अयोध्या करती है आवाहन जग से मंदिर निर्माण

बरूड(विशाल/राहुल)। नगर में राम भक्तों द्वारा निकाली गई भगवा यात्रा जिसमें राम भगवान के मधुर भजन एव राम लला हम जाएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे यह जयकारा के साथ राम मंदिर नयापुरा से यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें बरूड के अनेक मार्ग में यात्रा निकाली गई अतः सभी राम भक्तों द्वारा  जयकारों के साथ आगे बढ़ी अतः बाजार चौक बावली चौक में राम भक्तों का पुष्प गुलाब से स्वागत किया गया अतः राम भक्तों द्वारा  शोभायात्रा में शामिल हुए बावली चौक शिवाजी चौक कुशवाहा मोहल्ला बाजार चौक खेड़ा मोहल्ला श्री राम चौक होते हुए पुनः श्री राम मंदिर नयापुरा में समाप्त हुई जिसमें राम मंदिर में आरती के साथ प्रारंभ हुई थी शोभायात्रा अतः समाप्ति के दौरान भी आरती हुई जिसमें चंपालाल कुमरावत नंदकिशोर कुमरावत, रामचंद्र कुमरावत, चंद्रशेखर कुमरावत, पूर्वी त भावसार ,राहुल सोनी, जगदीश चंद्र कुमरावत,सत्यनारायण कुमरावत,आशीष,चेतन,उदित,रूपकुमार,महेश,यशवंत और ग्राम के प्रबुद्ध वर्ग एवं सैकड़ों युवा उपस्थित रहा। बरूड के थाना प्रभारी शामिल हुए  अतः यह शोभायात्रा शामिल हुए सभी राम भक्तों जयकारों से पूरा बरूड गूंज उठा।

बरूड से विशाल गुप्ता और राहुल मालवीय कि रिपोट

Comments