मुख्य समारोह में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूलों में छात्रों के बगैर होगा झंडावंदन
खरगोन। इस वर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर पूर्व की भांति सभी स्कूलों व कार्यालयों में झंडावंदन होगा, लेकिन इस बार स्कूली विद्यार्थी शामिल नहीं हो सकेंगे। कोविड-19 को देखते हुए राज्य सरकार ने 26 जनवरी की तैयारियों के लिए निर्देश जारी कर दिए है। इसी की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मुख्य समारोह में स्कूली विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए जाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर एमएल कनेल व बीएस सोलंकी, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार व डॉ. नीरज चौरसिया, एसडीओपी रोहितसिंह अलावा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अनुशासनात्मक हुई कार्यवाही सेवकों का नहीं होगा सम्मान
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने निर्देश दिए कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान किया जाता है। अब ऐसे शासकीय सेवकों का सम्मान 26 जनवरी के अवसर पर नहीं किया जाएगा, जिन पर पूर्व में किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्यवाही और दंडात्मक कार्यवाही की गई है। सभी विभागों को निर्देश दिए कि विभाग प्रमुख ऐसे सेवकों का प्रस्ताव नहीं भेजे और जिन सेवकों का सम्मान किया जाएगा, उनके लिए स्पष्ट कारण और उपलब्धि का जरूर उल्लेख करें। ऐसी सूची 20 जनवरी तक अपर कलेक्टर श्री कनेल को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं।
स्वतंत्रता व लोकतंत्र सेनानियों को घर जाकर करेंगे सम्मानित
इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग ने कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में देखते हुए समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि है कि जिले की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित करेंगे। वहीं इस बार परेड में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड व शौर्य दल शामिल नहीं होंगे। झांकियां निकाली जाएगी और गुब्बारे उड़ाएं जाएंगे। पूर्ववत मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया जाएगा। जिला पंचायत, जनपद व ग्राम पंचायत कार्यालयों में प्रशासनिक समिति प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। यदि प्रशासनिक समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होते है, तो कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण होगा। नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद कार्यालयों में महापौर या अध्यक्ष जहां पर कार्यरत है, उनके द्वारा झंडावंदन किया जाएगा। शेष नगरीय निकायों में आयुक्त या सीएमओ द्वारा झंडावंदन किया जाएगा।
प्रपोजल के सत्यापन में आ रही समस्या को देखते हुए निर्देश किए जारी
खरगोन। वर्तमान में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के कारण अशासकीय शालाओं की सत्र 2019-20 की फीस प्रतिपूर्ति के लिए अशासकीय स्कूलों द्वारा प्रपोजल तैयार करने में तथा नोडल अधिकारियों को प्रपोजल के सत्यापन में समस्या आ रही है। इस आपदा परिस्थितियों के कारण सत्र 2019-20 की फीस प्रतिपूर्ति के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने समस्त कलेक्टर को निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि सत्र 2019-20 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की संख्या एवं अशासकीय स्कूल द्वारा अन्य बच्चों से ली जाने वाली फीस अथवा शासन का इस वर्ष का प्रति छात्र व्यय राशि 5 हजार 116 रूपए इनमें से जो भी कम हो, के मान से पात्रतानुसार की जाने वाली फीस प्रतिपूर्ति की 20 प्रतिशत राशि संबंधित गौर अनुदान एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों को अग्रिम रूप से जारी की जाएं। इस प्रयोजन के लिए जिला शिक्षा केंद्र में पूर्व वर्ष से ही प्रायवेट स्कूल का बैंक डिटेल यथा ब्रांच का नाम, खाता नंबर एवं आईएफएसी कोड की जानकारी उपलब्ध है। जिले से 20 प्रतिशत राशि पात्रतानुसार इन प्रायवेट स्कूलों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएं।
जिला शिक्षा केंद्र को 96 करोड़ रूपए की राशि की प्रेषित
आयुक्त जाटव ने कहा कि सत्र 2019-20 की फीस प्रतिपूर्ति के प्रायोजन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र से जिला शिक्षा केंद्र को 96 करोड़ रूपए की राशि प्रेषित की जा चुकी है। सत्र 2019-20 की फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल अशासकीय स्कूल के माध्यम से आरटीई पोर्टल पर ऑनलाईन प्राप्त होने पर इस अग्रिम प्रदत्त राशि को समायोजित करते हुए शेष देय राशि का भुगतान संबंधित अशासकीय स्कूल को नियमानुसार किया जाएं। आयुक्त जाटव ने कलेक्टर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए 15 जनवरी तक समस्त संबंधित अशासकीय स्कूलों को सत्र 2019-20 की फीस प्रतिपूर्ति के लिए कुल आंकलित राशि की 20 प्रतिशत राशि अग्रिम के रूप में जारी करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
नवीन कलेक्टर भवन सुव्यवस्थित व विधिवत रूप से संचालन के लिए समिति गठित
खरगोन। नव निर्मित कलेक्टोरेट भवन, जो बनकर पूर्ण तैयार हो चुका है। इस भवन में कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य अधिकृत कार्यालयों को स्थानांतरित कर शीघ्र ही भवन संचालन कार्य चालू किया जाएगा। भवन में कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य अधिकृत समस्त कार्यालयों का संचालन सुव्यवस्थित एवं विधिवत रूप से हो इसके लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समिति का गठन किया हैं। इस समिति में स्वयं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह अध्यक्षत होंगी। वहीं अपर कलेक्टर सचिव एवं नजारत शाखा कलेक्टोरेट के प्रभारी अधिकारी कोषाध्यक्ष होंगे। जबकि जिला कोषालय अधिकारी, आपूर्ति अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, श्रम अधिकारी, खनिज अधिकारी तथा जिला एवं सांख्यिकी अधिकारी सहित 8 अन्य विभागों के अधिकारी सदस्य होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 1 फरवरी को कलेक्टर्स कांफ्रेंस में करेंगे समीक्षा
खरगोन। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आगामी 1 फरवरी को प्रातः 11 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षकों के साथ समीक्षा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान मिलावट से मुक्ति अभियान के क्रियान्वयन, वनाधिकार पट्टों के वितरण, धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन की समीक्षा एवं आगामी गेहूं उपार्जन अग्रिम तैयारियों के विषय में चर्चा करेंगे। इसके अलावा नवीन गौण खनिज नियमों के क्रियान्वयन एवं खनिज पट्टों की स्वीकृति के संबंध में, जल जीवन मिशन एवं अटल भूजल योजना, कानून व्यवस्था माफिया के विरूद्ध कार्यवाही तथा महिलाओं, बेटियों एवं कमजोर वर्गो के विरूद्ध अपराधों के संबंध में चर्चा करेंगे।
नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की अंतिम तिथि हुई 20 जनवरी
खरगोन। समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थी की अर्हता का परीक्षण कर, स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के लिए संबंधित विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रमोट बाक्स पर क्लिक कर विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रावधिक प्रवेश के लिए प्रमोट करने के निर्देश जारी किए गए थे। अब नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की तिथि में एक बार पुनः वृद्धि की गई है। स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर प्रवेश नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गई है। इस आशय के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी किए है। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन प्रमोट पर विद्यार्थी 25 जनवरी तक ऑनलाईन शुल्क जमा करने की कार्यवाही पूर्ण करें।
पिछले 24 घंटे में 455 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 6 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 5278 मरीज है। इनमें 5065 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 100 की मृत्यू एवं 113 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 455 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 400 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 86 कंटेनमेंट एरिया है।
नगरीय प्रशासन विभाग की आज होने वाली वीसी हुई निरस्त
खरगोन। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे गुरूवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग आयोजित की जाती है। माह जनवरी के दूसरे गुरूवार आज मकर संक्रांति का त्यौहार होने तथा भोपाल सहित कुछ जिलों में स्थानीय अवकाश होने से यह वीसी निरस्त कर दी गई है। इस संबंध में विभाग की अपर आयुक्त मीनाक्षी सिंह ने समस्त परियोजना अधिकारी एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि आगामी आयोजित होने वाली वीसी की जानकारी पृथक से दी जाएगी।
कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारियों की हुई समीक्षा
खरगोन। बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय स्थित डीवीएस जिला वेक्सिन भंडार में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले कोविड-19 टीकाकरण अभियान की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान कोल्ड चेन प्रबंधन व वेक्सिन रखरखाव, वितरण एवं सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। वहीं बुधवार को आयोजित हुई वीसी में संभागायुक्त द्वारा निर्देश दिए कि कोविड-19 वेक्सिन टीकाकरण अभियान जिला कलेक्टर की निगरानी में संचालित करें। साथ ही विभाग द्वारा की जा रही समस्त गतिविधियों की निरंतर समीक्षा की जाएं। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र का आयोजन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार छोड़कर शेष दिवसों में किया जाएगा। कोविड-19 वेक्सिनेशन के लिए दलों का निर्धारण, सत्र स्थल का चयन, लाभार्थियों का पंजियन, कंट्रोल रूम की स्थापना, फोकल पाईंट आदि कार्य पूर्ण कर लिए गए है।
11 विषय विशेषज्ञों ने प्रश्न बैंक किया तैयार
खरगोन। जिले में शिक्षा गुणवत्ता बढाने के प्रयास के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन दिए गए। उसी कड़ी में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन प्रश्न बैंक के माध्यम से कक्षा 10वीं के समस्त विषयों को सम्मिलित करते हुए बनाई गई है। इस कार्य में शासकीय उमावि बलकवाडा प्राचार्य दिलीप करपे एवं सहायक संचालक एमएल जैन के मार्गदर्शन में 11 विषय विशेषज्ञों ने प्रश्न बैंक तैयार किया है। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया की इस प्रश्न बैंक में प्रत्येक विषय के 100-100 महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है, जो विद्यार्थी को परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे। यह प्रश्न बैंक प्रत्येक शाला को 2 सेट के रूप प्रदान किए जाएंगे। शाला के विषय शिक्षक प्रतिदिन 5-5 प्रश्नों को समझाकर उनके उत्तर लिखवाएंगे एवं बच्चों से याद कराएंगे। इस प्रकार कक्षा 10 के समस्त विद्यार्थियों के पास प्रत्येक विषय के 100 प्रश्न एवं उनके उत्तर का संकलन हो जाएगा। इस प्रकार कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर प्राप्त होगा।
महिलाओं की जागरूकता के लिए वितरित किए पंपलेट
खरगोन। जिले में 11 जनवरी से 26 जनवरी तक महिलाओं के सम्मान के प्रति महिला जन जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ है। अभियान के अंतर्गत बुधवार को थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले व यातायात प्रभारी मुकेश हायरी सहित टीम द्वारा शहर के बस स्टैंड पर महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पंपलेट वितरित किए। साथ ही महिलाओं के अधिकारों और बालिकाओं के साथ छेड़खानी करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को बताने आदि के बारे में महिलाओं से चर्चा भी की।
बुधवार को 295 वाहन व 98 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए
खरगोन। बुधवार को कपास के 295 वाहन एवं 98 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि बुधवार को कपास का अधिकतम भाव 6005, न्यूनतम भाव 4500 व औसत भाव 5350 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1916, न्यूनतम भाव 1700 व औसत भाव 1780 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम भाव 1126, न्यूनतम भाव 1060 व औसत भाव 1126 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1290, न्यूनतम भाव 1070 व औसत भाव 1170, तुअर का अधिकतम भाव 5411, न्यूनतम भाव 4700 व औसत भाव 5150 एवं सोयाबीन का अधिकतम भाव 4520, न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4420 रहा।
वाहन मालिक वाहनों का ई-खनिज पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन
खरगोन। रेत एवं अन्य खनिजों के वाहन मालिक अपने वाहन का ई-खनिज के पोर्टल https://ekhanij.mp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं। रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले वाहन की अभिवहन पास (टीपी) जारी नही हो सकेगी, जिसके अभाव में आपके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। खनिज अधिकारी सावन चौहान ने कहा कि दंडात्मक कार्यवाही से बचने तथा रजिस्ट्रेशन पश्चात टीपी लेकर परिवहन कर शासन के राजस्व में वृद्धि के लिए सहयोग प्रदान करें।
16 जनवरी तक आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
खरगोन। प्रदेश के सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त 8 हजार 363 सीटों पर आवेदन 16 जनवरी तक किए जा सकते हैं। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई में फिर से प्रवेश प्रक्रिया 6 जनवरी से प्रारंभ की गई है। प्रवेश के लिए मेरिट सूची 14 जनवरी को जारी की जाएगी। आवेदक 15 जनवरी को संबंधित आईटीआई में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसी दिन अभ्यार्थियों की मेरिट सूची दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी।
Comments
Post a Comment