श्रीराम कथा का आयोजन

खरगोन। भव्य संगीतमय श्री राम कथा आयोजन निमित्त संत श्री जितेन्द्रानंद जी सरस्वती श्री श्री 1008 पीठाधीश्वर बिरसामुंडा आश्रम मुंबई के श्री मुख से आयोजित होना तय हुआ है।

खरगोन शिव मिलन धर्म जागरण समिति हिंदू जागरण मंच एवं सकल हिंदू समाज के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने आचार्य श्री से भेठकर उन्हें खरगोन में श्री रामकथा हेतु आमंत्रित किया आचार्य श्री ने खरगोन में श्री राम कथा हेतु अपनी सहमति प्रदान करते हुए दिनांक 9,10,11 जनवरी को कथा आयोजन में अपनी सहमति प्रदान की है।

उक्त दिनांक को को दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक भव्य संगीतमय श्रीराम कथा शिव शक्ति मैरिज गार्डन बिष्ठान रोड खरगोन पर होना तय हुआ है कथा में परम पूज्य दीदी मां सुश्री निरजा शरणार्थी जी महाराज का सानिध्य भी प्राप्त होगा आयोजन समिति में कार्यक्रम संयोजक रवि जायसवाल समिति संयोजक बालू पाल सहसंयोजक नरेंद्र चौहान बजरंगपुर राकेश आलीवाल खरगोन नीरज जोशी खरगोन जय नारायण गुप्ता धुलकोट समिति उपाध्यक्ष आशीष गुजराती निर्मल चोरे जिग्नेश पटेल अमित मौर्य अजय पाल मातृशक्ति प्रभारी श्रीमती शालिनी रतोरिया छाया जोशी श्रीमती भावना राठौर श्रीमती सुनीता जायसवाल श्रीमती नीला सांवले श्रीमती गायत्री गोस्वामी मीडिया प्रभारी विनोद गोले यशवंत कर्मा गोकुल वर्मा प्रचार प्रमुख अभिलाष अत्रे रोहित भावसार राज पाटिल राहुल गुप्ता धुलकोट जितेंद्र पाल जय गिरी गोस्वामी कथा में भोजन व्यवस्था हेतु डॉक्टर दिनेश रघुवंशी मनीष शर्मा कमलेश मुकाती कमलेश पाटील अक्षय कुमरावत अर्पित गुप्ता आयोजन हेतु मार्गदर्शक मंडल में राजेंद्र सोनी डालूराम जी पाटीदार प्रवीण रतोरिया विष्णु दत्त तिवारी शैलेश महाजन रामकृष्ण गुप्ता कथा के संरक्षक के रूप में खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़ पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार रंजीत सिंग डंडीर आदि सभी प्रमुख लोगों को महत्वपूर्ण दायित्व दिए गए हैं।

Comments