बर्ड फ्लूः चिकन और अंडे से मानव स्वास्थ्य को खतरा नहीं

प्रदेश में अब तक लगभग 400 कौओं की मृत्यु

खरगोन। प्रदेश के इंदौर, मंदसौर और आगर जिलों में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। जबकि उज्जैन, सीहोर, देवास, गुना, शाजापुर, खरगोन और नीमच जिलों में कौओं की मृत्यु होने पर सैंपल एकत्र कर रोकथाम की कार्यवाही की गई है। इन जिलों से सैंपल भारतीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला, भोपाल भेजे जाकर रोग पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है। प्रदेश में अब तक लगभग 400 कौओं की मृत्यु की सूचना मिली है। पशुपालन प्रबंध संचालक के अनुसार मुर्गियों में बर्ड फ्लू वायरस एच5एन8 अभी तक नहीं पाया गया है। चिकन तथा अंडों आदि को अच्छी तरह पकाकर उपयोग किया जा सकता है। इनसे मानव स्वास्थ्य को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। प्रदेश में बर्ड फ्लू की स्थिति से भारत सरकार को प्रतिदिन अवगत कराया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा बर्ड फ्लू वाले जिलों में कलेक्टर्स के मार्गदर्शन में पशुपालन, वन, स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय निकायों के समंवित प्रयासों से तत्काल रोग नियंत्रण, सैंपल एकत्रीकरण, डिसइंफेक्शन, डिस्पोजल आदि की कार्यवाही की गई है। सभी जिलों को भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार कार्यवाही करने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।

संदिग्ध नमूने प्रयोगशाला भेजे जा रहे है नियमित

राज्य पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल के माध्यम से जिलों से समन्वय कर तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। संदिग्ध नमूने भोपाल स्थित भारतीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला को नियमित भेजे जा रहे हैं। पशुपालन विभाग द्वारा जन-जागरूकता के लिए कुक्कुट-पालकों और संबंधित व्यवसाईयों के बर्ड फ्लू से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में पशुपालन विभाग के अमले द्वारा जन जागरूकता के साथ पूर्ण सतर्कता और सावधानी रखी जा रही है। कौओं, मुर्गियों अथवा अन्य पक्षियों में बीमारी या अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना मिलते ही तत्काल सैंपल भोपाल लैब भेजे जा रहे हैं। संक्रमित स्थान को स्थानीय निकाय के सहयोग से तुरंत सेनेटाईज किया जा रहा है।

10 जनवरी को नपा करेगा विभिन्न आयोजन

खरगोन। नगर पालिका द्वारा 10 जनवरी को कुंदा नदी सफाई, गारबेज रन एवं वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गारबेज रन प्रतियोगिता का समय प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक कुंदा नदी तट के दोनों छौर पर रहेगा एवं कुंदा नदी सफाई अभियान प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। जबकि वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता भी कुंदा नदी तट पर संपन्न होगी। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि गारबेज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को सुखरा कचरा एकत्रित करना होगा, जो प्रतिभागी ज्यादा से ज्यादा सुखा कचरा एकत्रित करेगा, उसे विजेता घोषित किया जाएगा। गारबेज विजेता को पुरस्कार स्वरूप एंड्राईड मोबाईल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। वहीं अन्य पुरस्कार जैसे स्वच्छता ट्रॉफी व प्रमाण पत्र आदि प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन स्वच्छता कंट्रोल रूम दाता हुनमान मंदिर नूतन नगर, राधा वल्लभ मार्केट फव्वारा चौक एवं गणेश मंदिर कुंदा नदी तट पर करवा सकते है। साथ ही वाट्सअप नंबर 9713434101 एवं 9399941295 पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

शासकीय परिसरों से अतिक्रमण का सफाया शुरू

खरगोन। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के निर्देशन में बुधवार को जिले में राजस्व विभाग द्वारा कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं जनजातीय कार्य विभाग को को ऐसी संस्थाओ की सूची बनाने के निर्देश थे, जहां अतिक्रमण किया गया हो। इसी के मद्देनजर जिला अधिकारियों ने राजस्व विभाग को सूची सौंप दी है। सूची मिलने के बाद राजस्व विभाग ने बुधवार को स्थानीय भीकनगांव में स्कूल परिसर, बड़वाह तहसील के ग्राम बेकल्या में स्कूल परिसर, महेश्वर रोड़ पर एमपीईबी की जमीन से ढ़ाबा, नवलपुरा बिस्टान स्कूल परिसर एवं गोगावां की आवली स्कूल परिसर सहित ऐसे अन्य स्थलों पर कार्यवाही को अंजाम दिया है।

रोजगार मेला 8 जनवरी को, लिंक पर हुए 8321 आवेदन

खरगोन। 8 जनवरी को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार मेला आयोजित होगा। इस रोजगार मेले में 40 से अधिक कंपनियां सहभागिता करेंगी, जो 8 हजार 188 पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी। रोजगार मेले के लिए रोजगार कार्यालय द्वारा लिंक https://forms.gle/iwTL98AQ8h1GTN3C7 जारी की गई है। इस लिंक पर इच्छुक आवेदक 8 जनवरी तक अपनी संपूर्ण जानकारी के साथ पंजीयन कर सकता है। जिला रोजगार कार्यालय के राजपालसिंह ने बताया कि लिंक पर 6 जनवरी तक की स्थिति में जिले में कुल 8321 आवेदक पंजीयन कर चुके है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले वाले दिन भी इच्छुक आवेदक लिंक पर पंजीयन कर सकता है, ताकि उनका ऑनलाईन डाटा सबमिट हो सके। इस रोजगार मेले में न सिर्फ 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को, बल्कि इंजीनियरिंग व साईंस से जुड़े बेरोजगार युवाओं को भी अवसर मिलेंगे।

Comments