महिलाओं के प्रति सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए कार्य करें-एसपी

महिला सम्मान अभियान की हुई शुरूआत

खरगोन। सोमवार 11 जनवरी से 26 जनवरी तक महिलाओं के सम्मान के प्रति महिला जन जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक और महिला बाल विकास अधिकारियों के साथ वीसी कर अभियान की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया। इस वीसी के पश्चात स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में महिला सम्मान अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में महिला बाल विकास विभाग के अलावा नगर पालिका, पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अमला उपस्थित रहा। कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ाने की दिशा में प्रत्येक विभाग इसमें अपना योगदान सुनिश्चित करेगा। क्योंकि यह कार्य किसी एक विभाग का नहीं, बल्कि सभी विभागों को मिलकर दायित्व निभाना होगा। इस पर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। फिलहाल नगर पालिका, राजस्व व पुलिस विभाग शहर सहित जिले के प्रत्येक नगरीय निकायों में ऐसे स्थान चिन्हित करें, जहां महिलाओं व बालिकाओं को आने-जाने में डर रहता है। सबसे पहले यह संबंधित विभाग महिलाओं के प्रति रोड़ सेफ्टी बनाने के लिए कार्य करेंगे।

मोबाईल डेटा से संबंधित आवश्यक कार्यवाही भी होगी सुनिश्चित

कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि शहरों में ऐसे स्थान चयन करेंगे, जहां से गुजरने में महिलाएं स्वतंत्र नहीं है। साथ ही उन कारणों पर कार्य किया जाएगा, जिस पर आवश्यकता है। वहीं पूर्व में ऐसी घटनाएं हुई है, वहां भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। महिलाओं के प्रति सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभाग भी प्राथमिकता से कार्य करेंगे। वहीं महिलाओं के सम्मान के प्रति समाज की सहभागिता केंद्रित गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा मोबाईल डेटा से संबंधित आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित होगी।

कार्यशाला के दौरान ली शपथ, किए हस्ताक्षर

कार्यशाला के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह व एसपी श्री चौहान सहित बैठक में उपस्थित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने शपथ भी ली। उन्होंने शपथ ली कि “हम शपथ लेते है कि हम अपने आसपास ऐसा वातावरण बनाएंगे, जिसमें नारी अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा उन्हें समान अवसर प्राप्त हो।“ इसके पश्चात महिला अपराधों की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह, पुलिस अधीक्षक श्री चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर भी किए। कार्यशाला में अपर कलेक्टर एमएल कनेल, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार, डॉ. नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी रोहितसिंह अलावा सहित समस्त अनुभागों के एसडीएम उपस्थित रहे।

वाट्सअप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता होगी आयोजित

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शर्मा ने कहा कि जागरूकता के लिए वाट्सअप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता बच्चों, किशोरी, बालिकाओं एवं महिलाओं का स्वास्थ्य, पोषण विकास, महिला एवं किशोरी सशक्तिकरण, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा और जेंडर समानता विषय पर आधारित होगी। 18 से 40 वर्ष की आयु समुह के लिए प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 26 जनवरी है। कुल 55 पुरस्कार दिए जाएगें, जिसमें 10 हजार रूपए का प्रथम पुरस्कार 5 लोगों को दिया जाएगा। इसी तरह 5 हजार के 10 द्वितीय तथा 1 हजार के कुल 50 तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। वाट्सअप पिक्चर मैसेज प्रतियोगिता की संदर्भ सामग्री विभागीय वेबसाईट https://mpwcdmis.gov.in, http://esanchayika.mp.gov.in व विभागीय यू-ट्यूब चैनल उचूबक पर उपलब्ध है। प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए और अपनी प्रविष्टि अपलोड करने के लिए www.amrutpaan.org पर लॉगइन कर सकते हैं।

आज ऑनलाईन होगा सूर्य नमस्कार

खरगोन। स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष की तरह “युवा दिवस“ के रूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए शालाओं में सामुहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। विद्यार्थी, शिक्षक, जन सामान्य तथा गणमान्य नागरिक अपने-अपने घरों में ऑनलाईन रेडियों प्रसारण के माध्यम से सूर्य नमस्कार करेंगे। ऑनलाईन सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से 9.45 बजे के मध्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का संबोधन रेडियों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किसी भी संस्था अथवा विद्यार्थी का भाग लेना पूर्णतः स्वैच्छिक होगा।

नगर विकास योजना में अमृत योजना भी शामिल

खरगोन। शहर की नगर विकास योजना को वर्ष 2031 को मप्र शासन द्वारा स्वीकृत कर लिया गया था। अब इस कार्ययोजना में प्रदेश के 34 जिलों में स्वीकृत अमृत योजना को शामिल करते हुए वर्ष 2035 के लिए भारत सरकार ने शामिल किया है। भारत सरकार द्वारा योजना की उप योजना के अंतर्गत देश के 500 चिन्हित शहरों की विकास योजना में सुदुर, संवेदन, तकनीक एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली का उपयोग करना सुनिश्चित किया गया है। 500 शहरों में से मप्र के 34 शहरों का चयन किया गया है, जिसमें खरगोन शहर भी शामिल है। नगर विकास योजना में भारत सरकार द्वारा शामिल किए गए अमृत योजना के मद्देनजर नगर एवं ग्राम निवेश की सहायक संचालक कविता नागर ने स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं के बारे में अवगत कराया। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल व एसडीएम सत्येंद्रसिंह को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।

विभाग वार्षिक कार्य योजना पर तैयार करेंगे पीपीटी

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

खरगोन। सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने समस्त विभागों को निर्देश दिए कि वार्षिक कार्य योजना पर पीपीटी तैयार कर 18 जनवरी को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। विभागों द्वारा बनाई जाने वाली कार्य योजना में लक्ष्य और प्रत्येक माह में आयोजित होने वाली बैठकों के अलावा नागरिकों को होने वाली सुविधा के संबंध में और विभाग द्वारा किए जाने वाले नवाचारों को भी प्रस्तुत करना होगा। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने रोजगार मेले के बाद विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित हुए युवाओं के प्रशिक्षण और उनकों प्रदान किए जाने वाले मानदेय के संबंध में निरंतर जानकारी लेते रहने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रत्येक माह आयोजित होने वाले रोजगार मेले के लिए भी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने सीएम राईज स्कूलों की गुणवत्ता व आधारभूत संरचना के संबंध में जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सीएम राईज स्कूलों में कई तरह के कार्य प्रारंभ होने वाले ऐसे कार्यों पर निगरानी भी रखें। अपर कलेक्टर एमएल कनेल व बीएस सोलंकी, समस्त अनुभागों के एसडीएम सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की हुई पुष्टि

खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 5256 मरीज है। इनमें 5037 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 100 की मृत्यू एवं 119 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 415 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 504 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 103 कंटेनमेंट एरिया है।

जल संरक्षण एवं संर्वधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 10 फरवरी तक करें नामांकन

खरगोन। भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय अंतर्गत जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा देश में निर्मित जल स्त्रोतों के प्रभावि प्रबंधन के लिए विभिन्न सहयोगी ईकाई इस क्षेत्र में कार्य कर रहे है। व्यक्तिगत समुह को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय जल पुरस्कार का आयोजन वर्ष 2018 से किया जा रहा है। वर्ष 2020-21 तृतीय वर्ष में जल संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 10 फरवरी तक वेबसाईट www.mowr.gov.in या www.cgwb.gov.in पर नामांकन कर सकते है।

विधायक ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

खरगोन। क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने सोमवार को ग्राम रायबिड़पुरा में विधायक निधि से प्रदत्त 5 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक भवन बन जाने से यहां के लोगों का समय पर उपचार हो सकेगा। यहां के लोगों को अब दूसरे स्थान पर उपचार के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

Comments