अब आईआईटी पढ़ाएगा कक्षा 6वीं से 8वीं के छात्रों को विज्ञान और गणित
खरगोन। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत अब आईआईटी कक्षा 6वीं से 8वीं के गणित एवं विज्ञान विषय की शैक्षणिक गतिविधियों को ऑनलाईन प्रसारित करेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर द्वारा यह कार्यक्रम यू-ट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा। हर बुधवार सायं 4 से 5 बजे तक सभी विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यक्रम को ऑनलाईन देख सकेंगे। इस कार्यक्रम की शुरूआत राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। यह कार्यक्रम कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विज्ञान एवं गणित विषय पर आधारित होगा। इस कार्यक्रम की सतत मॉनीटरिंग राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा की जाएगी। इसे यू-ट्यूब लिंक www.youtube.com/channel/UCoKz2WKfhmKncSbzruOe0A/about पर प्रसारित किया जाएगा।
दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से प्रदेश में प्रारंभ होगा
खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से मध्य प्रदेश में प्रारंभ होगा। हमारी तैयारी चाक-चौबंद है। सारे परीक्षणों के बाद तैयार वैक्सीन कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन को हरी झंडी दी गई है, जो सर्वश्रेष्ठ, पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करने में सक्षम हैं। कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश ग्रामीण ऋण मुक्ति विधेयक-2020 ऐसे सूदखोर साहूकारों के चंगुल से जनता को मुक्त करेगा, जो बिना वैध लाइसेंस के मनमानी दरों पर ऋण देते और वसूलते हैं। इसके द्वारा 15 अगस्त 2020 तक लिए गए सभी अवैध ऋण शून्य हो जाएंगे। अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक के माध्यम से अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय भाई-बहनों को इस प्रकार के अवैध ऋणों से पहले ही मुक्त कराया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में संपन्न राज्य मंत्रि परिषद की बैठक में मध्य प्रदेश ग्रामीण ऋण मुक्ति विधेयक-2020 तथा केंद्र प्रवर्तित प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में मंत्री परिषद के सदस्य व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
14 जनवरी को वीसी के माध्यम से करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों, जन-प्रतिनिधियों आदि से चर्चा करेंगे। सभी के सहयोग से इस अभियान को सफलता से प्रदेश में संचालित किया जाएगा। कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में 4 लाख 16 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीयन किया गया है। इनमें सभी शासकीय स्वास्थ्य कर्मियों के साथ 85 हजार निजी स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। इनके लिए हमें पहले 5 लाख डोज प्राप्त हो रहे हैं। इनमें 4 लाख 80 हजार कोविशील्ड वैक्सीन के तथा 20 हजार कोवैक्सीन के होंगे।
25 जनवरी तक फ्रंटलाईन वर्कर्स का पंजीयन
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए फ्रंटलाइन वर्कर, जिनमें पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी, होमगार्ड, सफाई कर्मी आदि शामिल हैं, के पंजीयन का कार्य जारी है। पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। इन वर्कर की संख्या लगभग 06 लाख होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी 16 जनवरी को पूरे देश में वैक्सीनेशन का एक साथ शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश के 302 टीकाकरण केंद्रों से कार्यक्रम की वेबकास्टिंग होगी। मप्र के चार स्टोर्स भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में 13 जनवरी की सुबह केंद्र से वैक्सीन मिलने की संभावना है, जो वायु मार्ग से आएगी। इसके बाद 24 घंटे के अंदर प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी। मध्यप्रदेश के पास 4.2 करोड़ वैक्सीन खुराक स्टोर करने की क्षमता है, जो पर्याप्त है।
दक्षता परीक्षा में अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
खरगोन। हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत या उससे कम आने पर उस विद्यालय के विषय शिक्षकों के लिए 3 जनवरी को दक्षता आंकलन परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके अलावा 40 प्रतिशत या उससे कम प्राप्तांक वाले हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के केंचमेंट एरिया के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की दक्षता परीक्षा 4 जनवरी को आयोजित की गई थी। इन दक्षता परीक्षाओं में कई शिक्षक नदारद रहे थे। इस मामले को समाचार पत्रों ने भी प्रमुखता से उठाया था। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने उस खबर पर संज्ञान लेकर जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे को अनुपस्थित रहे शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी डोंगरे ने बताया कि अनुपस्थित रहे 17 शिक्षकों को 7 जनवरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। इसमें सेगांव ब्लॉक के 6 शिक्षक, भीकनगांव के 5, बड़वाह के 2 तथा कसरावद, झिरन्या, महेश्वर व भगवानपुरा के 1-1 शिक्षक शामिल है। कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए 17 शिक्षकों में से एक शिक्षक गिरवरसिंह चौहान ने समय सीमा में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। शेष 16 शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी डोंगरे द्वारा पुनः कार्यवाही करने के लिए चेतावनी पत्र जारी किया है।
एक शाला एक परिसर को लेकर कार्यशाला संपन्न
खरगोन। मंगलवार को एक शाला एक परिसर को लेकर कार्यशाला एवं शिक्षा गुणवत्ता को लेकर जिला स्तर व विकासखंड स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने कहा कि एक शाला एक परिसर अंतर्गत एक ही परिसर में विभिन्न स्तर की शालाएं पृथक-पृथक इकाई के रूप में संचालित है। इस दौरान समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक से जानकारी प्राप्त कर यह स्पष्ट किया है कि एक शाला एक परिसर अंतर्गत कोई भी शाला बंद नहीं हो रही है। 150 मीटर की परीधि में लगने वाली शालाओं का केवल प्रशासकीय एवं वित्तीय नियंत्रण एक ही सीनियर प्राचार्य के पास रहेगा। इसके अलावा शिक्षा गुणवत्ता अंतर्गत विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर की कोर ग्रुप के सभी सदस्यों को अपने-अपने विकासखंड शालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन शालाओं का अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम कमजोर रहा उन शालाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएं। सहायक आयुक्त डामोर ने कहा कि वर्ष 2020-21 में कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा परिणाम का लक्ष्य 100 प्रतिशत होना आवश्यक है। शालाओं में कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित कर विशेष ध्यान दिया जाएं। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं जिला व विकासखंड स्तर कोर ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।
मंगलवार को 555 वाहन व 118 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए
खरगोन। मंगलवार को कपास के 555 वाहन एवं 118 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मंगलवार को कपास का अधिकतम भाव 6030, न्यूनतम भाव 4550 व औसत भाव 5350 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1867, न्यूनतम भाव 1731 व औसत भाव 1770 रहा। वहीं चने का अधिकतम भाव 4000, न्यूनतम भाव 3775 व औसत भाव 3795 व ज्वार का अधिकतम भाव 1075, न्यूनतम भाव 1021 व औसत भाव 1055 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1256, न्यूनतम भाव 1050 व औसत भाव 1170, तुअर का अधिकतम भाव 5409, न्यूनतम भाव 4757 व औसत भाव 5160 एवं सोयाबीन का अधिकतम भाव 4450, न्यूनतम भाव 3845 व औसत भाव 4380 रहा।
Comments
Post a Comment