श्रीराम जन्मभूमि तिर्थ क्षेत्र निधी समपर्ण कार्यालय का शुभारंभ
बैडीया(राजेंद्र नामदेव)। नगर मे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधी कार्यालय उपखण्ड बैडीया का शुभारंभ पिपलगोन रोड़ स्थित भवन पर समाज सेवी एव वरिष्ठ कार्यकृता जिवनलाल जी बिरला ने दिप परजलीत कर एव श्रीराम स्तुति एव ऊँ उच्चारण से विश्व हिन्दू परीषद जिला मंत्री जितेन्द्र राठौड़ व्दारा संचालन से शुभारम्भ से किया विभाग पर्चारक अरूण जैन एव जिला कार्यवाहक विवेक भटोरे ने कार्यकृताओ को संबोधित करते समर्पण निधी टोली के जरिए प्रत्येक हीन्दु परिवार के घर घर जा कर ईस महान कार्य मे जो भी श्रध्दा से दे उसे लेना है ईस अवसर पर जिला प्रचारक केशव जी चौहान जिला संघ चालक राजेन्द्र साद खण्ड निधी समपर्ण अभियान प्रमुख कमल नामदेव दिलीप पटेल राजेन्द्र नामदेव जितेन्द्रसिंह चौहान मनोज बिरला गम्भीर मालवीय हेमराज चौहान विजय बिरला सही विश्व हिन्दु परीषद बजरंग दल आर एस एस के कार्यकृता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment