। इसके अलावा खरगोन में मिर्च की टेस्टिंग नहीं होने से मसाले खराब होने की स्थिति के बारे में उद्योगपति सौरभ गर्ग ने टेस्टिंग को लेकर सुझाव दिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने निर्देश दिए कि चिली और कपास इंड्स्ट्रीज व खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा मिल सके, इसके लिए चिली व कपास के उद्योगपतियों को गुंटूर तथा अमरावती के इंड्स्ट्रीज एरिया में विजिट के लिए प्रस्ताव भी तैयार होगा। इसके अलावा स्पाईस बोर्ड ऑफ इंडिया को चिली पेस्ट और स्पाईस लेब्रोटरी के लिए भी पत्र व्यवहार तैयार होगा।
मिर्च बीज जांचे जाएंगे
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने कहा कि खरगोन में मिर्च किसानों की अक्सर शिकायत रही है कि बीज का अंकुरण शत-प्रतिशत नहीं हो पाता है। इसके लिए अब खरगोन में बिकने वाले व आने वाले सभी मिर्च बीजों की लेब टेस्टिंग कराने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए ग्वालियर लेब्रोटरी में चर्चा हुई है। इस पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने उद्यानिकी विभाग व केवीके को निर्देश दिए कि विभाग के अधिकारी और केवीके के वैज्ञानिक जिले में अच्छे मिर्च उत्पादक खेतों का और बिगड़ी हुई फसलों का अवलोकन करेंगे और उसके पश्चात बीज विक्रेता कंपनी, व्यापारी व किसानों के साथ हर विकासखंड में सेमिनार आयोजित करेंगे।
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए अधिकारियों को किया नियुक्त
खरगोन। जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने 6-6 तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं परियोजना अधिकारियों को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी सत्र आयोजन के पूर्व 13 अथवा 14 जनवरी को किए गए भ्रमण अनुसार पाई गई कमियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से दूर कराएंगे। वही सत्र स्थल पर कन्ज्यूमेबल (मास्क, ग्लब्ज, बेग, सेनिटाईजर, थर्मामीटर) एवं एईएफई किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे एवं सत्र स्थल पर कम्यूनिकेशन प्लॉन तैयार करेंगे। इसके अलावा सत्र आयोजन के दौरान नियुक्त अधिकारी आवंटित संस्थाओं पर सत्र मॉनीटरिंग चेक लिस्ट अनुसार निरीक्षण करेंगे। सत्र स्थल पर निर्धारित टीम का समय पर पहुंचेंगे एवं समयानुसार वैक्सिन की उपलब्ध सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही समय-समय पर राज्य/जिला स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम को जानकारियां भी उपलब्ध कराएंगे।
कोविड-19 के कारण पहली बार हुआ ऑनलाईन सूर्य नमस्कार
खरगोन। स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष की तरह “युवा दिवस“ के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए पहली बार ऑनलाईन सूर्य नमस्कार हुआ। इस दौरान विद्यार्थी, शिक्षक, जन सामान्य तथा गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने घरों में ऑनलाईन रेडियों प्रसारण के माध्यम से सूर्य नमस्कार प्रातः 9 बजे से 9.45 बजे के मध्य किया। सूर्य नमस्कार से पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का संबोधन रेडियों के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिसे सूर्य नमस्कार करने वालों के द्वारा सुना गया।
चुनावों की तैयारियों को लेकर वीसी आज
खरगोन। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर आज बुधवार को दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक वीसी आयोजित की जाएगी। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डीव्ही सिंह ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी किया हैं। उन्होंने कहा कि वीसी में फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण, ईव्हीएम सामग्री प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग तथा प्रशिक्षण व प्रचार- प्रसार की गतिविधियों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
पिछले 24 घंटे में 22 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 5264 मरीज है। इनमें 5059 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 100 की मृत्यू एवं 105 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 235 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 264 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 90 कंटेनमेंट एरिया है।
खेल एवं युवा कल्याण की बैठक संपन्न
खरगोन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के स्टेडियम मैदान की खिलाड़ी प्रशिक्षण कल्याण समिति से संबंधित बैठक गत सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी खेल अधिकारी सुश्री रूचि शर्मा द्वारा समिति से संबंधित महत्वपूर्ण नियम की जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही जिले के सक्रिय खेल संघ व संस्थाओं के समक्ष वाचन कर नियमों से अवगत कराया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर 15 व 16 जनवरी को
खरगोन। जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यरत वाहन चालकों, बस, कमर्शियल, वाहन एवं ऑटों चालकों को नेत्र परीक्षण के लिए शिविर आयोजित होगा। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड़ ने बताया कि यह शिविर 15 व 16 जनवरी को नेत्र विभाग जिला चिकित्सालय खरगोन में आयोजित होगा। यहां समस्त वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment