5 हजार रूपए के इनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में बालक-बालिकाओं के दस्तयाब के लिए “मुस्कान अभियान” चलाया जा रहा। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने जिले के गुम बालक-बालिकाओं की तलाश कर दस्तयाब करने के लिए समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए थे। इसी के अंतर्गत थाना गोगावां द्वारा 21 जनवरी 2017 को फरियादी की रिपोर्ट थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 25/17 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान गुमशुदा एवं संदेही की पतारसी के वर्ष 2017 से हर संभव के प्रयाय किए जा रहे थे। इसके लिए थाना प्रभारी गोगावां निरीक्षक महेश सुनैया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में सउनि शेख शकील, आरक्षक जगन भंवर, मआर सुगना राजपुत को गुमशुदाओ की दस्तयाबी के लिए लगाया गया था। थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम को तलाश पतारसी के लिए इंदौर भेजा गया। जहां से गुमशुदा को दस्तयाब कर कथन लेख कर अग्रीम कार्यवाही की गई।
Comments
Post a Comment