तलकपुरा टर्न 7 दिनों के भीतर होगी दुरूस्त, नहीं तो होगी एफआईआर-सांसद
जिला सड़क सुरक्षा समिति ने की समीक्षा
खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। शनिवार देर शाम तक चली इस बैठक में सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में परिवहन, यातायात, पुलिस, एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे, ब्रिज निगम विभागों के अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा कर ब्लेक स्पॉट जैसे कई स्थलों को दुरूस्त करने पर चर्चा की। क्षेत्रीय सांसद श्री पटेल ने नेशनल हाईवे व ब्रिज निगम के अधिकारियों से तलकपुरा स्थित नवनिर्मित ब्रिज के निर्माण और यातायात की सुगमता को देखते हुए जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि डिजाईन के अनुरूप ही पुल का निर्माण किया गया है। सांसद श्री पटेल ने कहा कि आए दिन इस सड़क पर हादसे होने लगे है। ब्रिज से पहले तलकपुरा की घाटी की कटाई कर समतल कर देने पर पुल से आने-जाने वाले वाहन सुगमता से दिखाई देंगे। इस घाटी को 7 दिनों के अंदर समतल करने के निर्देश दिए, अन्यथा एफआईआर तक की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा इस स्थान पर प्रमुखता से सांकेतिक चिन्ह, साईनिंग बोर्ड व रंबल स्ट्रीप बनाए जाएं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया, कसरावद एसडीएम संघप्रिय, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड़, एसडीओपी रोहित अलावा, यातायात प्रभारी मुकेश हायरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इंदौर-इच्छापुर हाईवे का टेंडर हुआ स्वीकृत, जल्द होगा काम
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पिछली बार आयोजित हुई समिति की बैठक में हुए निर्णय पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें इंदौर-इच्छापुर हाईवे को दुरूस्त करने को लेकर प्रश्न उठें। एमपीआरडीसी की सहायक प्रबंधक वर्षा अवस्थी ने जानकारी दी कि इंदौर से इच्छापुर मार्ग के रख-रखाव के लिए टेंडर हो गए है। जनवरी में कार्य किसी भी तरह प्रारंभ हो जाएगा। इससे पूर्व एमपीआरडीसी द्वारा पेंचवर्क भरने का कार्य किया गया, लेकिन सनावद व बासवां का काम बाकी रहा है। यह रोड़ नेशनल हाईवे को ओवर हैंड कर दी गई है। इसमें दुरूस्त करने का कार्य अब नेशनल हाईवे द्वारा किया जाएगा। इंदौर-इच्छापुर मार्ग के लिए 5.50 करोड़ के टेंडर लग गए है। बैठक में विधायक श्री रवि जोशी ने घोट्या के पास सकरे पुल के कारण हुए हादसें के कारण पुल चौड़ीकरण तथा आवश्यक संकेतक लगाने की बात कहीं।
स्थानीय ट्रक आपरेटर्स को दिलाएं सुविधाएं
सांसद श्री पटेल ने बस व ट्रक एसोसिएशन को बैठक में उपस्थित रहने के लिए विशेष फोनकर तत्काल बैठक में बुलाया। ट्रक एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि मेनगांव व जुलवानियां रोड़ पर स्थित टोल टेक्स पर लोकल यातायात को छूट दी जाती है, लेकिन भीकनगांव टोल टेक्स पर आवश्यक छूट नहीं दी जा रही है। क्योंकि कई बार खंडवा या देशगांव की तरफ ट्रक अनलोड करने में 2 से 4 घंटे देरी होने के कारण उन्हें बेवजह राशि चुकानी पड़ती है। ट्रक एसोसिएशन ने इसमें कुछ समय की छूट देने की मांग रखी। सांसद श्री पटेल ने एमपीआरडीसी की सहायक प्रबंधक सुश्री अवस्थी को निर्देश दिए कि टोल टेक्स के साथ समन्वय करें और स्थानीय ट्रक आपरेटर्स को सुविधाएं दिलाएं।
एक माह में बनाएं ट्रांसपोर्ट नगर
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में खरगोन शहर में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की बात भी उठी। इसके लिए पूर्व में अस्थाई ट्रांसपोर्ट नगर बनाने और वहां अस्थाई सुविधा कराने की बात पर सांसद ने निर्देश दिए कि एक माह में स्थाई स्थान तलाशे और वहां समुचित व्यवस्था आवश्यक रूप से कराई जाएं। साथ ही सांसद ने निर्देश दिए कि जितने भी रोड़ बन चुके है या बन रहे है, वहां पर यातायात नियमों के अनुसार सांकेतिक चिन्ह आवश्यक रूप से लगाए जाएं। इसके अलावा सड़क निर्माण करने वाली सभी एजेंसी व विभाग टर्न होने पर निश्चित तौर पर रंबल स्ट्रीप और झेबरा ट्रासिंग बनाने का पालन सुनिश्चित करें।
गांवों में नल और नलों में जल, देश की सबसे बड़ी योजना-सांसद श्री पटेल
एक दर्जन से अधिक योजनाओं की दिशा की बैठक में सांसद ने की समीक्षा
खरगोन। शनिवार को क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्री पटेल ने भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के प्रारंभ में सांसद श्री पटेल ने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी और जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी राजेंद्र पाटीदार को बुके भेंट कर जिले की उपलब्धि के लिए सराहना करते हुए बधाई दी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नए वर्ष में नई ऊर्जा और नई उमंग के साथ जिले के विकास में भूमिका निभाएं। साथ ही सभी अधिकारी अपना 100 प्रतिशत दे और अब परिणामकारी कार्य करें, जिससे आम नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध हो सके। राष्ट्रीय जल मिशन योजना की समीक्षा करते हुए सांसद श्री पटेल ने कहा कि गांवों में नल और नलों में जल देश की सबसे बड़ी और उत्कृष्ट योजना है, जिससे सभी ग्रामीणों को स्वच्छ जल प्राप्त होगा। बैठक में बड़वाह व सनावद के सीएमओ अनुपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने दोनों सीएमओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। सांसद श्री पटेल ने कलेक्टर को कहा कि सभी विभागों की समीक्षा के बाद जिन कार्यों में स्वीकृति आपकी ओर से होना है ऐसे कार्याे पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करें। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिकाओं की योजना, राष्ट्रीय जल मिशन जैसे 12 से अधिक योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के शुरुआत में मनरेगा के तहत विभिन्न कार्याे की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए।
झिरन्या-भगवानपुरा की जल देने वाली है पहाड़ियां
मनरेगा के तहत पूर्व व वर्तमान में प्रचलित कार्यों के बारे में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने विस्तार से जानकारी दी। सीईओ श्री बेनल ने बताया कि जिले में 1 लाख 77 हजार 776 सक्रिय जॉब कार्ड है, जिनमें से 342484 सक्रिय श्रमिक है। जिला पंचायत सीईओ श्री बेनल ने मनरेगा के अंतर्गत सड़क निर्माण, कुप निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, भवन निर्माण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण जैसे अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वृक्षारोपण के अंतर्गत गत वर्ष तथा वर्तमान मे प्रचलित कार्यों को लेकर सांसद श्री पटेल ने कहा कि भगवानपुरा व झिरन्या क्षेत्र की कई पहाड़ियों पर वृक्षारोपण कंटूर ट्रेंच जैसे कार्य किए जाएं, तो यह पहाड़ियां जल देने वाली पहाड़ियां साबित हो सकती है। संबंधित विभाग के अधिकारी इस कार्य पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
2024 तक हर परिवार के पास होगा स्वच्छ जल
दिशा की बैठक में सांसद श्री पटेल द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन की योजना की विस्तार से समीक्षा की। पीएचई के कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मावी ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2024 तक जिले के समस्त 1184 राजस्व ग्रामों में प्रत्येक परिवार को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा। वर्ष 2022 तक जिले के 616 गांवों में पेयजल योजना के माध्यम से 3 लाख 50 हजार 416 घरों में नल कनेक्शन करने का लक्ष्य है। इसके अंतर्गत 324 गांवों में रेट्रोफिटिंग व नवीन योजनाएं है। 231 गांवों में कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने के बाद 81 गांव में कार्य प्रारंभ कर दिए गए है। जबकि 145 गांव में निविदाएं आमंत्रित कर दी गई है। जल मिशन अंतर्गत जिले के शिक्षा, स्वास्थ्य व आश्रमों में भी प्राथमिकता के साथ जल उपलब्ध कराने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
सड़क निर्माण करने वाले विभागों की बनेगी समिति
दिशा की बैठक में सांसद श्री पटेल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रारंभ होने के बाद से अब तक कुल निर्मित सड़क व पुलियाओं की समीक्षा की। इस समीक्षा में सड़क बनने के बाद उनके रख-रखाव पर भी विस्तार से संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी ली गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक श्री जाटव ने बताया कि जिले में 1195 राजस्व ग्राम है। इनमें 624 पूर्व से बारामासी सड़क निर्मित है। शेष 571 संपर्क विहीन ग्रामों को इस योजना के अंतर्गत पक्की सड़कों से जोड़ा जा चुका हैं। श्री जाटव ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भाग-दो में जिले में कुल 9 मार्गों की कार्य स्वीकृति प्राप्त हुई थी, जिसमें 8 मार्ग पूर्ण व 1 मार्ग प्रगति पर पूर्ण है, जिसे इसी माह पूर्ण कर लिया जाएगा। सांसद श्री पटेल ने पीएमजीएसव्हाय के अंतर्गत पूर्व में बनी सड़कों के संधारण की विस्तार से जानकारी ली। कार्यपालन यंत्री श्री जाटव ने बताया कि जिले में खरगोन व महेश्वर संभाग में 5 वर्ष के मेंटेनेंस वाली 286 व 10 वर्षों तक मेंटेनेंस 87 सड़कों सहित जिले में कुल 478 सड़के मेंटेनेंस के अंतर्गत आती है। सांसद श्री पटेल ने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के विभागों से जुड़े तकनीकी अधिकारियों को लेकर एक समिति बनाई जाए, जो गुणवत्ता की दृष्टि से इन रख-रखाव संधारण पर कार्य करेंगे।
बैठक में इन बिंदुओं पर भी हुई विस्तृत चर्चा
दिशा की बैठक में सांसद श्री पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले की समस्त नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा जिले में बने 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में स्थानीय स्व सहायता समुह को रख -रखाव के लिए सौंपने के निर्देश भी दिए। वहीं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा भी की। बैठक में भगवानपुरा विधायक श्री केदार डावर, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल सहित जिले के समस्त अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
आदिम जाति कल्याण विभाग की शालाओं के संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
खरगोन। आदिम जाति कल्याण विभाग की शालाओं को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सत्र प्रारंभ करने एवं शालाओं के संचालन के संबंध में विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। दिशा निर्देश भारत सरकार के गृह मंत्रालय की 30 सितंबर को जारी गाईडलाईन के आधार पर कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जारी किए है। बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित होंगे। विद्यालयों में विद्यार्थियों को इस प्रकार से आमंत्रित किया जाएगा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या एक साथ अधिक न हो। विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। यह माता-पिता अथवा अभिभावकों की सहमति पर निर्भर करेगा। विद्यार्थी के लिए दी गई सहमति पूरे सत्र के लिए मान्य होगी। कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए विद्यार्थियों की दर्ज संख्या एवं उपलब्ध अध्यापन कक्ष के आधार पर प्राचार्य द्वारा स्थानीय स्तर पर कक्षाओं के संचालन के संबंध में निर्णय लिया जा सकेगा।
शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टॉफ को शत-प्रतिशत उपस्थित रहने के निर्देश
समय-समय पर जारी विभागीय आदेशानुसार ऑनलाईन अथवा दूरस्थ शिक्षण अध्यापन की पद्धति के रूप में बना रहेगा, जो विद्यार्थी विद्यालय की अपेक्षा ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी। विभाग द्वारा विभागीय विद्यालयों में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टॉफ को शत-प्रतिशत उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए है। आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों के छात्रावासों को खोले जाने की अनुमति नहीं होगी। आवासीय विद्यालयों को डे-स्कूल के रूप में खोला जा सकेगा। यदि विद्यालय द्वारा परिवहन सुविधा का प्रबंध किया जा रहा है, तो वाहनों में समुचित भौतिक दूरी सुनिश्चित की जाएगी और सेनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
अब ग्रामों की उचित मूल्य दुकानों पर होगा अन्न उत्सव
खरगोन। अब प्रत्येक माह को ग्रामों की उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। खाद्य विभाग की आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर कर्मचारी के रूप में सचिव, रोजगार सहायक, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वार्ड प्रभारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। अन्न उत्सव ग्रामों की ऐसे उचित मूल्य दुकों, जहां साप्ताहिक हाट बाजार भी लगता है, वहां प्रत्येक माह की 4 तारीख के बाद लगने वाले प्रथम हाट बाजार के दिन अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। वहीं शेष उचित मूल्य की दुकानें, जहां हाट बाजार नहीं लगता है, वहां माह की 7 तारीख को अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा एक सेल्समेन द्वारा एक से अधिक दुकानों के संचालन के कारण जिन दुकानों में हाट बाजार की तिथि अथवा माह की 7 तारीख को अन्न उत्सव का आयोजन नहीं हो सकेगा, उन दुकानों पर अन्न उत्सव माह की 9 तारीख को आयोजित किया जाएगा। सहायक आपूर्ति अधिकारी भारतसिंह जमरे ने कहा कि अन्न उत्सव के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी प्रातः 9 बजे उचित मूल्य दुकानों पर उपस्थित होकर पीओएस मशीन पर बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर अपनी उपस्थिति दर्ज करें एवं शाम 4 बजे दुकान छोड़ने समय प्रमाणीकरण किया जाएगा।
अन्न उत्सव में निर्धारित कार्य
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्न उत्सव सभी पात्र हितग्राहियों को समस्त राशन सामग्री विक्रय की जाएगी। यह विक्रय कलेक्टर द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी तथा निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसके प्रमाण स्वरूप नोडल अधिकारी तथा निगरानी समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों द्वारा स्टॉक पंजी कर हस्ताक्षर किए जाएंगे। कलेक्टर का यह दायित्व होगा कि अन्न उत्सव आयोजन के पूर्व उचित मूल्य दुकान में पूरी राशन सामग्री का भंडारण हो जाए। अन्न उत्सव के दिन उचित मूल्य दुकान आवश्यक रूप से खोले। यदि अन्न उत्सव के दिन कोई दुकान बंद मिले या फिर दुकान में कोई अनियमितता मिले, तो तत्काल नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही करें।
शनिवार को 54 वाहन व 19 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए
खरगोन। शनिवार को कपास के 54 वाहन एवं 19 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को कपास का अधिकतम भाव 5400, न्यूनतम भाव 4200 व औसत भाव 4900 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1757, न्यूनतम भाव 1600 व औसत भाव 1660 रहा। वहीं चना का अधिकतम भाव 4356, न्यूनतम भाव 3462 व औसत भाव 3651 रहा। जबकि ज्वार का अधिकतम भाव 1200, न्यूनतम भाव 1125 व औसत भाव 1141, मक्का का अधिकतम भाव 1282, न्यूनतम भाव 1100 व औसत भाव 1240, तुअर का अधिकतम भाव 5516, न्यूनतम भाव 4700 व औसत भाव 5260 एवं सोयाबीन का अधिकतम भाव 4479, न्यूनतम भाव 4211 व औसत भाव 4440 रहा।
जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 5100 के पार
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 24 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 21 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 5120 मरीज है। इनमें 4846 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 93 की मृत्यू एवं 181 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 265 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 410 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 96 कंटेनमेंट एरिया है।
प्रशासनिक तथा पुलिस सेवा में जाने का अवसर
खरगोन। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से राज्य सेवा के कुल 235 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 अप्रैल को होगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी दोपहर 12 बजे से 11 फरवरी रात्रि 12 बजे तक होंगे। इन पदों में डिप्टी कलेक्टर के 27 और डीएसपी के 13 पद सम्मिलित हैं। कुल विज्ञापित पदों के 15 गुना अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होते हैं। इस तरह 235 के 15 गुने अर्थात लगभग 3525 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होकर मुख्य परीक्षा में पहुंचेंगे। तीसरे चरण के रूप में साक्षात्कार होगा।
Comments
Post a Comment