जिले में मनाया अन्न उत्सव, कलेक्टर ने देखी व्यवस्थाएं

खरगोन। मप्र शासन के निर्देशानुसार माह की प्रत्येक 7 तारीख को शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव मनाने के निर्देश है। इसी के अंतर्गत गुरूवार को जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव मनाए गए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने अन्न उत्सव को लेकर जिले के कई अधिकारियों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर उपस्थित होकर निगरानी रखने के आदेश जारी है। इसी के अंतर्गत कई अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में अन्न उत्सव में सहभागिता की। स्थानीय शहर में अन्न उत्सव की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह स्वयं शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर पहुंची। इस दौरान वे एमजी रोड़ स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जाकर अपनी उपस्थिति में खसखसवाड़ी की आमना को योजनांतर्गत खाद्य सामग्री प्रदान की। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से खाद्य सामग्री और पात्रता पर्ची के संबंध में भी जानकारी ली। यहां उन्होंने दुकान पर रजिस्टर की जानकारी लेते हुए स्टॉक पंजी भी देखी। इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने भारतीय महिला बहुउद्देशीय सहकारी संस्था सांगवी में आयोजित हुए अन्न उत्सव की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई, सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी बीएस जमरे और सांगवी संस्था के जिला सतर्कता समिति के लक्ष्मण इंगले भी उपस्थित रहे। 

आज आयोजित होगा रोजगार मेला

खरगोन। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में आज शुक्रवार को वर्ष का पहला रोजगार मेला आयोजित होगा। इस मेले में आने वाली 40 से अधिक कंपनियां 8 हजार 188 पदों की पूर्ति करेगी। इस रोजगार मेले न सिर्फ स्थानीय कंपनियां, बल्कि जिले के बाहर व मप्र के बाहर की नामचीन कंपनियां आकर उनकी कंपनी में आवश्यकतानुरूप युवाओं को रोजगार देने के लिए उपस्थित होंगी। इस मेेले में तकनीकी स्तर के रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे। रोजगार मेले के आयोजन को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने गुरूवार को मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मेले में आने वाले युवा एक ही टेबल पर एकत्रित न हो। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में वालेंटियर बनाए जाएं, जो मेले के बारे में आवश्यक जानकारियां देते रहे। इसके अलावा अनाउंसमेंट सिस्टम भी दुरूस्त रखे, जिससे समय-समय पर कंपनियों को अलॉट किए गए रूम नंबर ओर अन्य जानकारियां उपलब्ध होती रहें। प्रभारी रोजगार अधिकारी राजपालसिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले को पेपरलेस करने की दिशा में नवाचार प्रयास किए गए है। आने वाले कंपनियों को 13 अलग-अलग कमरों में बैठाया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा, व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पेपरलेस करने के है प्रयास

प्रभारी रोजगार अधिकारी सिंह ने बताया कि लिंक के माध्यम से गुरूवार तक 8 हजार 888 युवाओं का पंजीयन किया गया है। पंजीकृत सभी इन युवाओं को एक युनिक आईडी प्रदान की गई है। इस युनिक आईडी के माध्यम से मेला आयोजन स्थल पर उन्हें टेबल नंबर पता चलेगा कि किस कंपनी के पास उन्हें जाना है। मेला स्थल पर 10 टेबल निर्धारित किए गए है। जहां पर अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे और युवा से प्राथमिक जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके पश्चात कंपनी द्वारा गुगल सीट पर संबंधित युनिक आईडी में अपनी ओर से इंट्री दर्ज कर देंगे। इसके अलावा पृथक से प्रत्येक टेबल पर एक कर्मचारी नियुक्त होगा, जो तमाम जानकारी जुटाकर डेटा बेस भी तैयार करेगा।

सांसद आज 20 से अधिक नल जल योजनाओं का करेंगे भूमिपूजन

खरगोन। क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल आज शुक्रवार को भगवानपुरा व गोगावां जनपद की 25 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम मोहना से प्रातः 10.45 बजे प्रारंभ होगा, जो शाम 5 बजे तक अंत में बड़गांव में संपन्न होगा। इन नल जल योजनाओं में धुलकोट, सुखपुरी, भग्यापुर, नागरखेड़ी, बाड़ीखुर्द, कदवाली, थरड़पुरा, गोपालपुरा, बनहूर, मांडवखेड़ा, जसवंतपुरा, महारेल, गारी, भातूड़, ताराबावड़ी, खेरकुंदी, दाउदखेड़ी, गुलझरा व रसगांगली शामिल है। भगवानपुरा के इन गांवों में 1225.9 लाख रूपए की लागत की 20 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन होगा। इसी तरह गोगावां जनपद में 360.6 लाख रूपए की लागत से बड़गांव, मेहरजा, रूपखेड़ा, तड़वी, चारवाड़ी व तालाब की रेटरो फिटिंग योजना का भी भूमिपूजन करेंगे। सांसद श्री पटेल द्वारा शुक्रवार को भूमिपूजन की जाने वाली योजनाओं में सबसे बड़ी धुलकोट की है, जिसकी लागत 528.72 लाख रूपए है। वे यहां उनके निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रातः 11.30 बजे भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा गोगावां विकासखंड में बड़गांव की रेटरो फिटिंग योजना की लागत 244.71 लाख रूपए की लागत वाली है, जिसका भूमिपूजन शाम 5 बजे होगा।

क्रमोन्नति जारी करने के लिए आदेश ने लिखा पत्र

खरगोन। क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने 12 वर्ष की सेवावधि पूर्ण करने वाले प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की क्रमोन्नति देने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र लिखा। पत्र में अवगत कराया कि 88 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों व 20 माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सेवावधि पूर्व हो गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग से संबंधित शिखकों की क्रमोन्नति के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए 9 जनवरी से होंगे आवेदन प्रारंभ

खरगोन। मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए ऑनलाईन 9 जनवरी से प्रारंभ होंगे, जो 23 जनवरी तक किए जा सकेंगे। आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 28 जनवरी रहेगी। तत्पश्चात परीक्षा 15 व 16 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होगी। ऑनलाईन परीक्षा के केंद्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, दमोह, उज्जैन, सागर व सतना में बनाए गए है। परीक्षा के लिए आवेदन केवल लकड़ियां ही कर सकती है।

आज हितग्राहियों को वितरित करेंगे चैक

खरगोन। आज शुक्रवार को मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला खरगोन अंतर्गत स्व सहायता समुहों का ऋण वितरण कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से सभी विकासखंडों में जनपद स्तर व जिला स्तर पर एनआईसी कक्ष में आयोजित होगा। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनके द्वारा हितग्राहियों को चैक वितरित किया जाएगा। इस दौरान भोपाल में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम को भी लाईव देखा व सुना जाएगा।

जिला जल और स्वच्छता मिशन की बैठक 15 जनवरी को

खरगोन। जिला जल और स्वच्छता मिशन की बैठक 15 जनवरी को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह बैठक स्वामी विवेकानंद सभागह में प्रातः 11 बजे से संपन्न होगी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले की शालाओं, आंगनवाड़ियों, प्राथमिक शालाओं सहित अन्य शासकीय संस्थाओं में नल कनेक्शनों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए योजनाओं का अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा।


Comments