फरार आरोपियों पर 5 हजार का इनाम किया घोषित
खरगोन। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने फरार आरोपियों पर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 12 अगस्त 2020 को शैलेंद्रसिंह पिता भरत निवासी हीरानगर मेन रोड़ इंदौर ने कस्बा केज जिला बीड़ महाराष्ट्र से ट्रक में रूई की 128 गठान खुर्द बुर्द कर जला देने के संबंध में बड़वाह थाने में रिपार्ट दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने कहा कि रूई की 128 गठाने जिन्हें बिल्टी अनुसार कंपनी की शाखा मेहतवाड़ा न पहुंचाते रास्ते में बेकार रूई भरकर घटना स्थल ग्राम मनिहार के पास आग लगाकर जानबुझकर छलपूर्वक, धोखाधड़ी कर षड़यंत्र पूर्वक ट्रक में आग लगा दी। रिपोर्ट के आधार पर थाने में अपराध क्रमांक 445/2020 धारा 420, 406, 435, 201, 120बी, 411, 409 व 34 भादवि का पंजीबद्ध किर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान असलम पिता शमशेर, चालक सलीम पिता सिराज खान एवं क्लीनर इमरान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपी ट्रांसपोर्ट फिरदोश पिता रफीक निवासी गाजीपुरा खलघाट, फिरदोश पिता मुबारिक निवासी सगड़ीपुरा एवंष्शाहरूख उर्फ गबा पिता कय्युम निवासी मारू मोहल्ला अंजड़ जिला बड़वानी घटना दिनांक से फरार है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि फरार आरोपियों को बंदी बनवाने या उसकी सही सूचना देने वाले को घोषित 5 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment